Devika Rani Biography: जानिए देविका रानी की बायोग्राफी, किस करने वाली एक्ट्रेस

Devika Rani Biography
Devika Rani Biography

Devika Rani Biography: देविका रानी बॉलिवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने बॉलिवुड में ऑन स्क्रीन किस करने का दौर शुरू किया था। ये वो समय था जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हीरोइन अपने जिंदगी से लड़ते हुए हीरो को बचाने के किस करती है, और ये लगभग 4 मिनट तक चलता है। आपको जानकर हैरानी होगी की ये बात 89 साल पुरानी है, जब शायद कई लोगों के  माता – पिता का भी बचपन का समय रहा होगा।

उस समय फिल्मों में ये सब नहीं होता था, लेकिन देविका रानी ने ये कर दिखाया। दरअसल फिल्म कर्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में देविका को अपने हीरो को जिंदा करने की जद्दोजहद करनी थी इसी बीच वह अपने हीरो को एक लंबी किस करती हैं। इस किस्से से जुड़ी हर जानकारी हम आज के Devika Rani Biography में जानेंगे। जहां हमें Devika Rani Biography के साथ उनके जीवन से जुड़ी बातें भी जानने को मिलेंगी।

Netaji Subhash Chandra Bose Biography

Miss Universe Winner

Iifa Awards Nominations

Baal Veer Return Season 3 Cast

India vs Srilanka India Squad

Table of Contents

Join

Devika Rani Biography

Devika Rani हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं। इनका जन्म 30 मार्च 1908 में हुआ था। देविका रानी ने बॉलिवुड में एक अभूतपूर्व योगदान दिया। Devika Rani Biography में रानी से जुड़े कई किस्से हैं जिसमें उनके हिमांशु रॉय के साथ किसिंग सीन सबसे ज्यादा चर्चित रहा। देविका रानी को गॉड ऑफ बॉलिवुड, Indian Garbo के नाम से भी जाना जाता है।

Devika Rani Biography में बताया जाता है की वे 9 साल की उम्र में ही पढ़ने के लिए इंग्लैंड चली गई थीं। जहां उन्होंने डिज़ाइन, आर्कीटेक्टर डेकोर और रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में एक्टिंग की पढ़ाई की। इंग्लैंड से भारत लौटी तो वे फिल्मों में जाना चाहती थी लेकिन इसके लिए उनके परिवार ने मंजूरी नहीं दी। लेकिन इसी बीच वे हिमांशु से मिली जहां उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ।

Devika Rani Biography overview 

TopicDetails
ArticleDevika Rani Biography
Category Entertainment
Year2023

 

Himanshu Roy and Devika Rani Biography

जब देविका रानी (Devika Rani Biography) फिल्मों में काम ढूंढ रही थी उसी समय उनकी मुलाकात हिमांशु रॉय से हुई थी। हीरोइन देविका से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म कर्मा में बतौर हीरोइन के तौर पर कास्ट कर लिया। यह फिल्म 1933 में बनी थी जो की भारतीयों द्वारा की जाने वाली इंग्लिश फिल्म थी।

फिल्म में एक सीन के शूटिंग के दौरान जब बीवी का नहीं लिप लॉक सीन दिया तो सभी हैरान रह गए क्योंकि उस समय फिल्मों में यह सब करना आम बात नहीं थी जिसके चलते देविका रानी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और इस फिल्म को भी प्रतिबंधित कर दिया गया। आपको बता दें की देविका रानी अपने रवैए को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चित थी। 

Devika Rani Biography
Devika Rani Biography

 

Devika Rani Biography Her Marriage

Devika Rani Biography में सबसे ज्यादा चर्चित रही उनकी लव लाइफ। फिल्म कर्मा के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले और दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ने लगी। जिसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे से शादी भी कर ली। इसके बाद रानी और रॉय दोनों ने मिलकर बॉम्बे टाकीज नाम के स्टूडियो की शुरुआत की। इस बैनर के तले बनने वाली पहली फिल्म थी जवानी की हवा जिसे 1935 में रिलीज़ किया गया था।

लेकिन इस फिल्म के दौरान देविका की मुलाकात नजूमल से हुई जहां दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। और फिर दोनों एक रात को अचानक गायब हो गए। कब इन्हें ढूंढा गया तो ये कोलकाता के एक होटल में साथ में पाए गए। यहीं से रानी और रॉय के बीच दरार भी आ गई। लेकिन वे हिमांशु रॉय के साथ उनकी मृत्यु होने तक रहीं। इसके बाद देविका रानी ने रूस के चित्रकार स्वेतोस्लाब रोरिक से दूसरा विवाह किया। 

Devika Rani Biography – Bombay Talkies

रानी और रॉय द्वारा शुरू किए गए बॉम्बे टाकीज की शुरुआत की थी जिसके बैनर तले कई सुपरहिट फिल्में बनी थी लेकिन 1940 में हिमांशु रॉय का निधन होने के कारण देविका रानी अकेली पड़ गई और उन्होंने अकेले ही बॉम्बे टॉकीज का कार्यभार संभाला। एक तरफ बॉम्बे टॉकीज को संभाल रही थी और दूसरी तरफ अभिनय को लेकर भी परेशान थी इसी बीच वे दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म ज्वार भाटा के प्रोडक्शन पर काम कर रही थी.

जिसके दौरान उनकी मुलाकात रूसी चित्रकार स्वेतोस्लाव रॉरिक से हुई। देविका अपनी फिल्म के डिजाइन के चलते स्वेतोस्लाव रॉरिक के स्टूडियो गई जहां वे एक दूसरे की करीब आते चले गए। अब तो उनकी मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और दोनों के बीच प्यार हो गया इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। स्वेतोस्लाव रॉरिक से शादी करने के बाद देविका ने बॉम्बे टॉकीज को बंद कर दिया। सन 1994 में 9 मार्च के दिन देविका रानी का निधन हो गया।

FAQs related to Devika Rani Biography 

देविका रानी कौन थी?

देविका रानी हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थीं। 

देविका रानी की शादी किस्से हुई थी?

देविका रानी ने दो विवाह किए थे। जिसमें उनका पहला विवाह हिमांशु रॉय और दूसरा विवाह रूसी चित्रकार स्वेतोस्लाब रोरिक से हुआ था।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

About Touseef 3657 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.