Driving Licence Eligibility: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले जानिए पात्रता

Driving Licence Eligibility
Driving Licence Eligibility

दोस्तों अगर आप भी 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं और बनवाना चाहते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम के होने वाली है l क्योंकि इस पोस्ट में आपको Driving licence eligibility से संबंधित सभी जानकारी मिलने वाली है l तो दोस्तों अगर आप भी गाड़ी – टू व्हीलर, फोर व्हीलर अथवा बड़े-बड़े ट्रक चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है l तो दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम में क्या क्या बदलाव किए हैं, यह जानने के लिए Driving licence eligibility को आखिर तक जरूर करें l

Driving Licence Eligibility

दोस्तों आपने सुना होगा कि वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, जिसे ड्राइविंग लाइसेंस कहते हैं l ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हमें परिवहन कार्यालय में जाना होता है l जिस में बड़ा बदलाव किया गया है कि अब आधार कार्ड में दिए गए पते के अनुसार हमें संबंधित परिवहन कार्यालय में जाना होगा l  जहां हमें जरूरी दस्तावेज ले जा कर देना होता है, साथ ही जिस व्हीकल का हम ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उसे वहां पर चला कर भी दिखाना पड़ता है l लेकिन अब Driving licence eligibility में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है l जी हां दोस्तों आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत भी नहीं होगी और ना ही आपको टेस्ट देने की जरूरत होगी l

Join

Driving licence eligibility overview

Title Driving licence eligibility
Organization MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS
Update Driving license apply process
Required documents please read article carefully
Type of licence Driving license
Official website parivahan.gov.in

 

Driving Licence Eligibility
Driving Licence Eligibility

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने Driving licence rules 2022 में बताया कि अब से नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ जाने और वहां जाकर टेस्ट देने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है l ऐसे में जिन- जिन लोगों के नाम आरटीओ ऑफिस में वेटिंग लिस्ट में पड़े हैं, अब उन्हें काफी आसानी होगी और वह जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा पाएंगे l और जिन जिन लोगों की अभी-अभी आयु 18 वर्ष हुई है वह भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और Driving licence rules 2022 के तहत बिना आरटीओ ऑफिस जाए, ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं l

क्या होता है driving license

दोस्तों हमारे देश में किसी भी वाहन को चाहे वह दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, या 6 पहिया वाहन हो,  इन सभी को चलाने के लिए एक license की जरूरत होती है जिसके बिना कोई भी नागरिक या कोई भी ड्राइवर व्हीकल ड्राइव नहीं कर सकता l इन ड्राइवर के पास चार पहिया, दो पहिया, वाहन को चलाने के लिए जो license की जरूरत पड़ती है उसे driving license कहते हैं l driving license दो प्रकार के होते हैं –

  1. learning license
  2. permanent driving license

ड्राइविंग लाइसेंस हेतु लगने वाले दस्तावेज

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आरटीओ जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है तभी आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे l नीचे आपको हमने बताया है कुछ आवश्यक दस्तावेज जो आपके पास होना अनिवार्य है l

  1. आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य)
  2. वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड/ अन्य
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. कक्षा आठवीं या 10वीं मार्कशीट
  6. ड्राइविंग स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
  7. विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

RTO driving license eligibility

दोस्तों , अगर आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस में कतार में लगे हैं, तो हम आपको स्पष्ट कर दें कि अब आपको अब उसी आरटीओ ऑफिस में जाना होगा, जो आपकी आधार कार्ड के दिए गए पते से संबंधित होगा l दोस्तों देखा जाता था कि नागरिक अक्सर उसी आरटीओ ऑफिस में जाया करते थे जहां की सर्विस अच्छी हुआ करती थी, ऐसे में उस आरटीओ ऑफिस में भीड़ भाड़ बहुत अधिक हो जाया करती थी और जो अन्य आरटीओ ऑफिस हुआ करते थे वहां पर कोई भी ग्राहक नहीं आया करते थे l लेकिन अब से एक बड़ी अपडेट देखने को मिली है कि नागरिकों को उसी आरटीओ ऑफिस में जाना होगा जो आरटीओ ऑफिस उनके आधार कार्ड में दिए गए पते से संबंधित संबंधित होगा l

FAQs about Driving licence eligibility

1. हम किस प्रकार लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं?

Ans. दोस्तों आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, आप परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आप जिस राज्य में रहते हैं वहां ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं l

2. Driving licence eligibility क्या है?

Ans. दोस्तों Drivin licence बनवाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए l साथ ही आपने किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग ले रखी हो तथा आपको गाड़ी चलाना अच्छी तरह से आता हो, तो आप Driving licence के लिए eligible होंगे l

3. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?

Ans. इसके लिए आप नजदीकी आरटीओ ऑफिस विजिट कर सकते हैं l

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
PHYSICSHINDI HOME CLICK HERE