December 2022 Lockdown News: तेजी से फैल रहे कोरोना केस, कई शहरों में लॉकडाउन!

December 2022 Lockdown News
December 2022 Lockdown News

आज के इस आर्टिकल में हम आपको December 2022 Lockdown News के बारे में बताने वाले हैं. आप सभी को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कोरोनावायरस ने अपने पैर फिर से पसारने शुरू कर दिए हैं. चीन लेकर ब्राजील और जापन तक कोरोना के मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. तो हम आपको यहां बताएंगे कि क्या इंडिया में भी फिर से लोकडाउन लग सकता है. इसके साथ ही हम चाइना की स्थिति के बारे में भी जाने वाले हैं कि आखिर चाइना में क्या चल रहा है. लगातार खबरें आ रही है कि चाइना फिर से कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. चाइना में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि होना शुरू हो चुकी है. वही चाइना में बहुत सारी जगहों के हालात लॉकडाउन जैसे हो चुके हैं. तो क्या फिर से लोकडाउन की स्थिति बन सकती है. तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर.

December 2022 Lockdown News

अब फिर से कोरोनावायरस में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. विश्व के कई देशों में कोरोना के कारण स्थिति बेकाबू नजर आ रही है. वही यदि हम अपने पड़ोसी देश चाइना की बात करें तो वहां भी कोरोना के कारण स्थिति हाथ से निकलती जा रही है. इस बार फिर चाइना कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की कगार पर है. वही देश के आंकड़ों की बात करें तो 26 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव 39,791 दर्ज की गई है, वही शनिवार को इनकी संख्या 35,183 थी. इसी बीच में एक कोरोना मरीच की मौत भी हो गई है. चाइना में कोरोना से हालात गंभीर होते जा रहे हैं. इसी कारण बहुत सारे प्रांतों की हालत लॉकडाउन जैसी बन चुकी है. आपको बताना चाहेंगे कि चाइना ने स्थानीय लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग, यात्रा प्रतिबंध और अन्य कई प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. वही लोग डाउन और इन प्रतिबंधों की वजह से रहने वाले लोग हताश दिखाई दिए हैं.

Join

इन्हें भी पढ़ें-

Lockdown kab Lagega 2022

चाइना की सरकार के मुताबिक, जीरो-कोविड नीति लोगों की जीवन बचाने में काफी सफल और कारगर साबित हुई है. सरकार का मानना है कि यदि कोरोनावायरस लंबे समय तक अनियंत्रित इस स्थिति में रहता है तो कोरोनावायरस बुजुर्ग और कमजोर लोगों को बड़ी परेशानी में डाल सकता है. वही गौर करने वाली बात तो यह है कि 80 और उससे अधिक उम्र के सिर्फ 66% लोगों को ही कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है. वहीं उनमें से भी 40% लोगों ने ही दूसरी व्यक्ति यानी बूस्टर डोज लगवाया है. ताजा आंकड़ों की बात करें तो 28 नवंबर को चाइना में 40 हजार कोरोना पॉजिटिव केस आए थे. वहीं आज 40,347 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 

December 2022 Lockdown News
December 2022 Lockdown News

Lockdown News 2022 today in Hindi

चाइना की सरकार ने करुणा के बढ़ते प्रकोप के कारण बहुत सारे इलाकों में प्रतिबंध और लॉकडाउन की घोषणा की है जिससे भटके हुए लोग सड़कों पर उतर आए हैं. शंघाई के उरुमकी में गुरुवार को एक अपार्टमेंट में लोक डाउन के दौरान आग लग गई थी जिसमें कई लोग मारे गए जिनकी याद में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर सरकार द्वारा मनमाने लॉकडाउन के खिलाफ और शंघाई में प्रदर्शनों के प्रति एकजुटता जताते हुए नारे लगाए. कहीं विदेशियों और राजनयिकों ने भी प्रदर्शन देखा कि यहां प्रदर्शन बीजिंग में राजनयिक आवासीय परिसर के पास ही घटित हुआ है. 

Lockdown Update in India 

बताना चाहेंगे कि चीन के साथ-साथ ब्राजील में भी कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. द ब्राजीलियन रिपोर्ट के के मुताबिक बताया जा रहा है कि ब्राजील के 27 मे से 15 राज्यों में कोरोना के मामले गंभीर हो चुके हैं. संघीय स्वास्थ्य नियामक अंविसा द्वारा विमानों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. वही सभी लोगों से जल्द से जल्द व्यक्ति लेने की अपील की गई है. InfoGripe के नए आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो पिछले छह हफ्तों में अलागोस, बाहिया, सिएरा, संघीय जिला, गोइआस, माटो ग्रोसो डो सुल, मिनस गेरैस, पारा, पाराइबा, पियाउई, रियो ग्रांड डो नॉर्ट, रियो डी जनेरियो और रोराइमा में कोरोना की केस बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं.

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.