पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें : ऐसे पढ़ोगे तो आपको 90% लाने से कोई नहीं रोक सकता है–
board pariksha 2022 mein 90% kaise laye
1 – पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है ।
2 – पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
3 – पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,””
4 – पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे |
5- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े ।
अगर आप अपनी मार्कशीट में करेक्शन करवाना चाहते हो तो क्लिक here
physicshindi.com
6 – रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें ।
7 – शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।

8- पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
9 – पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।
10 – संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है ।
11- चित्रों , मानचित्रो , ग्राफ , रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े । ये अधिक समय तक याद रहते है ।
12-पढाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद ले सकते है
महत्वपूर्ण जानकारियाँ —
“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”
बोर्ड मॉडल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
कक्षा 12 सभी विषयों के HANDWRITTEN नोट्स पीडीएफ़ डाउनलोड CLICK HERE
इसीप्रकार के बेहतरीन आर्टिकल के लिए आप हमारी वेबसाईट physicshindi.com को गूगल पर जरूर सच करे तथा इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।