Beti Padhao Scholarship 2022: मिलेंगे 72 लाख रुपए बेटी पढ़ाओ योजना में, ऐसे करना होगा आवेदन

MP Board Marksheet Correction Kaise Kare
MP Board Marksheet Correction Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम Beti Padavo Scholarship 2022 के बारे में चर्चा करने वाले हैं. इसमें हम जानेंगे कि आपको इस योजना से अंतर्गत कितने रुपए मिलते हैं इसके साथ ही जानेंगे कि How to apply for Beti Bachao Beti Padhao scheme? आगे इस योजना में हम Beti Bachao Beti Padhao Scheme Benefits के बारे में भी बताने वाले हैं साथ ही जानेंगे कि इसी योजना के लिए अप्लाई करने के लिए Required Documents for Beti Bachao Beti Padhao Scheme क्या है. जानेंगे कि Beti Bachao Beti Padhao Scheme Amount कितना मिलता है. यदि आपको भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूटे.

Beti Padhao Scholarship 2022

Beti Bachao Beti Padhao Scheme को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को शुरू किया था. इसी योजना का उद्देश्य बेटियों को बेटों के बराबर स्थान देना है. हमारे देश को आजाद हुए लगभग 75 साल से अधिक होने आए हैं लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता अभी भी आजाद नहीं हुई है. बेटियों को अभी भी कुछ लोग अभिशाप के रूप में मानते हैं. लेकिन अब लोगों की मानसिकता में कुछ सुधार आया है. जिसमें हम सरकार द्वारा शुरु की गई Beti Bachao Beti Padhao Scheme का अहम योगदान मानते हैं. तो आइए जानते ही की सरकार इस योजना के माध्यम से बेटियों को कैसे फायदा पहुंचाती है. इसके साथ ही आगे यह भी जानेंगे कि How to apply for Beti Bachao Beti Padhao scheme?

Join

Beti Bachao Beti Padhao Yojana 

Beti Bachao Beti Padhao Yojana के अंतर्गत यदि आपके कोई 10 साल तक की कोई बेटी है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बता दे कि इसी योजना का लाभ लेने के लिए आप अपनी बेटी जिसकी उम्र 10 साल तक हो उसका अकाउंट अपने नजदीकी किसी बेटी आप पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. जिसके बाद माता पिता या अभिभावक को बेटी की 14 साल की उम्र तक एक निर्धारित राशि बैंक अकाउंट में जमा करवानी होती है. जिसके बाद बेटी के 18 वर्ष हो जाने के पश्चाताप उसमें से 50% राशि निकाल सकते हैं साथ ही बेटी के विवाह यानी 21 वर्ष हो जाने के पश्चाताप बची हुई 50% राशि भी निकाल सकते हैं. आइए अब आगे जानते है की इस योजना से फायदा क्या होने वाला है. ऐसी योजना की अंतर्गत 10 साल तक की बेटियों को sukanya योजना का भी फायदा मिलता है.

Beti Padhao Scholarship 2022 Overview

YojanaBeti Bachao Beti Padhao Yojana (BBBP)
Launch Date22 January 2015
BeneficiaryBelow 10 Age Girls
Launched ByPM Narendra Modi
BenefitsSave Girls
Apply ModeOnline and Offline
Official Websitehttps://wcd.nic.in/
Beti Padhao Scholarship 2022
Beti Padhao Scholarship 2022

Beti Bachao Beti Padhao Scheme Amount

इसी योजना की अंतर्गत मान लेते हैं आप ₹1000 महीना 14 सालों तक जमा कर आते हैं. इस तरह इसमें बेटी के अकाउंट में 1,68,000 रुपए हो जाते हैं. जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसे 6,07,128 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी. इसी प्रकार यदि आप प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख रुपए जमा करवाते है तो 14 साल में आपकी बेटी की अकाउंट में 21 लाख रुपए हो जाएंगे. खाते की समय सीमा पूरी होने के बाद बेटी को सरकार की ओर से 72 लाख रुपए दिए जाएंगे.

Beti Bachao Beti Padhao Scheme Benefits

  • इस योजना में आपकी बेटी की अच्छी पढ़ाई होगी जिसमें वह अपना भविष्य सवार सकेगी.
  • इस योजना के माध्यम से कन्या भ्रुण हत्या को रोका जा सकता है.
  • इस योजना के माध्यम से लड़के और लड़कियों में भेदभाव कम किया जा सकता है.
  • लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.

Required Documents for Beti Bachao Beti Padhao Scheme

  • 10 साल से कम उम्र वाली बेटियां
  • आधार कार्ड
  • माता पिता का पहचान पत्र
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बेटी भारत की स्थाई निवासी होनी आवश्यक 

How to apply for Beti Bachao Beti Padhao scheme? 

  1. सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/ पर जाना होगा.
  2. आपको होमपेज पर Women Empowerment Scheme का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  3. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लिखा मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  4. अब आप यहां पर शर्तों को पढ़कर आवेदन पत्र में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज कर सकते हैं.
  5. जिसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर दे.
  6. इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा.

FAQs related to Beti Padhao Scholarship 2022

Q1. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/ है.

Q2. BBBP की फुल फॉर्म क्या है?

Ans. BBBP full form Beti Bachao Beti Padhao है.

Q3. Beti Bachao Beti Padhao Yojana कब शुरु हुई?

Ans. Beti Bachao Beti Padhao Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से शुरु की गई थी.

APS Home PageClick Here

 

About Atul 1512 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*