
Bank Se Personal Loan Kaise Le 2022 : दोस्तों ऐसा कहा जाता है, जिंदगी में सुख दुख दो पहलू होते हैं। जब दूसरा पहलू आता है, तो हमें अपने मित्र रिश्तेदार और परिवार के लोगों के पास जाते हैं, जो हमारी दुख भरी घड़ी में हमारा साथ दे सकें, परंतु ऐसी स्थिति में जहां तक है, हमारी कोई मदद नहीं करता है। तो यह वक्त हमारे लिए और ज्यादा मुश्किलों से भरा बन जाता है, ऐसे में हमें सिर्फ बैंक से personal loan के बारे में ही एक सहारा दिखता है। Personal loan हमें हमारी आपातकालीन स्थिति में धन उपलब्ध कराता है।
Bank Se Personal Loan Kaise Le 2022
हालांकि आज के नए युग में बहुत सारे ऐसे एडवरटाइजमेंट देखने को मिल जाते हैं, जो बहुत ही कम समय में और कम इंटरेस्ट रेट में हमें personal loan उपलब्ध करवाते हैं। मित्रों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Personal loan से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे personal loan पर ब्याज दर लोन लेने की पात्रता और आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में फुल नॉलेज बताने जा रहे हैं।
Personal loan 2022
Personal loan बैंक द्वारा ग्राहक को प्रदान किया गया एक ऐसा अनसिक्योर्ड लोन होता है, इस लोन में किसी तरह की कोई गारंटी नहीं दी जाती, यह लोन ग्राहक की नियमित आमदनी चाहे वह सर्विस हो दुकान हो या कोई अन्य व्यवसाय हो, उसके हिसाब से लोन चुकाने की क्षमता को देखकर personal loan बैंक द्वारा दीया जाता है।
- Digimoney App Loan 2022
- Dream Loan App se loan kaise le 2022
- Smart loan App se loan kaise le 2022
- How to sell 25 old coins 2022
- Business Idea earn money 1 lakh in 2022
- Online Payment – Fraud, Big update 2022
- TATA IPL Free M Kaise Dekhen 2022
- Top 5 IAS Interview Questions 2022
- How to get Education Loan 2022
अगर आप मान लीजिए, आप की मासिक सैलरी ₹20000 है। तो आप बैंक लोन ऐप और अन्य कर्जा देने वाली एप वेबसाइट के जरिए personal loan ले पाएंगे, बैंक आपकी सैलरी और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री देखते हैं। वैसे अलग-अलग बैंकों के personal loan की रकम और ब्याज दरों में अंतर होता है।बहुत से बैंकों ने अपने personal loan देने के क्राइटेरिया में बहुत बड़ा अमूल परिवर्तन किया है।
Personal loan kaise le Overview
Article | Bank se personal loan kaise len |
Category | Personal loan |
Year | 2022 |
Bank personal loan interest rate | 9 percent to 24 percent |
Average personal loan interest rate | 12 percent |
Whom to give personal loan | Who has a fix continually income |
Age limit | 21 to 58 years old |
कितना मिल सकता है पर्सनल लोन
मित्रों इस keyboard के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आपको कितना Personal Loan मिल सकता है मान लिया आप की मासिक आमदनी ₹20000 है और आपने पहले से किसी बैंक से कोई लोन नहीं लिया हुआ है। तो बैंक आपको 2 वर्ष के लिए ₹200000 तक का पर्सनल लोन दे सकते हैं। पर्सनल लोन की जो ब्याज दर होती हैं वह 9 फ़ीसदी से 24 फीसदी होती हैं। हालांकि personal loan की एवरेज ब्याज दर 12 फीसदी होती है। Personal loan की रकम कम से कम ₹50000 और अधिक से अधिक 2500000 में होती है।
Personal loan 2022 eligibility criteria
- यदि आप पर्सनल लोन लेने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आप भारत के नागरिक हो।
- आपकी कोई जॉब या बिजनेस से नियमित आमदनी हो।
- आपकी आमदनी कम से कम ₹20000 महीने हो।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- आपकी लोन लेने की क्रेडिट हिस्ट्री ठीक-ठाक होनी चाहिए।
Personal loan 2022 necessary documents
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- रोजगार प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आदि
Personal loan offline application process 2022
- सबसे पहले आपको अपने निकटतम बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक से लोन लेने के लिए संपर्क करना चाहिए।
- ब्रांच मैनेजर आपसे निम्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे जैसे आपका रोजगार आप का निवास आप की मासिक आय और इसी तरह की अन्य जानकारियां।
- जब ब्रांच मैनेजर आपके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हो जाएंगे। तो वह आपको लोन के हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे।
- आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी प्रकार से पढ़ कर और भरकर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कराना होगा।
- इसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी उन दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो बैंक कर्मचारी आपकी रिपोर्ट बैंक के मैनेजर के सामने पेश करेंगे।
- इसके बाद बैंक मैनेजर आप को लोन देने के लिए आप की फाइल को अप्रूव कर के आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Personal loan online application process 2022
- सबसे पहले आपको आपकी निकटतम बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको apply online सेक्शन में personal loan पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें कई सारे ऑप्शन saving accounts, home loans, personal loan, car loan, field loan होंगे इन ऑप्शन में आपको पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यदि आप बैंक के पहले से ग्राहक हैं तो आप net banking, credit card, debit card ,loan amount मैं से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं यदि आप बैंक के ग्राहक नहीं हैं तो आपको skip & continue as guest पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा यहां आपको अपनी सभी जानकारियां देनी है और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।
- जब आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
दोस्तों, अब तक आप समझ गए होंगे, कि आप बैंक से पर्सनल लोन ( Bank Se Personal Loan Kaise Le 2022 ) किस प्रकार से ले पाएंगे। यदि आपके इस Article संबंधित कोई परामर्श हो सुझाव हो, तो हमें लिखें, हम जल्दी ही आपके द्वारा दिए गए परामर्श या सुझाव पर गौर करेंगे, और हां इसी प्रकार के अन्य ताजा अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना विजिट करें। हां इस आर्टिकल को लाइक और कमेंट अवश्य करें शेयर भी करें।
FAQs about personal loan 2022
प्रश्न 1. मुझे तुरंत पर्सनल लोन कैसे प्राप्त हो सकती है?
उत्तर – सबसे पहले आपको आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन या आधिकारिक वेबसाइट बनाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगइन करना होगा फिर आपको इंस्टेंट लोन के ऑप्शन मैं जाना होगा जहां आप की लिमिट दिख जाएगी कितना लोन आपको मिलेगा इसके बाद अपनी आवश्यक जानकारी भरें और ओटीपी के जरिए अपना लोन प्रोसेस पूरा कीजिए।
प्रश्न 2. मुझको 5 मिनट में तुरंत पर्सनल लोन कैसे मिल ?
उत्तर – true balance के माध्यम से आपको 5 मिनट में तुरंत पर्सनल लोन मिल जाएगी इसमें केवल 5 परसेंट ब्याज दर है इसमें आपको 60 दिन से लेकर 115 दिनों के लिए लोन मिल सकती है।
प्रश्न 3. अगर मेरी सैलरी ₹20,000 है तो मुझे कीतना पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर – अगर आप का मासिक वेतन ₹20000 है तो आपको 2 साल की अवधि के लिए ₹200000 का पर्सनल लोन प्राप्त हो जाएगा।
Telegram Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |