Bihar Civil Court Exam 2023: जानिए इस दिन होगी बिहार सिविल कोर्ट की परीक्षा

Bihar Civil Court Exam
Bihar Civil Court Exam

Bihar Civil Court Exam 2023: बिहार सिविल कोर्ट सेवा के लिए Bihar Civil Court Exam 2023 घोषित होने की खबरें आ रही हैं। आपको बता दें की Bihar Civil Court Exam 2023 के लिए 7692 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए Bihar Civil Court Exam 2023 Eligibility Criteria के पात्र इच्छुक उम्मीदवार Bihar Civil Court Exam 2023 Form Last Date से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं।

बता दें की आवेदक Bihar Civil Court Exam 2023 Eligibility Criteria, Bihar Civil Court Exam 2023 required documents, Bihar Civil Court Exam 2023 Syllabus, Bihar Civil Court Exam 2023 Admit Card जैसी जानकारी संबंधित बिहार सिविल कोर्ट एग्जाम की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। फिलहाल Bihar Civil Court Exam 2023 Notification की खबरों में Bihar Civil Court Exam 2023 Date के घोषित किए जाने की न्यूज आ रही है।

Sainik School Entrance Exam Date

SSC GD Constable Exam

SSC Bharti

PSSSB VDO Exam Date

Table of Contents

Join

Bihar Civil Court Exam 2023

Bihar Civil Court Exam 2023 के लिया तीन अलग-अलग पदों पर भर्तियां जारी की गई है लेकिन अब तक Bihar Civil Court Exam 2023 Date घोषित नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही किसी भी समय Bihar Civil Court Exam 2023 Date जारी किया जा सकता है इसके लिए इच्छुक आवेदकों को प्रत्येक Bihar Civil Court Exam 2023 Notification के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़े रहना होगा ताकि वे बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर सकें।

बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 के लिए तीन विभिन्न पोस्ट के लिए Bihar Civil Court Exam 2023 notification आया था। जिसमें स्टेनोग्राफर, पीयून और कोड रीडर के Online Registration Date 20 सितंबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक थी। आपको बता दें की यह परिक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएंगी। जिसके लिए करीब 18 लाख से भी ज्यादा Bihar Civil Court Exam 2023 Eligibility Criteria के पात्र छात्रों ने आवेदन किया है।

Bihar Civil Court Exam 2023 overview

Topic Details
Article Bihar Civil Court Exam 2023
Category Government Exam 2023
Place India
StateBihar
Year2023
Website districts.ecourts.gov.in

 

Bihar Civil Court Exam Date 2023 Release 

जैसा कि हमने बताया की Bihar Civil Court Pariksha 2023 तीन अलग पदों के लिए अयोजित करवाई जाएंगी। लेकिन इस संबंध में अभी तक Bihar Civil Court Exam Date 2023 Release नहीं की गई है। पर जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है की ये परीक्षाएं फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में ली जा सकती हैं। वहीं बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं Bihar Civil Court Admit Card Release Date का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा 2023 फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित करवाई जाती हैं, तो Bihar Civil Court Admit Card Release Date फरवरी के पहले सप्ताह को रखी जा सकती हैं। जब परीक्षा के लिए Bihar Civil Court Exam Admit Card 2023 Release कर दिया जायेगा।

Bihar Civil Court Exam
Bihar Civil Court Exam

 

How to Download Bihar Civil Court Admit card Download

Bihar Civil Court के कैंडीडेट्स एडमिट कार्ड रिलीज किए जाने पर उसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी Bihar Civil Court Exam Admit Card 2023 Release नहीं किया गया है। लेकिन अगर परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित करवाई जाती है तो फरवरी के पहले सप्ताह तक परीक्षा के एडमिट कार्ड को रिलीज करवा दिया जाएगा जिसे छात्र अधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें की रिक्शा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड होना आवश्यक है अगर परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड नहीं होता है तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

Bihar Civil Court Steno Exam 2023

बिहार सिविल परिक्षा स्टेनोग्राफर के पदों पर 1562 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। क्लर्क की कुछ मुख्य जिम्मेदारियां होती है, जो की इस प्रकार है 

  • अदालती बयान, कार्यवाही, सुनवाई में भाग लेना।
  • अदालत में कारवाही के दौरान बोले गए शब्दों और श्रव्य शब्दशः का रिकॉर्ड बनाए रखना।
  • कार्यवाही में शामिल सभी पक्षों को प्रतिलेख के रूप में और रिकॉर्डिंग प्रदान करना।
  • नोट्स की समीक्षा करना।
  • सटीकता के लिए ट्रांसक्रिप्ट संपादित करना एवं पढ़ना 
  • तकनीकी शब्दावली पर शोध करना।

Bihar Civil Court Peon Exam

बिहार सिविल कोर्ट में पियून के लिए 1673 पदों के लिए आरतियां निकाली गई है जिनकी कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां होती है।

  • कोर्ट से संबंधित सभी आधिकारिक मामलों को करना।
  • कोट की सफाई करना अधिकारियों को चाय पानी पिलाना शेड्यूल के अनुसार कोर्ट को खोलना और बंद करना।
  • सभी मुकदमों को बुलाने और मुकदमों की फाइलें लाने के लिए

Bihar Civil Court Clerk Exam

बिहार सिविल कोर्ट ने कोर्ट क्लर्क के लिए कुल 3325 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है।

  • कानूनी दस्तावेज तैयार व जमा करना।
  • कोर्ट के रिकॉर्ड और फाइलों को अद्यतन करना और बनाए रखना।
  • अदालत की सभी कार्यवाही का रिकॉर्ड बनाए रखना।
  • अदालत की कार्यवाही आदि एवं सभी महत्वपूर्ण तिथियों का रिकॉर्ड बनाए रखना

FAQs related to Bihar Civil Court Exam 2023

Bihar Civil Court Exam का आवेदन शुल्क क्या है? 

Bihar Civil Court Exam का आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 800 रुपए, एसएससी, एसटी, पीएच श्रेणी के लिए 400 रुपए, ओबीसी श्रेणी के लिए 600 रुपए है।

How to Download Bihar Civil Admit card Download

Bihar Civil Admit Card से संबंधित जानकारी ऊपर आर्टिकल में बताई गई है।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.