मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के बाद जो भी छात्र रिजल्ट से नाखुश थे और फेल हो चुके थे, उनके लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा ली गई थी l जिसमें देखा है कि कुछ छात्रा ने परीक्षा के दौरान गैर कानूनी कार्य किए l एक छात्रा का मामला पाया गया कि वह अपनी मामा की लड़की की जगह लेकर परीक्षा दे रही थी , और एक मामले में लड़की अपने साथ मोबाइल फोन रख कर परीक्षा दे रही थी l दोनों स्वरूपों में छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है, आइए जानते हैं इस बारे में पूरी खबर l
रुक जाना नहीं योजना परीक्षा में छात्रा पकड़ी गई
मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना रुक जाना नहीं योजना परीक्षा चल रही थी जिसमें परीक्षा केंद्र में ही छात्रा ने गलत तरीके से नकल की और एक छात्रा जिसका परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं था, अपने मामा की लड़की की जगह परीक्षा देने आई थी l जांच पड़ताल के बाद जब खबर सामने आई तो उसे गिरफ्तार भी कर दिया गया है l इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें l बताया जा रहा है कि यह मामला मार्तंड स्कूल क्रमांक 1 का है l
रुक जाना नहीं की परीक्षा में पर्यवेक्षक को चकमा दे रही थी छात्रा
मामा की बेटी को पास कराने खुद परीक्षा देने पहुंच गई, पकड़ी गई
रुक जाना नहीं परीक्षा में मुन्ना भाई की तर्ज पर नकल करती एक छात्रा को पकड़ा गया है। ममेरी बहन की जगह परीक्षा दे रही छात्रा को पकड़कर स्कूल प्राचार्य ने सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके अलावा उत्तर पुस्तिका लेकर फरार युवती भी प्रबंधन के हाथ लग गई। उसे भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में रुक जाना नहीं परीक्षा का संचालन चल रहा है। इस परीक्षा में भी छात्र गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक में सामने आया मामला, सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया कॉपी लेकर फरार हुई छात्रा भी पकड़ाई, मैथ की गायब उत्तर पुस्तिका भी की गई बरामद
Cheating a girl in exam
रुक जाना नहीं परीक्षा में छात्राओं ने की चीटिंग
शनिवार को मार्तण्ड स्कूल में परीक्षा के दौरान बड़ी गड़बड़ी प्राचार्य ने पकड़ी दर असल परीक्षा किसी और की थी और परीक्षा हाल में कोई और प्रश्न पत्र हल कर रहा था। इटौरा निवासी लक्ष्मी पटेल पिता रामकुमार पटेल ने रुक जाना नहीं में रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में खुद न आकर उसने अपने मामा की बेटी को भेज दिया। परीक्षा हाल में मामा की बेटी परीक्षा दे रही थी। निरीक्षण के दौरान संस्था प्रमुख सुधीर बांडा ने यह चोरी पकड़ ली। पूछताछ में सारा भांडा फूट गया। छात्रा को पकड़ कर प्राचार्य ने सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।
परीक्षा देने आई छात्रा तो पकड़ी गई
कुछ दिन पहले रुक जाना नहीं की ही परीक्षा देने एक्सीलेंस स्कूल मार्तण्ड क्रमांक एक में एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका चोरी कर ली थी। इसकी शिकायत प्राचार्य ने थाना में दर्ज कराई थी। शनिवार को छात्रा मुस्कान तिवारी परीक्षा देने आई। तब छात्रा को प्राचार्य ने पकड़ कर सख्ती बरती। इसके बाद छात्रा ने उत्तर पुस्तिका प्रबंधन को लौटा दी। उत्तर पुस्तिका जब्त करने के बाद छात्रा को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इतना ही नहीं एक छात्रा का मोबाइल भी परीक्षा केन्द्र से चोरी हो गया था। छात्रा कक्ष में परीक्षा दे रही थी और जब वह बाहर निकली तो बैग से मोबाइल गायब था। इसकी जानकारी प्राचार्य को दी गई। उन्होंने छात्रा पर दबाव बनाया और एफआईआर कराने की बात कही तो मोबाइल मिल गया।
छात्रा बहन की जगह दे रही थी परीक्षा
एक छात्रा ने परीक्षा में खुद की जगह मामा की लड़की को भेज दिया था। परीक्षा के दौरान जांच में वह पकड़ में आ गई। छात्रा को सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया। एक छात्रा उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गई थी। उससे भी उत्तर पुस्तिका बरामद कर ली गई।
FAQs about Cheating a girl in exam
1. किस परीक्षा में छात्रा ने की साजिश ?
Ans. मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गई रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित परीक्षा में एक नहीं बल्कि कई छात्रा ने चीटिंग के लिए अपनाएं अलग-अलग तरीके l
2. छात्राओं के पकड़े जाने के बाद क्या किया गया ?
Ans. छात्राओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया l
3. परीक्षा की दौरान कौन – कौन से कांड हुए ?
Ans. परीक्षा के दौरान एक छात्रा अपनी ममेरी बहन की परीक्षा देने आई थी l एक छात्रा ने मोबाइल चोरी किया l व एक छात्रा उत्तर पुस्तिका लेकर भाग रही थी l