Atal Pension Yojana 2022: इस योजना के तहत सरकार दे रही लोगों को पेन्सन

आज की पोस्ट में हम आपको Atal pension yojana 2022 के बारे में बताएंगे l आपको बताया जाएगा कि Atal pension yojana 2022 क्या है, इसका लाभ किन लोगों को दिया जाएगा, Atal pension yojana 2022 का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है, कौन व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है l इत्यादि जानकारी आपको Atal pension yojana 2022 पोस्ट में दी जाएगी, तो पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़ें l

Atal Pension Yojana 2022

देश में बूढ़े और बुजुर्ग व्यक्तियों तथा महिलाओं के लिए नई नई योजनाएं आती रहती हैं l जिसमें देश के नागरिकों को बहुत लाभ पहुंचते हैं l लेकिन पूरी जानकारी ना होने के कारण कुछ लोग योजनाओं से वंचित हो जाते हैं l वहीं कुछ लोगों को तो योजनाओं के बारे में पता ही नहीं होता l लेकिन दोस्तों हम आपको सरकार द्वारा जारी Atal pension yojana 2022 के बारे में जानकारी देंगे l

Join

Atal pension yojana 2022 के अंतर्गत नागरिकों को 1000 से लेकर ₹5000 तक की राशि दी जाती है l जिसमें महिला तथा पुरुष दोनों ही लाभ उठा सकते हैं l इस प्रकार एक परिवार महीने का ₹10000 इस योजना से प्राप्त कर सकती है l लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर महीने प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा और सभी नियम एवं शर्तों को जानना होगा l  इसकी तमाम जानकारी के लिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें l

Atal Pension Yojana 2022 Overview

TopicAtal pension yojana 2022
byGovernment of India
StartedJun 2015
BeneficiaryAll Indian People
Age Limit18 – 40 yrs
When will get pensionAfter 60 yrs
CountryIndia
PurposeTo provide pension
Official Websitenpscra.nsdl.co.in

 

Atal Pension Yojana 2022
Atal Pension Yojana 2022

 

Atal pension yojana 

Atal pension yojana 2022 केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक विशेष योजना है l जिसके तहत आपको प्रति माह ₹5000 की राशि दी जाएगी, बता दें कि अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको मंथली ₹10000 दिए जाएंगे l Atal pension yojana 2022 पेंशन की सुविधा प्रदान करती है , आपको हर महीने इसका लाभ मिलेगा, Atal pension yojana 2022 का लाभ महिला एवं पुरुष दोनों ही उठा सकते हैं l

Atal pension yojana 2022 में पति पत्नी दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रतिमा प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है l यदि नागरिक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तो उसे 200 रू ₹10 प्रति माह प्रीमियम का भुगतान करना होगा l साथ ही आवेदक यह प्रीमियम हर 3 महीने में कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें ₹626 प्रीमियम का भुगतान करना होगा l तथा आप चाहे तो 6 महीने में भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुल ₹1239 का भुगतान करना होगा l अगर आप हर महीने ₹1000 की पेंशन इस योजना के तहत पाना चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है तो आप ₹42 का प्रीमियम भी ले सकते हैं l

Atal pension yojana 2022 age limit

तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि Atal pension yojana 2022 के तहत आप चाहे तो हर महीने या 3 महीने अथवा 6 महीने के लिए भी निवेश कर सकते हैं l बात करें अधिकतम आयु की तो Atal pension yojana 2022 का लाभ दैनिक या 42 वर्ष की आयु तक निवेश कर सकते हैं l 42 वर्ष की आयु तक निरंतर निवेश करने के बाद जब आपकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी तो उसके बाद आपको हर महीने ₹5000 पेंशन प्राप्त होने लगेगी l

Atal pension yojana 2022 benefits

Atal pension yojana 2022 का लाभ हमें क्यों लेना चाहिए, तो दोस्तों नीचे हमने कुछ लाभ बताए हैं जो इस योजना के तहत आपको दिए जाएंगे हो सकते हैं कि इन्हें जाने के बाद आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर दें l

  • इस योजना की खास बात यह है कि इसमें पति और पत्नी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं l
  • यदि कोई हर महीने एक हजार की पेंशन प्राप्त करना चाहता है तो यह विकल्प भी उसके लिए उपलब्ध है l
  • मेच्योरिटी के बाद जो रुपया दिया जाएगा उसमें किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा l इनकम टैक्स के सेक्शन 80ccd के तहत इस योजना में टैक्स छूट का लाभ दिया जाता है l
  • किसी कारण से अगर आवेदक की मौत 60 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो उसका सारा पैसा आवेदक की पत्नी को दे दिया जाता है l
  • अगर पति पत्नी दोनों का ही देहांत हो जाए तो जिसे उन लोगों ने नॉमिनी बनाया था उसे रकम दे दी जाती है l

तो दोस्तों आपको Atal pension yojana 2022 के बारे में जो भी जानकारी हमें देनी थी वह हमने दे दी है l यदि आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव हो, तो नीचे कमेंट जरूर करें, आप इसके लिए बैंक के माध्यम से Atal pension yojana 2022 के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैंl

Official WebsiteClick Here
PH Home PageClick Here

 

FAQs about Atal pension yojana 2022

1. इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?

Ans. दोस्तों इस योजना का लाभ शादीशुदा मर्द – औरत और 18 वर्ष वाले युवा भी ले सकते हैं l

2. Atal pension yojana 2022 में हम किस आयु तक निवेश कर सकते हैं ?

Ans. 42 वर्ष की आयु तक आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं l