Changes  Rules From 1st June : 1 जून से होंगे ये 6 बड़े बदलाव ! सीधा आपकी जेब पर असर पड़ सकता है 

Changes Rules From 1st June
Changes Rules From 1st June

Changes Rules From 1st June: नमस्कार दोस्तों 1 जून से कई बड़े बदलाब होने जा रहे है जिसका असर अहम सब की लाइफ से कही न कही जुड़ा है ये बदलाब छोटे बड़े दोनों हो सकते है हमारे देश में 1 जून से कई बड़े बदलाव होने जा रहे है . यह बदलाव सीधा असर हमारी जेव पर डाल सकती. इस कारण आपको इन नियमो के बारे में पहले से ही जान लेना जरुरी है जिससे की आप सतर्क हो जाये दोस्तों क्या आप जानते है देश भर में 6 बड़े बदलाब 1 जून से होने जा रहे है. 

Changes Rules From 1st June :क्या बदलाब होने जा रहे है 1 जून से 

1 जून यानी, आज से देशभर में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते है जिनका सीधा संबंध आपकी जेब और जिंदगी से है. इस कारण आवश्यक है कि नियमों की जानकारी के बारें में आप पहले से जान ले समझ ले और आगे की प्लानिंग बनाये । आपको बता दें कि यदि आप home लोन लेने वाले है तो 1 जून से SBI से होम लोन लेना महंगा हो जाएगा। आपको हम ऐसे 6 बड़े बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे है जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा. 

Join

क्या है Changes Rules From 1st June आइये जानते है 

gas cylinder price में होगा बदलाव :

दोस्तों गैस का उपयोग हम सब करते है क्योकि बिना गैस के खाना बनाना संभव नहीं है हमारे देश में हर महीने की 1 तारीख से LPG सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं। राहत भी मिल सकती है। औरकीमतों में इजाफा भी हो सकता है आपको बता से की ऐसे में 1 जून से गैस सिलेंडर की प्राइस में बड़े बदलाव देखे जा सकते है। इससे पहले 1 मई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 102 रुपए महंगा हुआ था। अब और भी महंगा हो सकता है. 

एसबीआई का Home Loan महंगा :

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05% कर दिया गया है। वहीं RLLR 6.65% से अधिक Credit जोखिम प्रीमियम (CRP) होगा। 1 जून से ये बढ़ी हुई ब्याज दरें प्रभावी होंगी। इससे होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा होगा। पहले EBLR 6.65% थी, परन्तु repolinked लेंडिंग rate (RLLR) 6.25% थी।

Changes Rules From 1st June
Changes Rules From 1st June

india post payment बैंक में लेन-देन पर फीस लगेगी :

जून महीने से india post payment (IPPB) के माध्यम से लेनदेन करना भी महंगा हो जाएगा। IPPB ने 15 जून के बाद से नगद लेन-देन में शुल्क लेने का फैसला किया है। नए नियमों के तहत हर महीने पहले तीन नकद निकासी, नकद जमा और मिनी स्टेटमेंट लेने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है। मुफ्त लेन-देन के बाद प्रत्येक नकद निकलना या cash deposit पर 20 रुपए और जीएसटी चार्ज लगेगा, जबकि एक Mini Statement लेन-देन पर 5 रुपए प्लस GST देना होगा।

Axis Bank के कुछ नियमों में changes :

Axis Bank ने Saving Account पर लगने वाले सेवा शुल्क में बढोत्तरी करने का फैसला किया है। 1 जून से सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की लिमिट बड़ाई जाएगी है। इसके अनुसार सभी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को Axis bank के सभी तरह के सेविंग अकाउंट में 15,000 रुपये की जगह न्यूनतम 25,000 रुपए रखना जरुरी रहेगा  या फिर 1 लाख रुपए का टर्म डिपॉजिट रखना होगा। 

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण :

सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बेच पाएंगे।

गाड़ियों का Third party इंश्योरेंस भी अब होगा महंगा :

अब आपको Third party बीमा के लिए और भी ज्यादा प्रीमियम राशि देना होगा। 1 जून से दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ-साथ अन्य बड़े वाहनों का Third party बीमा महंगा होने वाला है। मोटर साइकिल के मामले में 150 CC से 350 CC तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपए तक प्रीमियम भरना होगा, परन्तु 350 CC से ज्यादा के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपए होगा।

Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.