कोविड-19 के बढ़ते ही सीबीएसई क्लास 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम हो सकते हैं निरस्त – बड़ी खबर

CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022
CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022

CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022 : Can CBSE Cancel 10th 12th term 2 exams due to Rise in Covid – 19 cases ? कोविड-19 के बढ़ते ही सीबीएसई क्लास 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम हो सकते हैं निरस्त – अभी हाल ही में सीबीएसई बोर्ड ने cbse term 2 exam  26 अप्रैल से टर्म 2 बोर्ड एग्जाम कराने की सहमति जताई थी। लेकिन अब खबर सुनने में आ रही है कि सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षाओं ( cbse board term 2 exams) को कराने के पक्ष में नहीं है,  क्योंकि कोविड-19 का प्रकोप धीमे धीमे बढ़ रहा है  ऐसे में सीबीएसई बोर्ड में पड़ने वाले बच्चों के अभिभावक नहीं चाहते,  बच्चों पर कोई विपरीत प्रभाव पड़े।

CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022

सीबीएसई बोर्ड अनुसार यदि टर्म् 2 के बोर्ड एग्जाम ( cbse board term 2 exams ) आयोजित नहीं कराए गए, तो सीबीएसई टर्म 2  के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट निर्धारित करने का सिर्फ एक ही विकल्प रह जाएगा वह होगा सीबीएसई टर्म 1 MCQ examination. के परफॉर्मेंस पर आधारित परिणाम कोविड-19 virus के बढ़ते स्ट्रैंथ को देख विद्यार्थी और उनके पेरेंट्स की मांग है, की सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( cbse board 10th 12th term 2 exam ) 10 और 12th के टर्म 2 की परीक्षाएं रद्द की जाएं।

Join

क्योंकि यह परीक्षार्थियों की जिंदगी से खिलवाड़ है, सुप्रीम कोर्ट ने 26 फरवरी को Cbse 10th 12th परीक्षार्थियों के लिए होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा, याचिका में आईसीएसई सीबीएसई एनआईओएस आदि के द्वारा और सभी राज्य के बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए आगे होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है।

CBSE 10th 12th exam result 2022

सुप्रीम कोर्ट में 3 सदस्यीय पीठ के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रवि कुमार के सामने जल्द ही सूचीबद्ध करने का निर्णय किया गया था, याचिकाकर्ता अनुराग श्रीवास्तव सहाय के वकील ने यह दावा किया कि जब ( cbse 10th 12th exam result)  क्लासेज ऑनलाइन हुई तो परीक्षाएं ऑफलाइन कैसे हो सकती हैं, यदि क्लासेज ऑफलाइन लगती तब ही परीक्षा (cbse 10th 12th term 2 exam ) ऑफलाइन हो सकती थी, याचिकाकर्ता अनुभा श्रीवास्तव सहायक के वकील ने तत्काल प्रभाव से सुनवाई के लिए आग्रह किया, क्योंकि परीक्षाएं( cbse term 2 exams 2022)  शुरू होने में दो-तीन दिन ही बाकी हैं।

CBSE 10th 12th term 2 exams 2022 Overview

Articlecbse 10th 12th term 2 exams 2022
ObjectiveIn the reference of cancellation of cbse offline exams
DemandTo held cbse board exams online
ReasonFast Infection of coronavirus and inclination of offline studies
Year2022
Class10th 12th
BoardCBSE Board
Official Websitecbse.gov.in
CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022
CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022

Demand for MCQ evaluation

याचिका में कहा गया है,  कि मूल्यांकन के लिए अन्य तरीकों( demand for MCQ evaluation )  को तैयार करने के निर्देश दिए जाएं, याचिका में सीबीएसई, अन्य केंद्रीय, और राज्य शिक्षा बोर्ड के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई है, क्योंकि सभी बोर्ड फिलहाल 10वीं और 12वीं के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं करवाने का निर्णय कर चुके हैं। यहां तक कि सीबीएसई बोर्ड ने तो 10वीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा cbse term 2 class 10th 12th exam  26 अप्रैल से कराने का निर्णय लिया है। इस पर कोर्ट ने जवाब दिया है की याचिकाकर्ता याचिका की एक प्रति सीबीएसई बोर्ड को सौंप दें और कोर्ट इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को करने की कोशिश करेगा ।

CBSE 10th 12th term 2 exams 2022

कोरोना ने लगातार तीन बार लोगों को तंग किया है, अब यह चौथी बार है जब यह धीमे-धीमे पैर पसार रहा है, अभी हाल ही में देश में कोरोनावायरस के 2183 मामले सामने आए हैं,  ऐसी संशय को मद्देनजर रखते हुए माता पिता और अध्यापकों की चिंताएं बढ़ रही हैं। उन्हें डर है अगर परीक्षा ऑफलाइन होती है तो कहीं कोरोना का संक्रमण ना बढ़ जाए टि्वटर फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर और छात्रों द्वारा सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं को रद्द करने की मांग चल रही है और कहा जा रहा है कि परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएं।

आईसीएसई सेमेस्टर 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है जबकि सीबीएसई की कक्षा 10 व कक्षा 12 टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है केंद्रीय विद्यालय के 1 छात्र प्रत्यूष बनर्जी ने बताया कि वह है टर्म 2 परीक्षा में भाग लेने से डरा हुआ है, उसे भय है कि कहीं वह है दोबारा से कोविड-19 से ग्रसित न हो जाए, उसने बताया कि वह पिछले साल cbse term 1 exam टर्म 1 परीक्षा से 2 माह पहले कोविड-19 से ग्रसित हो गया था। उसने कहा है हालांकि उसने दोनों खुराक  ले लिए हैं, फिर भी वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

एक अन्य छात्र रमेश भट्टाचार्य ने होम सेंटर में ही टर्म 2 परीक्षाएं करवाने की बात कही उसने कहा जब कोर्ट ने का प्रसार अधिक हो रहा हो तो प्रत्येक को यात्रा करने से बचना होगा घरेलू केंद्रों में परीक्षाएं कराने से पहले तो यात्रा बचेगी दूसरा रिस्क कम होगा।

FAQs related CBSE 10th 12th term 2 exams Cancel News 2022

प्रश्न 1. सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाएं कब से शुरू हो रही हैं ?

उत्तर – सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं  26 अप्रैल से शुरू होने की बात कही थी। जबकि आईसीएसई सेमेस्टर 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

प्रश्न 2. परीक्षार्थियों के माता पिता अभिभावकों ने क्या मांग करी है ?

उत्तर – परीक्षार्थियों के अभिभावकों माता पिता ने यह मांग की है की सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाएं ऑफलाइन न कराकर ऑनलाइन कराई जाए, इससे ना सिर्फ यात्रा करने से राहत मिलेगी बल्कि कोविड-19 का जोखिम भी कम रहेगा।

प्रश्न 3. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं को लेकर कोर्ट ने क्या कहा है ?

उत्तर – सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा को लेकर अभी कोर्ट में मामला लंबित है ।

मित्रों हमने आपको इस उपलब्ध कराए गए आर्टिकल cbse term 2 10th 12th exam के अंतर्गत सभी पहलुओं से अवगत करवा दिया है यदि आपके अभी कोई शिकायत सुझाव या परामर्श हैं तो हमें कमेंट में अवश्य लिखें और इसी प्रकार के अन्य अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें। और हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करना ना भूले।

Official WebsiteClick Here
Telegram GroupClick Here
PH Home PageClick Here
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.