DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 : एमपी बोर्ड परिक्षाओं के बीच DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 की खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है की मध्यप्रदेश अर्धवार्षिक बोर्ड परीक्षा में छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। बता दें की क्षण के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने बीते शनिवार को शासकीय विद्यालय घर में चल रही एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया.
इस परीक्षा में डीईओ गंगा प्रसाद जी निरीक्षण कर रहे थे बता दें कि विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण में डीईओ गंगा प्रसाद को कक्षा क्रमांक 2 में पर्याप्त नकल सामग्री मिली जिस पर डीईओ ने संबंधित शिक्षकों को जमकर लताड़ा है। DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 के अलावा निरीक्षण में पाया गया की कक्षाओं में छात्र-छात्राएं क्रम अनुसार नहीं बैठे हैं।
MP Board Half Yearly Result Update
DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023
अभी हाल में बच्चों की छह माही परीक्षा के बीच DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 की खबरें मिल रही हैं। जिसमें परीक्षा निरीक्षण में डीईओ गंगा प्रसाद ने नकल सामग्री बरामद की इसके अलावा परीक्षा कक्षा में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था भी सही नहीं थी जिसके कारण छह माही परीक्षा में बच्चे क्रम अनुसार बैठे नही पाए गए हैं। इसके अलावा कक्ष क्रमांक 9 में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी वे शिक्षक कक्षा में न उपस्थित होकर बाहर धूप सेंकते नजर आए। क्रमांक 9 में शिक्षक दिवेश कुमार साकेत और पंकज श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन वे कक्षा की जगह बाहर धूप में बैठे नजर आए।
DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 Overview
Topic | Details |
Article | DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 |
Category | MP Board Half Yearly Exams 2023 |
India | 2023 |
State | MP |
Year | 2023 |
MP school Exams not organising properly
एमपी के जिलें में छह माही परीक्षाओं की व्यवस्थाए कुछ ठीक नहीं है। परीक्षा निरीक्षण में DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023 पाया गया। वहीं कक्षा क्रमांक 9 के शिक्षक दिवेश कुमार साकेत व पंकज श्रीवास्तव कक्षा की ड्यूटी छोड़ बाहर घूमते नजर आए। वहीं डीईओ के निरक्षण में विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र के प्रत्येक पेज में विद्यालय का मंडल कोड भी नहीं मिला। डीईओ ने कक्षा क्रमांक 2 में नकल सामंग्री मिलने पर संबंधित शिक्षकों को खूब फटकार भी लगाई है। परीक्षा केंद्र में। भ्रमण के दौरान डीईओ गंगा प्रसाद ने प्रसाधन में फैली गंदगी का अंबार देखा तो प्रधानाचार्य समेत स्कूल स्टाफ और अन्य जिम्मेदारों को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके साथ ही संबंधितों को अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।

DEO Examine on Utkrisht Vidhyalay Gangev
शासकीय विद्यालय गढ़ में इस तरह की अव्यवस्थाएं यू पाने के बाद लौटते हुए डीईओ ने उत्कृष्ट विद्यालय गंगेव का दौरा किया। गिव की निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि जहां परीक्षा संचालित की जा रही है वहां से प्राचार्य ही गायब है। वही परीक्षा संचालन के अतिथि शिक्षक रामेश्वर पटेल व केपी शुक्ला परीक्षा ड्यूटी के दौरान परीक्षा कक्ष में उपस्थित ना हो पाए बाहर धूप ताप पर नजर आए।
इसके अलावा परीक्षा ड्यूटी छोड़कर रश्मि तिवारी व संतोष गौतम अनुपस्थित पाए गए गली की तरह यहां भी प्रश्न पत्रों में विद्यालय मंडल कोड नहीं देखा गया और ना ही छात्रों को क्रम अनुसार परीक्षा कक्ष में बैठाया गया। गड़बड़ बैठक व्यवस्था के चलते परीक्षार्थी बिना क्रम अनुसार ही कैसे भी बैठकर परीक्षाएं दे रहे थे। वहीं विद्यालय के कर्मचारी अवकाश रजिस्टर में किसी भी महीने का स्वीकृत अवकाश संबंधी सूचना दर्ज नहीं रही, जिसे लेकर डीईओ ने जिम्मेदारी की खूब खिंचाई की।
MP Board Half Yearly Exams 2023 Latest Updates
एमपी बोर्ड के परीक्षा के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बड़े बदलाव जारी किए गए हैं। जिसमें पहले तो लोक शिक्षण ने कक्षा पांचवी और आठवीं की छांव के संबंध में निर्देश जारी करते हुए बताया कि आपसे कक्षा 8 और पांचवी की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न के अनुसार ही करवाई जाएंगी। जिसमें संबंधित कक्षा के बच्चों के निकटतम स्कूल परीक्षा केंद्र होगा। जहां जाकर बच्चे अपनी परीक्षाएं दे पाएंगे। इसके अलावा बच्चों की परीक्षा कॉपी अभी दूसरे स्कूल में चेक होने जाएंगी।
इस निर्देश के अलावा लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया, कि जिन विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में 40 फ़ीसदी अंक से कम आते हैं। उनकी रिमेडियल कक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसके लिए संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि वह बच्चों को रिमेडियल कक्षाओं में मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए अच्छे से तैयारी करवा सकें। इस रिमेडियल कक्षाओं को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों के परीक्षा परिणाम में सुधार लाना है।
FAQs related to DEO Caught Cheating in MP Board Half Yearly Exams 2023
Mp Board Ardhvarshik Paper 2023 कब खत्म होंगे?
Mp Board Ardhvarshik Paper 2023, 11 जनवरी 2023 को खत्म होंगे।
MP Board Practical Exams 2023 कब से चालू होंगे?
MP Board Practical Exams 2023, 13 फरवरी से अयोजित किए जायेंगे।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |