Bank of Baroda bharti 2025 : Notification हुआ जारी, 1267 पद, ऐसे करें आवेदन

अगर आप बैंकिंग लाइन में करियर बनाना चाहते हैं या आपने इससे पहले बैंक में काम किया है और अब आप एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको Bank of Baroda bharti 2025 में ज़रूर आवेदन करना चाहिए l दोस्तों हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने मुख्य अधिकारिक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जिसमे कुल पदों की संख्या 1267 है l इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटwww.bankofbaroda.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

Bank of Baroda bharti 2025

आज की पोस्ट में हम आपको एक ऐसी भर्ती के बारे में बताएँगे जिसमे सिलेक्शन के बाद एक अच्छी सैलरी के साथ साथ कुछ अन्य सुविधाए और एक अच्छी पोस्ट भी मिलेगी l तो अगर आपने बैंकिंग क्षेत्र में कार्य किया है और आप इस अनुभव का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में भर्ती के लिए ज़रूर आवेदन करें l भर्ती से सम्बंधित जानकारी जैसे – Bank of Baroda bharti 2025 eligibility, Bank of Baroda bharti 2025 apply kaise kare, Bank of Baroda bharti 2025 last date इत्यादि के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l

Join

Bank of Baroda bharti 2025 notification

बताई जा रही जानकारी किसी 3rd पार्टी source से नहीं ली गई है बल्कि आधिकारिक अधिसूचना के बुनियाद पर दी जा रही है l आप सभी इस भर्ती में यदि इच्छुक है तो एक बार आवेदन करने से पहले Bank of Baroda bharti 2025 notification ज़रूर पढ़ लें l जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

BOB Official Notification 1267 PostClick Here
Bank of Baroda bharti 2025
Bank of Baroda bharti 2025

Bank of Baroda recruitment 2025 overview

TopicBank of Baroda bharti 2025
OrganizationBank of Baroda
Bank typeGovernment (PSB)
Article tyeRecruitment
PostSpecial Officers
Number of Posts1267
BeneficiaryExperienced employee
EligibilityRead Notification
Apply modeOnline
Apply start28 December 2024
Apply last date17 January 2025
Official websitewww.bankofbaroda.in

Bank of baroda Specialist Officer recruitment 2025

बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने विशेषज्ञ अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए notification जारी कर दिया है l जितने भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि 61 अलग – अलग पद हैं और भर्ती 1267 हैं जिसमे आमंत्रण के लिए ये शर्त रखी गई है कि चयनित उम्मीदवारों को बैंक में 3 साल काम करना अनिवार्य होगा और साथ ही 1.5 लाख रूपये का बोंड भी भरना होगा, तो आवेदक इस बात को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें l

Bank of Baroda bharti 2025 apply kaise kare

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाए
  2. उसके बाद नीचे की तरफ Career बटन पर क्लिक करें
  3. इसके बाद Current Opportunities पर क्लिक करें
  4. अब सम्बंधित भर्ती का notification पढ़ें
  5. अब Apply online पर क्लिक करें
  6. अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें
  7. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  8. अब फॉर्म का Preview करें
  9. अब Submit पर क्लिक करें

अब आपने सफलतापूर्वक Bank of Baroda bharti 2025 के लिए आवेदन कर दिया है l अंत में अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें या उसे PDF में save कर लें l

Bank of Baroda bharti 2025 last date

इस भर्ती में अभ्यर्थी दिनांक 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएँगे l