Board Exam Policy Update 2022: पढ़ाई को मजेदार बनाने में विचार, जानिए क्या है पूरी बात

Board exam policy update 2022
Board exam policy update 2022

दोस्तों शिक्षा मंत्री ने नए सत्र के लिए एजुकेशन सिस्टम में बदलाव करने हेतु अधिकारियों से बातचीत की, और चर्चा की जा रही है कि Board exam policy update 2023 में क्या क्या बदलाव होना चाहिए l नई शिक्षा नीति में किस काप्रर शिक्षा को मजेदार और इंटरेस्टिंग बनाया जाए कि, विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई को इंजॉय कर सके और उससे फायदा उठा सकें l इस बारे में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से सलाह ली है, जिसमें काफी प्रश्नों के जवाब अधिकारी अपने विचार के अनुसार दे रहे हैं l

Board exam policy update 2022

अक्सर पैरेंट्स बच्चों को यह कहते देखे सुने जाते हैं कि ढंग से पढ़ाई कर लो वरना बोर्ड क्लासेस में पहुंचे पर बुरा हाल होगा, बचपन से ही बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के नाम से डराया जाता है। ऐसा लगता है कि पूरी शिक्षा का मतलब ही बोर्ड परीक्षा केक करना है और यही एकमात्र लक्ष्य है। बोर्ड परीक्षा के नाम का हौव्वा ज्यादा ही है। देर-सवेर ही सही लेकिन नीति निर्धारकों को यह बात समझ आ रही है। यदि वजह है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड परीक्षाओं सहित 10 प्वाइंट्स पर पैरेंट्स, स्टूडेंट्स टीचर्स, स्कॉलर समेत आम लोगों से राय मांगी है। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) के सर्वे में शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति से भाग लेने को कहा गया है।

Join

Board exam policy update 2022

TopicBoard exam policy update 2022
OrganizationSchool Education Minister
Session2022-23
Article typeEducation system update

Board exam policy update 2022
Board exam policy update 2022

23 भाषाओं में सर्वे, सभी दे सकते हैं जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अभिभावकों, टीचर्स, स्कॉलर समेत आम लोगों से राय मांगी है। सर्वे में लोगों से पूछा गया है कि क्या आपको लगता है कि बोर्ड एग्जाम स्टूडेंट्स की असल क्षमता का टेस्ट नहीं कर पाता है? क्या बोर्ड एग्जाम लेने के मौजूदा तरीके में मामूली बदलाव की जरूरत है? क्या आपको लगता है कि बोर्ड नाम की जो व्यवस्था चली जा रही है। उसे वैसे ही बने रहने देना चाहिए? लोगों से इन सवालों का जवाब देने को कहा गया है। अगर आप चाहे तो सरकार को सर्वे में ये भी बता सकते हैं कि किन वजहों के चलते स्टूडेंट ज्यादा तनाव महसूस करते हैं। यह सर्वे 23 भाषाओं में है, जिसमें स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं।

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड परीक्षाओं सहित 10 प्वाइंट्स पर आम लोगों से राय मांगी है।
  • कैसे बने छात्रों के शैक्षणिक समाचार लिए पढ़ाई मजेदार
  • एजुकेशन मिनिस्ट्री पूछ रही सवाल
  • बोर्ड परीक्षा में क्या हो बदलाव
यह सर्वे 23 भाषाओं में है। सर्वे में अपनी भाषा चुनकर भाग ले सकते हैं। सर्वे लिंक है: ncfsur- vey.ncert.gov.in

2000 शब्दों में अपनी बात लिखने का मौका

दरअसल नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार किया जा रहा है। सरकार का जोर स्कूली शिक्षा को अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनाता है। है इसी कड़ी में सरकार ने लोगों उनकी • राय जानना चाहती है। इसके अलावा • सभी लोग एक राइट-अप भी दे सकते है जिस बारे में वे बात करना चाहते हैं। • लगभग 2000 शब्दों में पैरेंट्स, स्टूडेंट्स और बाकी सभी स्टेकहोल्डर्स अपनी बात लिख सकते हैं। पढ़ने-पढ़ाने के तौर-तरीकों व बोर्ड परीक्षा को लेकर ● उनके जो भी विचार हो, वे लिख सकते है l

आप इन दस प्रश्नों में से प्रत्येक के लिए जितने चाहें उतने उत्तर चुन सकते हैं। प्रश्न 11 पर कोई अन्य सुझाव दिया जा सकता है

1. कौन सा तरीका है जिससे क्लास को आनंददायक बनाया जा सकता है?

सामूहिक कार्य के माध्यम से साथियों को सीखने में मदद करना।

बातचीत व बच्चों को क्लास में बोलने का मौका देना।

नियमित पाठ योजनाओं में गतिविधियों को शामिल करना ।

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देना ताकि वे चीजों को समझकर करें

2. 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में आपके क्या विचार है?

उन्हें मामूली बदलाव की आवश्यकता हैं।

उन्हें मौलिक रूप से बदल जाना चाहिए क्योंकि वह अधिक तनाव पैदा करते हैं

उन्हें उसी प्रकार रहने देना चाहिए जैसे वह है

वास्तव में बच्चे की वास्तविक क्षमताओं का परीक्षण नहीं करते हैं

3. पाठ्यपुस्तकों में पाठ्यचर्या सामग्री के संबंध में प्राथमिक मुद्दे क्या हैं जिन्हें पाठ्यक्रम ढांचे में निर्धारित किया जा सके?

विषय वस्तु को कम करना। अनावश्यक सामग्री हटाना।

रटने की की प्रवृत्ति के बजाए विषय वस्तु को वैचारिक बनाना।

करेंट को प्रासंगिक व रोचक बनाना ।

कंटेंट को समग्र व सुव्यवस्थित बनाना

प्रश्न 11 पर इस विषय पर प्रस्तुत करें अपने विचार

स्कूली शिक्षा को विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रासंगिक, प्रभावी, सार्थक, भविष्यवादी, वैज्ञानिक और कौशल- उन्मुख बनाने के लिए अपने कीमती और स्पष्ट सुझाव दें। कृपया आपके अनुसार छात्रों के लिए महत्वपूर्ण ऐसी कौशलों की एक सूची भी सुझाएं।

सर्वे में पूछे गए कुछ अन्य सवाल

■ विद्यालयी शिक्षा से छात्रों को क्या लाभ हो स सकता है?

■ यह सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जा सकता है कि माता पिता अपने बच्चों को सीखने की • प्रगति में अधिक संलग्न हों।

■ अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षक के महत्वपूर्ण हैं। आपके विचार में शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए सबसे उपयोगी क्या होगा?

■ छात्रों के लिए सर्वाधिक तनाव का क्या कारण प्रतीत होता है ?

■ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर्यावरणीय संकट को देखते हुए पर्यावरण जागरूकता और तैयारियों पर जोर देती है, इस पर आपका क्या विचार है?

■ विद्यालय और समुदाय के बीच जुड़ाव बढाने सर्वोत्तम तरीके क्या हैं?

■ कोविड के कारण बच्चों का काफी नुकसान हुआ, अब किस पद्धति से उसकी भरपाई करें।

FAQs about Board exam policy update 2022

1. एजुकेशन सिस्टम में क्या बदलाव किए गए हैं?

Ans. दोस्तों अभी तो एजुकेशन सिस्टम में बदलाव करने की चर्चा हो रही है l फिलहाल इसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया है l

2. क्या नए सत्र के लिए एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव होना चाहिए?

Ans. वास्तव की स्थिति को देखते हुए आने वाले वर्ष में एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव होना चाहिए, तभी भारत में तरक्की होगी l

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.