CBSE Term 2 exams 2022: परीक्षा देने जाते वक्त कर ले यह काम, एक्सपर्ट से जाने तैयारी के टिप्स

cbse board exams 2022
cbse board exams 2022

CBSE Term 2 exams 2022 :  परीक्षा देने जाते वक्त कर ले यह काम, एक्सपर्ट से जाने तैयारी के टिप्स – सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं( cbse term 2 class 10th 12th exams ) शुरू होने का समय आ गया है, परीक्षा की तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई है, छात्रों के पास तैयारी के लिए अब 1 महीने से भी कम समय अर्थात सिर्फ 1 सप्ताह शेष है। हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है, और इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न (cbse term 2 class 10th 12th exam 2022 exam pattern)  जारी किया है परीक्षा पैटर्न जारी के साथ-साथ cbse term 2 exams  सैंपल पेपर भी जारी किए हैं। कोरोनावायरस त्रासदी के कारण cbse term 2 board exam में सिर्फ 50 परसेंट सिलेबस आएगा।

CBSE Term 2 exams 2022

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड cbse term 2 exams 2022 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं, और cbse term 2 exams 2022 24 मई को समाप्त होगी, परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा। परीक्षा पहले के दो शिफ्ट की बजाए अब एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा 10:30 am से शुरू होगी तथा 12:30 pm समाप्त होगी। CBSE term 2 exams मैं थियोरिकल और ऑब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे छात्र चाहे तो सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in )  पर जाकर अपनी डेटशीट CBSE 10th 12th term 2 date sheet  डाउनलोड कर सकते हैं।

Join

CBSE Term 1 Result 2022

CBSE term 1 10th 12th exams नवंबर दिसंबर 2021 में संपन्न हुई थी सीबीएसई बोर्ड जल्द ही cbse class 10th 12th term 1 exams परिणाम जारी करने वाला है आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड इसी महीने cbse class 10th 12th term 1 result घोषित करने वाला है। लेकिन अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी तारीख या समय का संज्ञान नहीं आया है,  छात्रों से परामर्श है की वेबसाइट पर अपडेट करते रहे।

आपके संज्ञान के लिए बता दें, कि सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 17 से 18 लाख छात्र हर वर्ष ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 1400000 छात्र हर वर्ष रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, सत्र 2021 की दसवीं की परीक्षा में लगभग 1800000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। अगर सीबीएसई 12वीं की परीक्षा की बात करें तो वर्ष 2021 में 14,50,000 विद्यार्थी पंजीकृत थे।

CBSE Term 2 exams 2022 Overview

Article title CBSE term 2 board exam 2022
Year 2022
Class 10th, 12th
Board CBSE Board Delhi
Exam date term 2 26 April
Official website www.cbse.gov.in

 

CBSE class 10th term 2 exam schedule, time table 2022

Date Subjects
27 April English language and English literature
5 may Math standard, math basic
10 may Science
14 may Social science
18 may Hindi
23 may Computer application
cbse board exams 2022
cbse board exams 2022

 

CBSE term 2 class 12 exam 2022 time schedule

Date Subject
26 April Beauty or wellness
2 May Hindi core
6 May Sociology
7 may Chemistry
13 may English core
17 may Business studies
18 may Geography
20 may Physics
23 may Accountancy
24 may Political science
28 may Economics
30 may Biology
7 june Mathematics
10 june History
13 june Psychology

CBSE term 2 exam guidelines 2022

  • गर्मियां तेज पड़ने के कारण परीक्षा को सुबह 10:30 से शुरू की जाएगा
  • क्योंकि कोरोनावायरस त्रासदी के कारण परीक्षार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है, अतः दो परीक्षाओं के बीच में विद्यार्थी को तैयारी के लिए समय दिया गया है।
  • परीक्षा भारत के अलावा 25 अन्य देशों में भी होगी।
  • परीक्षा प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार ही शुरू होगी।
  • छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दी जाएगा ताकि वह प्रश्न पत्र को भलीभांति समझ ले।
  • परीक्षार्थियों को परामर्श देते हैं की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशानिर्देशों को भली भांति समझ ले ।
  • सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है।
  • छात्रों को सलाह दी जाती है की अधिक जानकारी के लिए cbse term 2 exams 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट करते रहें।

CBSE board term 2 exams 2022 tips

दोस्तों आज के इस आर्टिकल CBSE Term 2 exams  के की वर्ड CBSE Board term 2 exams 2022 tips मैं हम आपको परीक्षा संबंधित कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं। तो उसे ध्यान से पढ़ें

अक्सर जब विद्यार्थियों के हाथों में प्रश्न पत्र आता है। तो विद्यार्थी एकदम पैनिक हो जाते हैं वह घबरा जाते हैं की टाइम शुरू हो गया उनका समय जा रहा है विद्यार्थियों डरो मत बोर्ड ने आपके लिए 15 मिनट पेपर को समझने के लिए प्रदान की हैं। पहले आप को एकदम बड़ी शांति से अपने दिमाग को बताना है कि सब कुछ सामान्य हैं। आपको उन 15 मिनट में आराम से पेपर पढ़ना है और एक प्रकार की स्ट्रेटजी बनानी है, कि आपको किस प्रश्न के लिए कितना समय देना है। इसके बाद आपको अपना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका चेक करनी है कि कहीं से कटी पीटी तो नहीं है क्वेश्चन पूरे हैं या नहीं।

CBSE Term 2 Exam 2022

इसके बाद आपको अपनी उत्तर पुस्तिका पर अपनी सामान्य जानकारी भरनी है हड़बड़ी में नही रहना है हड़बड़ी में ही उत्तर पुस्तिका में गलत जानकारी भर जाती है। आपको ऐसा कतई नहीं करना है। सबसे पहले आपको ऐसे प्रश्नों को हल करना है जो आपके लिए आसान हैं आसान प्रश्नों को हल करने के बाद अब आपको ऐसे प्रश्नों को हल करना है जो आपके लिए हल्के कठिन है। इतना सब करने के बाद अब आपको अंत में ऐसे प्रश्नों की तरफ पूर्ण मस्तिष्क लगाकर उन प्रश्नों को हल करना है।

मित्रों हमको विश्वास है, कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी CBSE Term 2 exams 2022 काफी पसंद आया होगा और समझ भी, इसी प्रकार के ताजा अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें, लाइक और शेयर करें, ताकि आपके दोस्तों तक भी यह जानकारी cbse term 2 exams 2022 बड़ी आसानी से पहुंचे जाए।

FAQs related CBSE Term 2 exams 2022

प्रश्न 1. सीबीएसई टर्म 2 (cbse term 2 10th 12th board exams ) कब शुरू हो रहे हैं? और कब समाप्त हो रहे हैं।?

उत्तर – सीबीएसई टर्म 2 cbse term 2 10th 12th board exams 2022 26 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 13 जून को समाप्त हो रहे हैं।

प्रश्न 2.  CBSE board term 2 exams 2022 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर – सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा 2022 (cbse term 2 board exams class 10th 12th की आधिकारिक वेबसाइट है cbse.gov.in

Official Website Click Here
Telegram Group Click Here
PH Home Page Click Here