Axis Bank Bharti 2025 : देश में जितने भी बैंक हैं उनमे लगभग सभी बैंकों की सैलरी हाई फाई रहती है चाहे बैंक प्राइवेट हो या गवर्नमेंट l ऐसे ही एक बैंक एक्सिस बैंक है जो कि निजी बैंक है और गत वर्षों से नागरिकों को सेवा प्रदान कर रहा है, इस बैंक ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं तो यदि आप Axis Bank Bharti 2025 में दिलचस्पी रखते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l
Axis Bank Bharti 2025
आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे Axis Bank Bharti 2025 के बारे में l एक्सिस बैंक ने विभिन्न पदों की पूर्ती के लिए notification जारी किया है जिसमे शैक्षणिक योग्यता केवल कक्षा 12वीं पास मांगी गई है l तो यदि आपने कक्षा 12वीं पास कर ली है और आप एक परमानेंट जॉब की खोज में हैं तो आपको Axis Bank Bharti 2025 के लिए ज़रूर आवेदन करना चाहिए l
Axis Bank Bharti 2025 overview
Topic | Axis Bank Bharti 2025 |
Organization | National Career Service |
Bank type | Private Bank |
Job type | Freshers |
Eligibility | 12th pass |
Article type | Recruitment |
Age limit | 18 – 35 years |
Salary | 14,000/- to 26,000/- (expected) |
Total post | 44 |
Apply mode | Online |
Location | All over India |
Apply last date | 31 January 2025 |
Official website | www.ncs.gov.in |

Axis Bank Bharti 2025 post details
इस बैंक में विभिन्न पदों को भर्ती के लिए नियुक्ति की जाएगी जिसमे Back Office Executive Officer, Customer Service Executive officer, KYC Verification Executive , Documentation, Data entry Operator, Assistant Branch Manager इयादी में कुल 44 रिक्तियां हैं जिन्हें पूर्ण किया जाएगा l
Axis Bank Bharti 2025 eligibility criteria
- उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
Axis Bank recruitment 2025 selection process
- Application form
- Interview
- Document Verification
- Joining letter
Axis Bank recruitment 2025 apply online
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.ncs.gov.in पर जाए
- उसके बाद Latest Job वाले सेक्शन पर जाए
- अब Axis Bank भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें
- अब दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें
- अब Apply पर क्लिक करें
- अब Registration करें
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- अब अंत में अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें l
Axis Bank recruitment 2025 last date
दोस्तों National Career Service की आधिकारिक वेबसाइट पर ये पोस्ट दिनांक 12 जन्वार्री 2025 को अपडेट की गई थी जिसमे स्पष्ट है कि अंतिम तिथी 31 जनवरी 2025 है l आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो कि ऊपर बता दी गई है l