Budget 2023-24 In India: आप सभी को आज हम वित्त मंत्रालय से संबंधित एक महत्वपूर्ण खबर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जिसमें Budget 2023-24 In India के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद है. जैसा कि आप सभी जानते हैं. वर्ष 2023 के फरवरी महीने में Finnsnes Minister Of India ( Nirmala Sita Raman) के द्वारा India Budget 2023 प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसका वर्षभर सभी देशवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस पोस्ट में हम India Budget 2023 Date & Time के बारे में बात करेंगे.
साथ ही Budget 2023-24 In India के अंतर्गत आपको यहां पर Budget 2023-24 Highlights के संबंध में जानकारी देंगे. Finance Minister Nirmala Sitharaman के द्वारा यह बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. बजट के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के अंतर्गत वर्ष भर का आय और व्यय का ब्यौरा रखा जाएगा. Budget 2023-24 In India के बारे में सर्च करने वाले सभी भारतीय नागरिक इस पोस्ट के माध्यम से Union Budget 2023 In India News के संबंध में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में से प्राप्त करें.
Budget 2023-24 In India
Budget 2023-24 In India: जैसा कि आप सभी जानते हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए केंद्र स्तर पर तथा राज्य स्तर पर Finance Minister Of India Nirmala Sita Raman के द्वारा वर्ष भर के आय और व्यय के लेखे जोखे को भारत की जनता के समक्ष रखा जाता है. हर वर्ष की भांति वर्ष 2023 में भी Budget 2023-24 In India पेश किया जाएगा. जिनके अंतर्गत केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी अपना बजट पेश करेंगे. महंगाई के इस दौर में प्रत्येक आम नागरिक के लिए Budget 2023-24 In India एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है.
खास तौर पर यह महत्व वेतन भोगी नागरिकों के लिए और अधिक बढ़ जाता है. इस महंगाई में महंगी ईएमआई प्रत्येक नागरिक की जेब पर दबाव तो डाल ही रही है. लेकिन उसके साथ प्रत्येक Budget 2023-24 In India पेश होने के बाद टैक्स का यह भारी-भरकम भोज और अधिक परेशान करता है. ऐसे में Budget 2023-24 In India, निर्मला सीतारमण के द्वारा वर्ष 2023 में किस प्रकार के बदलाव के साथ बजट पेश किया जाएगा. इसकी जानकारी 1 फरवरी को ही जान पड़ती है. Budget 2023-24 In India
Budget 2023-24 In India Overview
Article Name | Budget 2023-24 In India |
Indian Finance Minister Name | Nirmala Sita Raman |
Budget Year | 2023-24 |
Budget Date And Time | 1 February 2023 |
Budget For | India Nation |
News | Latest News |
India Budget 2023-24 Date & Time
Budget 2023-24 In India: वित्त मंत्रालय की ओर से वित्त मंत्री के द्वारा वर्ष भर का लेखा-जोखा 1 फरवरी 2023 को पेश किया जाएगा. जिसमें देश की किस विभाग में किस प्रकार से आर्थिक खर्च करना है,और किस प्रकार की वस्तु पर कितना टैक्स होगा, उसकी जानकारी दी जाएगी. यह सारी सूचना आप सभी को 1 फरवरी 2023 को India Budget 2023-24 Date & Time के दौरान वित्त मंत्री के द्वारा दी जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है, कि क्या वित्त मंत्री के द्वारा बजट के पेश करते वक्त टैक्स की सीमा में कितनी छूट दी जाएगी और कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. पर खबरों के मुताबिक टैक्स छूट की सीमा ₹2.5 Lakh से बढ़ाकर ₹500000 की जा सकती है. इसका सबसे ज्यादा गहरा असर वेतन भोगियों पर पड़ने वाला है.

Budget 2023- 24 Highlights
Budget 2023-24 In India : बजट 2023- 24 फरवरी को पेश होने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया था. खबरों के मुताबिक जिनकी सालाना टैक्सेबल 12500 पर तक थी. उन्हें अब इनकम पर कोई किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा चने की जिनकी आई 2.50000 से 500000 के बीच है, तो उनका टैक्स ₹12500 के बीच देना बनता है. यानी कि ₹500000 से कम आयु वाले वेतन भोगियों को टैक्स नहीं देना होगा. क्योंकि इस प्रकार के लोग महंगाई से तो परेशान ही है. बल्कि उन्हें किसी भी प्रकार का टैक्स रिबेट कल आप भी नहीं मिलता है. और उस पर दैनिक जीवन की खाने पीने की वस्तुएं की एलपीजी गैस, पेट्रोलियम, डीजल आदि महंगाई से ही उनके बजट पर काफी गहरा असर पड़ता है ऐसे में 500000₹ श से कम वेतन प्राप्त करने वाले वेतन भोगियों को टैक्स जमा करना काफी महंगा पड़ सकता है. Budget 2023-24 In India
2023 Union Budget In India
Budget 2023-24 In India: आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष वेद जैन की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014 में टैक्स स्लैब की न्यूनता 2.5000000 रुपए तक निर्धारित की गई थी और ज्यादा से ज्यादा सीमा 1000000 थी. और इस बीच इतने सालों में टैक्स स्लैब में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया था. लेकिन अब टैक्स स्लैब में बदलाव करके Union Budget 2023 में आने वाले बजट दिनांक को इनकम टैक्स की सीमा में ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर ₹500000 प्रति वर्ष कर दिया जाना चाहिए. और अधिकतम सीमा का मान 10 से 2000000 पढ़ा देना चाहिए. ऐसे में वित्त मंत्रालय के द्वारा पेश किए गए Budget 2023-24 In India में किस प्रकार के परिवर्तन होंगे. वह आपको 1 फरवरी को पेश होने वाले Budget 2023-24 In India में ही पता चल पाएगा.
FAQs Related to Budget 2023-24 In India
भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री का नाम बताइए?
भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण है, जो 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है.
वर्ष 2023 बजट कब पेश किया जाएगा?
वर्ष 2023 का बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा जो पहले केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा उसके पश्चात सभी राज्यों के वित्त मंत्री के द्वारा पेश किया जा रहा है.
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |