Currency Banned in India : देश में Currency Banned in India की एक बार फिर आने लगी है जिसमें बताया जा रहा है कि भारतीय बाजारों में ₹2000 के नोटों पर रोक लगाई जाएगी। इसी के साथ 1000 के नए नोट भी बाजार में आने की खबरें फैल रही है। के नोट बंद होने के बाद एक बार फिर लोगों में नोटबंदी को लेकर यह भ्रम फैल गया है कि एक बार फिर 2018 की ही तरह देश में नोटबंदी करवा दी जाएगी इसके चलते लोगों को एक बार फिर परेशान होना पड़ेगा।
इसी बीच सोशल मीडिया पर भी काफी वीडियो और पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें 1000 के नए नोट और 2000 के नोट रोक लगाने की खबरें फैल रही है। कहा जा रहा जा रहा है की नए साल शुरू होते ही 1 जनवरी 2023 से भारतीय बाजार में New currency और Currency Banned in India का मौहाल पैदा हो सकता है। जिसमें बाजार में 2000 के नोट बैन हो सकते हैं।
Earn Money Online Selling Old Coins
Currency Banned in India
Currency Banned in India और नई करेंसी के भारतीय बाजार में लांच होने के संबध में हाल ही में केंद्र सरकार ने सांसद में उठे नई मुद्रा लॉन्च करने और Currency Banned in India से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए ये बताया की सत्र 2018-19 के बाद से 2000 के नोटों को छापने के लिए किसी प्रकार नहीं दिया गया है इस बयान के बाद आसानी से समझा जा सकता है कि 2000 के नोट अपना बंद हो गए हैं और बाजार में 2000 के जितने भी नोट हैं अभी भारतीय बाजार में चल रहे हैं। इस संबंध में PIB Fact Check ने लोगों को Currency Banned in India और New Currency launched in India की झूठी खबरों पर भरोसा नहीं करने को कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी ब्रह्मा का संदेश या वीडियो पर ना तो विश्वास करो इतना ही इन भ्रामक खबरों को फैलाएं।
Currency Banned in India Overview
Topic | Details |
Article | Currency Banned in India |
Category | Indian Currency |
Place | India |
Currency | 1000₹, 2000₹ |
Year | 2022 |
Currency Banned in India 2023
साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था उन्हें पुरानी करेंसी बदलने के लिए बैंक में कई घंटों तक खड़ा रहना पड़ा था। नोटबंदी में 500 1000 के नोटों को बंद कर के नए 500 और 2000 के नोटों को भारतीय बाजार में लाया गया था। जिसके बाद से अब तक कोई नोटबंदी नहीं हुई है।
लेकिन बीते कुछ दिनों से लोगों के बीच में Currency Banned in India और New currency launched जैसी खबरें फैल रही है, जिसके लिए अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। लोग इन खबरों की पोस्ट और वीडियो को काफी तेजी से सोशल मीडिया ग्रुप में फॉरवर्ड कर रहे हैं, जिसके कारण ऐसी भ्रामक खबरें फैल रही हैं। जिस पर संसद में हुई बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने बयान और विचार दोनों सांसद के सामने रखे हैं।

Currency Banned in India 2000 note
मिनट बैठक में हुई कैबिनेट बैठक में हुई मीटिंग में दो हजार नोटों के संबंध में एक बयान दिया गया जिसमें कहा गया कि 2000 के जैसे बड़े नोटों के प्रचलन से भारत की अर्थव्यवस्था को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं हो रहा है। वही बड़ी अर्थव्यवस्था वाले दूसरे देशों में $100 या $200 से अधिक की करेंसी नहीं पाई जाती है। केवल पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में 5000 जैसी बड़ी करंसी पाई जाती है, जिनकी अर्थव्यवस्था दुनिया के सामने है। ऐसे में भारत में 2000 जैसी बली करंसी रखने का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से बंद कर देना चाहिए। इस बैठक के बाद फिलहाल 2000 के नोटबंदी के लिए किसी प्रकार का आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है, लेकिन इन्हें बैंक एटीएम और बाजारों में कम ही देखा जा रहा है।
1000 Currency launched in India
1000 currency launched के वायरल हो वीडियो पर अधिकारियों ने बयान दिया है इस बयान में बताया गया है कि हजारों रुपए के नोटों को लेकर कोई किसी भी प्रकार का मांग पत्र जारी नहीं किया गया है। इसलिए आम जनता इस खबर संबंधित किसी भी पोस्ट या वीडियो पर विश्वास ना करें और ना ही ऐसे मैसेज ओं को सोशल मीडिया पर फारवर्ड करें। एक लिखित प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्रालय की ओर से यह बताया गया है कि सत्र 2018 के बाद से ₹2000 के नोटों को छापने के लिए किसी भी प्रकार का नया मांग पत्र नहीं जारी किया गया है। वहीं भारतीय बाजार में फिलहाल किसी भी प्रकार के नए नोट या हजार रुपए के नोट नहीं जारी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 बैंकिंग प्रणाली में करीब 2,30,971 नकली नोटों का पता लगाया गया था, जिसके संबंध में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।
FAQs related to Currency Banned in India
2000 रुपए का नोट कितने रुपए में बनता है?
2000 रुपए के एक नोट छापने को लिए 2017-18 में 4.18 रुपए खर्च करने पड़ते थे।
क्या 2000 के नोट बंद हो रहे हैं?
2000 के नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्रालय द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं जारी की गई है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |