Driving Licence Good News 2022 : वाहन चालकों के लिए बड़ी काम की खबर अब whatsapp से चुटकियों में होगा काम

क्या आपने सुना ….? Whatsapp के एक और नए Feature के बारे में अगर नहीं तो पढ़िए इस आर्टिकल को। नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके लिए बहुत हट कर खबर लाए हैं शायद आपको Driving License Good News 2022 के बारे में नहीं पता होगा जिसके चलते अब आपको ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड को लेकर घूमना नहीं पड़ेगा। बस आपके पास आपका मोबाईल फोन होना चाहिए और लाइसेन्स कार्ड का झंझट खत्म। वाहन चालकों के लिए ये खबर बड़ी काम की है साथ ही अगर वे whatsapp application के यूजर हैं तो उन्हें अब लाइसेंस कार्ड अपनी जेब में रखकर नहीं घूमना पड़ेगा बल्कि उनका काम अपने मोबाइल फोन से ही हो जायेगा, जिनके पास स्मार्टफोन है वे अब और स्मार्टली वर्क करेंगे। तो चलिए बिना कोई देर किए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल

Driving Licence Good News 2022

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की आप अपने वाहन से कहीं जा रहे हों या फिर कहीं से आ रहे हों और आप अपना ड्राइविंग लाइसेन्स घर भूल गए हों तो आपको कई परेशानी का सामना कर पढ़ सकता है और आपका अच्छा खासा चालान भी कट सकता है। यानि की एक छोटी सी गलती आपकी जेब पर बहुत भारी सकती है लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब भारत सरकार द्वारा Whatsapp Digilocker Service की सुविधा जारी कर दी है जिसके चलते अब whatsapp उसे करने वाले लोग अपने जरूरी डाक्युमेंट डाउनलोड कर पाएंगे। यानि की अब आप Whatsapp का इस्तेमाल ना केवल msg, call करने के लिए उपयोग करेंगे बल्कि आप इसकी मदद से अपने कई जरूरी दस्तावेज भी डाउनलोड कर पाएंगे।

Join

Driving Licence Good News 2022 Overview

Topic Driving Licence Good News 2022
Document type Driving licence 
Year 2022
Application Whatsapp
Driving Licence Apply Mention below 
Driving Licence Eligibility Mention below 
Required documents Age Proof, Address Proof, Identity Proof
Official Website parivahan.gov.in 
Driving Licence Good News 2022
Driving Licence Good News 2022

Whatsapp Digilocker Service का उपयोग कैसे करें

Whatsapp digilocker service का उपयोग करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करके इस नंबर की चैट ऑपेन करें।
  • चैट में ग्रीटिंग्स (hi/hello/namaste) लिखकर भेजें।
  • इसके बाद आपको Digilocker Service वाले ऑप्शन को चुनना होगा। 
  • अपने आधार कार्ड को चेक करें एवं वेरफाइ करें।
  • अब इसके बाद आप अपने जो भी documents डाउनलोड करना चाहें उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp Digilocker Service से आप इन डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं :

Whatsapp यूजर्स whatsapp digilocker service से आप कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, 10वी एवं 12 वी कक्षा की मार्कशीट, इन्श्योरेन्स, रेजिस्ट्रैशन सर्टिफिकेट आदि।

Driving Licence बनवाने हेतु दस्तावेज आवश्यक दस्तावेज

ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो की इस प्रकार है :

  • आवेदक का आवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ बिजली, पानी आदि का बिल)
  • एज प्रूफ (बर्थ सर्टिफिकेट/हाई स्कूल मार्कशीट)
  • पहचान पत्र (वॉटर आइडी कार्ड/पेन कार्ड)
  • वे आवेदक जो 16 वर्ष के हैं, वे अपने माता पिता की अनुमति से बिना गेयर वाली मोटरसाइकिल का ड्राइविंग लाईसेंस बनवा सकते हैं।
  • वहीं जो आवेदक भारी एवं ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उनकी उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है (किसी किसी राज्य में यह आयु सीमा 20 वर्ष की है)

FAQ related to Driving Licence Good News 2022

Q1. Driving Licence eligibility

  • वे भारतीय नागरिक जो 18 वर्ष के हैं या उससे अधिक उम्र के हैं, वे अपना ड्राइविंग लाईसेंस बनवा सकते हैं।
  • आवेदक जिसकी उम्र 16 वर्ष हो वे अपने माता पिता की रजामंदी से बिना गेयर वाली दो पहियाँ वहाँ का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।
  • भारी वाहन एवं ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है वहीं किसी किसी राज्य में आयु सीमा 20 वर्ष है। 
  • एज प्रूफ (बर्थ सर्टिफिकेट/ स्कूल की मार्कशीट जिस पर आवेदक की आयु दर्ज हो)
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड)
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक को ट्राफिक नियमों और शर्तों के बारे में पता होना चाहिए

Q2. Whatsapp Digilocker Service से कौन से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं ?

Ans. Whatsapp Digilocker Service की मदद से आप पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 10वी और 12वी की मार्कशीट, इन्श्योरेन्स, रेजिस्ट्रैशन सर्टिफिकेट आदि जैसे दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q3. क्या करें अगर ड्राइविंग लाइसेंस घूम जाए तो ?

Ans. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं खो गया है तो सबसे आप इसकी शिकायत दर्ज करवाईये इसके केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की अधिकारी वेबसाईट पर डुप्लिकेट लाइसेंस के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

Q4. ड्राइविंग लाइसेंस सर्च बाय नेम 

  • सबसे पहले vehicle registration certificate की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं।
  • इसके बाद होमेपेज पर आपको Driving Licence Related Services के ऑप्शन के चूस करें।
  • इसके बाद आप जिस राज्य में रहते हैं उसे चुने।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, आपको वहाँ Licence Menu का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपको Find Application Number को चुनना है, पझीर आपको अपना स्टेट, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, RTO ऑफिस जैसी जानकारी डालें।
  • अपनी डेट ऑफ बर्थ और captcha कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डालकर देख सकते हैं।  
APS Home PageClick Here
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*