Asia Cup Points Table 2023: यह रही एशिया कप की प्वाइंट टेबल, देखिए कौन है किस स्थान पर

Asia Cup Points Table 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। सभी क्रिकेट प्रेमी लगातार एशिया कप की लेटेस्ट अपडेट पर नजर गड़ाए हुए हैं। यह कप जीतने के लिए शामिल हुई सभी टीमें अपना अच्छा प्रदर्शन देने के लिए तैयार है। एशिया कप 2023 में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, इन तीन मैच के बाद से प्वाइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

एशिया कप 2023 में कुल 6 टीम में शामिल हैं ,जिन्हें अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। अभी हाल ही में 2 सितंबर के दिन भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जो की बराबरी का मुकाबला रहा। इस मुकाबले के बाद से ग्रुप ए से पाकिस्तान सुपर 4 में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है। सुपर 4 में जाने के लिए श्रीलंका और भारत का रास्ता भी काफी साफ नजर आ रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच बाद से प्वाइंट्स टेबल में सभी टीमों के स्कोर और उनकी जगह बदल चुकी है ,तो चलिए आगे हम आपको Asia Cup Points Table 2023 की सारी जानकारी डिटेल में देते हैं।

IND Vs PAK Asia Cup Squad

India ODI World Cup 2023 Squad

Toll Tax Rules Changed

Income tax Refund Not Received

Table of Contents

Join

Asia Cup Points Table 2023

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है। एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। एशिया कप का दूसरा मैच 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। एशिया कप का तीसरा मैच सबसे बड़ा मैच माना जाता है,क्योंकि यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच बारिश की वजह से ड्रॉ कर दिया गया था। जिसके बाद दोनों ही टीमों को बराबर पॉइंट्स दिए गए थे। एशिया कप का चौथा मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। तीन मैच पूरे होने के बाद प्वाइंट्स टेबल पर इन टीमों के स्कोर और पोजीशन इस प्रकार है।इस Asia Cup Points Table 2023 को देखकर आप सभी टीमों के पॉइंट्स के बारे में पता लगा सकते हैं।

Asia Cup Points Table 2023 Overview

 

Article Asia Cup Points Table 2023
Asia Cup start date30 August 2023
Asia Cup end date17 September 
Number of teams6
Lasted MatchIndia vs Pakistan

 

Asia Cup Points Latest Table 2023

एशिया कप 2023 में 6 टीम शामिल है। इन 6 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत,पाकिस्तान,नेपाल को शामिल किया गया है और ग्रुप B में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका को शामिल किया गया है। एशिया कप 2023 के अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं ,जिनमें से ग्रुप ए और ग्रुप बी की कुछ टीमों के मैच हो चुके हैं जिसके बाद से प्वाइंट्स टेबल पर उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार है।

Group A points Table: 

Team Match WinLossTie/cancel Points Ran rate
पाकिस्तान 21013+4.750
भारत100110.00
नेपाल10100–4.750

 

ग्रुप ए से पाकिस्तान ने नेपाल टीम को हराकर दो अंक हासिल किए थे। पाकिस्तान का दूसरा मैच भारत के साथ खेला गया जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। तीन अंको के साथ पाकिस्तान ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत के पास फिलहाल एक अंक है। अगर भारत आगे नेपाल पर जीत हासिल कर लेता है,तो आसानी से सुपर 4 में पहुंच जाएगा। अगर नेपाल की टीम भारत से मुकाबला हार जाती है, तो नेपाल की टीम का सफर एशिया कप में खत्म ही समझो।

 

Asia Cup Points Table
Asia Cup Points Table

 

Group B Point Table:

Team Match WinLossTie/cancel Points Ran rate
श्रीलंका11002+0.950
अफगानिस्तान 000000.00
बांग्लादेश10100–0.950

ग्रुप B से श्रीलंकाई टीम के सुपर 4 में जाने के असर साफ नजर आ रहे हैं। श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश के साथ हुआ था। श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर दो अंक हासिल किए हैं। श्रीलंका का दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ होना है। यदि श्रीलंका अफगानिस्तान को हरा देती है, तो चार अंकों के साथ आसानी से सुपर 4 में पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी और बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच होगा। दोनों में से जो भी टीम हारेगी वह इस एशिया कप से बाहर हो जाएगी।

 

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com

 

FAQ Related To Asia Cup Points Table 2023

What is the Asia Cup 2023 Start date?

Asia Cup 2013 started from 30th August 2023

एशिया कप का दूसरा मैच कब खेला गया था?

एशिया कप का दूसरा मैच 31 अगस्त को खेला गया था।