CM rise school bus facility : स्कूल में होगी बस, विद्यार्थी करेंगे सफर बस में

CM rise school bus facility
CM rise school bus facility

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे CM rise school में बस की फैसिलिटी दी जा रही है l दोस्तों पर देशभर में CM rise school बना दिए गए हैं l उनकी तैयारियां संपूर्ण की घर जा चुकी है l और बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द अब CM rise school में बस की सुविधा भी प्रदान कर दी जाएगी जिससे छात्र छात्राओं को निशुल्क व्यवस्था दी जाएगी l आपको बता दें कि बस की सुविधा जो है जुलाई के महीने से शुरू कर दी जाएगी l तो दोस्तों अगर आप भी CM rise school में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो यह पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें l

CM rise school bus facility

जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने भोपाल सहित प्रदेशभर में सीएम राइज स्कूल खोले हैं। इन स्कूलों में अब 17 जून से प्रवेश शुरू होंगे और 30 जून को लॉटरी के माध्यम से एडमिशन दिए जाएंगे। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। यह बसें बच्चों को घर से लेकर जाएंगी और घरों पर ही छोड़ेंगी। बच्चों के लिए यह व्यवस्था जुलाई माह से शुरू होने जा रही है। इसके टेण्डर भी लगा दिए गए हैं।

Join

एडीपीसी व सीएम राइज प्रभारी अशोक दीक्षित ने बताया कि सीएम राइज स्कूल में बच्चों को प्री-प्रायमरी व हायर सेकंडरी स्तर तक सीबीएसई और आईसीएसई जैसी सुविधाएं मिलेंगी। स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा जिनकी विद्यालयों में नियुक्ति हो चुकी है। बता दें कि शासन द्वारा हर जिले में 15 किलोमीटर के दायरे में सर्वसुविधायुक्त विद्यालय बनाने के लिए सीएम राइज योजना लॉन्च की गई थी। जिसके पहले चरण में प्रदेश के 350 विद्यालयों का विकास करने के लिए 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

CM rise school bus facility overview

TitleCM rise school bus facility
OrganizationGovt. of Madhya Pradesh
Article typeSchool facility
StateMadhya Pradesh
SchoolCM rise school
FacilityBus facility

CM rise school bus facility
CM rise school bus facility

प्रवेश नीति शीघ्र ही जारी की जाएगी

सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश नीति को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शर्मा ने वेबिनार के माध्यम से प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों की बैठक ली। जिसमें बताया गया कि सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश नीति शीघ्र ही जारी की जाएगी। वहीं जिन स्कूलों में छात्र संख्या अधिक है वहां इस सत्र में नए एडमिशन नहीं होंगे। केवल प्रारंभिक कक्षा में कुछ एडमिशन दिए जाएंगे और अधिक आवेदन आने पर लॉटरी का चयन किया जाएगा।

  • अब फ्री में बसों से स्कूल जाएंगे बच्चे !
  • स्कूलों के लिए प्रवेश नीति जल्द होगी जारी

इस दौरान सभी सीएम राइज स्कूल में चयनित शिक्षक ही अध्यापन कार्य कराएंगे और सह अकादमिक स्टॉफ की नियुक्ति भी सत्र प्रारंभ से पूर्व कर दी जाएगी। जबकि सभी स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी हैं और जिन स्कूलों में रह गई है वहां जल्द ही कर दी जाएगी। इसके साथ ही जुलाई माह से सभी छात्रों को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

सीएम राइज में यह मिलेंगी सुविधाएं

स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था, नर्सरी से हायर सेकंडरी तक पढ़ाई, अंग्रेजी के साथ हिन्दी माध्यम, पुस्तकालय की सुविधा, नया प्रशिक्षित स्टाफ, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं, परिवहन, खेलकूद, संगीत, तैराकी, बस सुविधा से लेकर अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। सीएम राइज विद्यालय में प्राचार्य व कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अलग तरह की होगी।

CM rise school admission 2022

CM rise school में प्रवेश देने हेतु विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं है l अगर विद्यार्थियों की संख्या कम है और सीट ज्यादा है तो प्रत्येक विद्यार्थी प्रवेश ले सकेगा l और अगर सीट की संख्या कम है और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई तो ऐसे में लॉटरी निकाली जाएगी , क्योंकि CM rise school में प्रवेश लेने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा l

Facilities in CM rise school

CM rise school मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बनाया गया स्कूल है l इन स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतरीन से बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी , ताकि उन्हें शिक्षा देते समय कोई परेशानी ना आए और वह अपनी पढ़ाई जागरूकता के साथ और पूरे मन से कर पाए l विद्यार्थियों का स्कूल लाइफ में एंटरटेनमेंट हो और वह इंजॉय करके पढ़ाई करें , इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने CM rise school में एक नहीं बल्कि अनेक सुविधाएं प्रदान की है जो कि नीचे हमने बताया है

  1. CM rise school में अधिकारियों द्वारा बस लागू की गई है जो कि विद्यार्थियों को लाने , ले जाने का काम करेगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
  2. सभी CM rise school में स्मार्ट क्लासेस लगेंगे
  3. खेल के मैदान होंगे
  4. बस की सुविधा होगी
  5. इनडोर तथा आउटडोर खेल की भी सुविधा रहेगी
  6. सभी स्कूल के कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगे होंगे
  7. एक शिक्षक 160 बच्चों को बढ़ाएगा
  8. प्रत्येक शिक्षक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा
  9. विद्यार्थियों की ट्रैकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से होगी
  10. और भी बहुत सी सुविधाएं CM rise school में हमें देखने को मिलती है

FAQs about CM rise school bus facility

1. CM rise school कौन सी स्कूल होती है ?

Ans. दोस्तों CM rise school मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा निर्माण किया गया स्कूल है l जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्य विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है जिसमें एजुकेशन बिल्कुल फ्री रहेगा और जिसको लेकर पोस्ट में बात की जा रही है वह सुविधा यानी बस की सुविधा भी निशुल्क रहेगी l

2. CM rise school में बस की फैसिलिटी के साथ और क्या क्या होगा ?

Ans. दोस्तों इसके लिए हमारी पोस्ट अच्छी तरह से पढ़ें, जिसमें हमने इसके बारे में तफसील से बताया हुआ है l

3. CM rise school में उप प्राचार्य के लिए की लिस्ट जारी कर दी गई है या नहीं ?

Ans. जारी कर दी गई है l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.