Bank of Baroda loan apply : 2024 में लेना चाहते हैं लोन, तो जानिए पात्रता

दोस्तों अगर आप भी होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन इत्यादि प्रकार के लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप किस बैंक से लोन ले तो दोस्तों बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है l आपके आसपास में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा जरूर होगी आप चाहे तो ब्रांच के मैनेजर से भी संपर्क कर सकते हैं या इस आर्टिकल को आखिर आखिर तक पढ़कर बैंक ऑफ़ बड़ोदा दो संबंधित समस्त जानकारी इसी आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं l

Bank of Baroda loan apply

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक सरकारी निकाय या निजी कंपनियों में न्यूनतम 1 वर्ष की निरंतर सेवा करने वाले कर्मचारी हो सकते हैं. इसी तरह, स्व-व्यवसायी पेशेवर या व्यावसायिक व्यक्ति जो पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम एक वर्ष तक अपने व्यवसाय या प्रैक्टिस में होना आवश्यक है l पर्सनल लोन हेतु पात्र होने के लिए आवेदकों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि सह-आवेदकों को अनुमति नहीं है. पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु चुकौती वर्ष के अंत में वेतनभोगी के लिए 60 वर्ष गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 65 वर्ष है l

Join

Bank of Baroda loan benefits

बैंक ऑफ बड़ौदा के वैयक्तिक ऋण आपकी सभी तात्कालिक वित्तीय आवश्‍यकताओं का त्वरित और आसान समाधान प्रदान करते हैं तथा इससे क्रेडिट के विभिन्न स्वरूपों जैसे क्रेडिट कार्ड, अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों या अविश्वसनीय वित्त प्रदाता से लिए जाने वाले अनौपचारिक ऋण जैसे अनेक लाभ निम्नलिखित है :

  1. आपातकालीन निधि
  2. क्रेडिट कार्ड पर लाभ
  3. कोई निश्चित क्रेडिट सीमा नहीं
  4. चेक, बैंक अंतरण या नकदी के माध्यम से भुगतान करें
  5. चुकौती के लिए अधिक समयसीमा धन का सुविधाजनक उपयोग उच्चतम ऋण राशि
Bank of Baroda loan apply

Bank of Baroda loan apply eligibility

  1. केंद्र / राज्य सरकार / स्वायत्त निकाय / सार्वजनिक / संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी / एमएनसी एवं शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी जिनकी न्यूनतम 1 वर्ष की निरंतर सेवा हो.
  2. प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी, ट्रस्ट, सीमित देयता भागीदारी – न्यूनतम 1 वर्ष के लिए निरंतर सेवा सहित बीमा एजेंट जो कम से कम पिछले 2 वर्षों से व्यवसाय कर रहे हों
  3. स्व नियोजित पेशेवर (डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर्स, टेक्‍नोलॉजी एवं मैनेजमेंट कंसलटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी आदि की प्रैक्टिस करने वाले) जो न्यूनतम 1 वर्ष से स्थायी व्यवसाय कर रहे हैं.
  4. स्व नियोजित कारोबारी जिनका न्यूनतम 1 वर्ष से स्थायी व्यवसाय हैं.
  5. स्टाफ सदस्य तथा एनआरआई / पीआईओ पात्र नहीं हैं.
  6. सह-आवेदक आवेदनों पर केवल वैयक्तिक आधार पर ही विचार किया जाए. सह-आवेदकों की अनुमति नहीं है

दोस्तों एक बात का खास ध्यान रखें कि बैंक ऑफ बड़ौदा में उन्हीं लोगों को या उन्हीं लोगों के नाम पर लोन दिया जाएगा जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक होगी l वेतनभोगी व्यक्तियों हेतु: उधारकर्ता की आयु + चुकौती अवधि, सेवानिवृत्ति आयु या 60 वर्ष, जो भी कम हो, से अधिक नहीं होनी चाहिए l गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों हेतु: उधारकर्ता की आयु + चुकौती अवधि 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए l

Bank of Baroda loan required documents

दोस्तों बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कल बताए गए तेरा आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए तभी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, आईए जानते हैं कि वह कौन से दस्तावेज है :

  1. पासपोर्ट आकार के फोटो तथा आवेदक की आस्ति व देयताओं के विवरण सहित फॉर्म 135 के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
  2. पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट और अद्यतन पासबुक
  3. निवास के प्रमाण में निम्न में से कोई एक शामिल है
  4. मतदाता पहचान पत्र
  5. पोस्टपेड यूटिलिटी बिल (गैस बिल एवं इलेक्ट्रीसिटी बिल)
  6. अद्यतन पासबुक अथवा बैंक खाते का विवरण
  7. नोटरीकृत रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
  8. पहचान का प्रमाण
  9. पैन कार्ड
  10. आधार कार्ड
  11. वैध भारतीय पासपोर्ट
  12. ड्राइविंग लाइसेंस
  13. सरकार अथवा रक्षा या प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट के संबंधित प्राधिकारियों द्वारा जारी कर्मचारी आईडी कार्ड

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi।com