Common University Entrance Test Online- Offline : छात्रों के लिए खुशखबरी

Common University Entrance Test Online- Offline : अब आनलाइन-ऑफलाइन के मिश्रण में होगी भविष्य की स्कूली परीक्षाएं, कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट के लिए देशभर में सिलेबस में लाई जाएगी एकरूपता

भविष्य में परीक्षाएं आनलाइन व ऑफलाइन के मिश्रण कर आयोजित की जाएगी। कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट के लिए देशभर में सिलेबस में एकरूपता लाई जाएगी। जिससे बच्चों को कॉलेज लेवल पर एडमिशन के सामान अवसर मिल सकें। यह अनुशंसा तीन दिवसीय काउंसिल आफ बोर्ड्स आफ स्कूल एजुकेशन (कोबसे) की 51 वीं वार्षिक सम्मेलन के तीसरे दिन शनिवार को समापन अवसर पर की। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संयुक्त तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन में नेपाल, यूएसए, मारिशस समेत देशभर के 32 एजुकेशन बोर्ड के 70 प्रतिनिधि शामिल हुए। कोबसे की अनुशंसा सभी राज्यों के बोर्ड को भेजी जाएगी। उसके बाद राज्य अपनी जरूरत के अनुसार इसे लागू कर सकता है हालांकि कोबसे की गाइड लाइन किसी भी बोर्ड के लिए बाध्यकारी नहीं होती है।

Common University Entrance Test Online- Offline

इस तरह कार्य करेगा: स्कूल शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत डोलस ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा का अब तक बेहतर विकल्प नहीं मिला है। ऐसे में अभी परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड पर होंगी। भविष्य की परिस्थितियों और स्थितियों को देखते हुए हम ऑन लाइन परीक्षा किए जाने पर विचार कर रहे हैं। इसमें ऐसे विषय को चुना जाएगा, जो ऑन लाइन मोड पर पेपर हो सकते हैं। इसके लिए सिलेबस और प्रश्न पत्र पर काम करना होगा।

Common University Entrance TCommon University Entrance Test Online- Offlineest Online- Offline
Common University Entrance Test Online- Offline

कोरोना के दौरान एमपी बोर्ड से लेकर सीबीएसई बोर्ड तक ने ऑन लाइन क्लास से लेकर ऑन लाइन स्डटी मटेरियल बनाया। इससे अब काफी कुछ ऑन लाइन हो गया है। बच्चे भी कंप्यूटर और मोबाइल फोन फ्रेंडली हो ग हैं। ऐसे में ऑन लाइन स्टडी मटेरियल होने के कारण बच्चों पर से पुस्तक का भी बोझ कम होगा। इससे खर्चा और समय बचेगा।

कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट से विद्यार्थियों को मिलेगा समान अवसर अभी देश की सभी श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट होने लगे हैं। सभी राज्यों में अलग-अलग पढ़ाई होती है। ऐसे में सभी बच्चों को एक सामान अवसर नहीं मिल पाते हैं। यूनिवर्सिटी के कॉमन इंट्रेन्स टेस्ट का सिलेबस भी बोर्ड के कोर्स में शामिल किया जाएगा। इससे सभी बच्चों को एक समान अवसर मिला।

Join

इन्हें भी पढ़ें-

PH Home Page Click Here