DoT Sim Rule: क्या 24 घंटे के लिए सभी SIM कार्ड होंगे बंद? क्या हैं सरकार का ये नया नियम

DoT Sim Rule
DoT Sim Rule

DoT Sim Rule: आज के इस आर्टिकल में हम आपको DoT Sim Rule के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप भी Reliance Jio, Airtel, BSNLऔर Vodafone-Idea मैं ऐसे किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस नए नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए. अगर आप किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको new sim rule 2023 के बारे में जरूर पता होना चाहिए. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) द्वारा सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक नया नियम लागू कर दिया गया है. जिसके चलते हैं 24 घंटे तक क्या सच में सिम बंद रहने वाली है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या आपके यहां भी 24 घंटे तक सिम बंद रह सकती है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको DoT Sim Rule के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं. 

DoT Sim Rule

DoT Sim Rule: आप सभी को इस DoT Sim Rule नियम के बारे में जरूर जानना चाहिए. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) द्वारा s.m.s. के लिए एक नया नियम बनाया गया है. आपको बताना चाहेंगे कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन द्वारा सभी टेलीकॉम कंपनियों को Reliance Jio, Airtel, BSNLऔर Vodafone-Idea को SMS फैसिलिटी SIM अपग्रेड या स्वैप के बाद बंद करने के लिए कहा है. यानी कि जो भी व्यक्ति अपनी सिम को अपग्रेड या स्वैप करवाता है तो नया सिम एक्टिवेट के दौरान 24 घंटे तक SMS की आउटगोइंग और इनकमिंग फैसिलिटी बंद रहेगी. वही डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन द्वारा यह नई गाइडलाइन सभी टेलीकॉम कंपनियों को लागू करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है. यानी कि 15 दिनों में सभी टेलीकॉम कंपनियां इस नए नियम को अपनी सिम कार्ड पर लागू कर देगी. तो आइए जानते हैं कि आखिर सरकार द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया है यानी कि 24 घंटे तक सिम बंद रखने से क्या होगा?

Join

इन्हें भी पढ़ें-

New Sim Rule 2022

DoT Sim Rule: आपको बताना चाहेंगे कि इस नियम से SIM कार्ड स्वाइड फ्रॉड रोकने में काफी हद तक मदद मिलने वाली है. वर्तमान में सिम कार्ड अपग्रेडशन के मामले में कस्टमर को एक नया सिम जारी किया जाता है. DoT Sim Rule लागू हो जाने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों को नए SIM या नंबर को अपग्रेड करने की रिक्वेस्ट मिलने पर टेलीकॉम कंपनी को इसके बारे में ग्राहकों को जानकारी देनी होगी. वही IVRS कॉल के माध्यम से भी वर्तमान सिम कार्ड सब्सक्राइबर से इसके बारे में पुष्टि करनी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यदि ग्राहक किसी भी समय सिम कार्ड अपग्रेड रिक्वेस्ट को न करता है यानी मना करता है तो सिम अपग्रेड प्रोसेस को तुरंत बंद करने को कहा गया है. यानी सिम अपग्रेड का प्रोसेस बंद कर दिया जाएगा. यह फैसला बढ़ते हुए सिम स्वैप फ्रॉड को रोकने के लिए लिया गया है.

DoT Sim Rule
DoT Sim Rule

What is Sim Swap Fraud

DoT Sim Rule: आपको बताना चाहेंगे कि Sim Swap Fraud कस्टमर के साथ तब किया जाता है जब किसी भी व्यक्ति की जानकारी स्कैन करने वाले व्यक्ति के पास किसी भी फिशिंग लिंक के माध्यम से पहुंच जाती है. इस जानकारी का उपयोग करते हुए यह लोग टेलीकॉम कंपनी से नए सिम का डिमांड करते हैं. जिसके बाद नया सिम चालू होते ही मौजूदा या पुराना सिम बंद हो जाता है और आने वाले सभी कॉल और मैसेज सीधे नए सिम पर आने लगते हैं. इसी के साथ फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के पास सभी बैंक के ओटीपी और फाइनेंसियल सेंसेटिव जानकारी आती है. इसके बाद वे उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट खाली करते समय नहीं करते हैं. 

24 घंटे के लिए सिम होगी बंद

DoT Sim Rule: डिजिटल युग में इंटरनेट के माध्यम से हजारों खबरें रोजाना आती है जिसमें से कुछ खबरें सही होती है तो कुछ गलत होती है. इसी तरह एक खबर पिछले कुछ दिनों वायरल हो रही थी कि केंद्र सरकार की नियम के मुताबिक अब 24 घंटे सिम बंद रहेगी. लेकिन जब PIB Fact Check द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई तो PIB द्वारा ट्वीट करके बताया ‘DLS News’ नामक YouTube चैनल के एक थंबनेल में ऐसा दावा किया गया है कि केंद्र सरकार के नए नियम के तहत 24 घंटे के लिए सभी सिम कार्ड बंद रहने वाले हैं. यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह दावा पूरी तरह से भ्रामक बताया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, यह दावा भ्रामक है और सच्चाई को छिपाया गया है. दरअसल केवल सिम स्वाप/रिप्लेस करने के लिए जारी किए गए नए सिम कार्ड की #SMS सेवा आरंभ के 24 घंटे बंद रहती हैं.

PH Home PageClick Here

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.