Artificial intelligence career counselling | स्कूली छात्रों की अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कॅरियर काउंसलिंग होगी
Artificial intelligence career counselling : शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कॅरियर काउंसलिंग की जाएगी। प्रथम चरण में उत्कृष्ट और माॅडल स्कूलों में काउंसलिंग सेल बनाई जाएंगी। इसके लिए दो-दो शिक्षकों को काउंसलर के रूप् चिन्हित किया जाएगा। इन्हें Online कार्यक्रम के जरिए कॅरियर गाइडेंस देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी और उत्कृष्ट व माॅडल स्कूलों के प्राचार्याें को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कॅरियर काउंसलिंग सेल के गठन को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। आयुक्त ने कहा है कि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अपने कार्यालय से एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। इसी प्रकार सभी जिलों के एडीपीसी, समग्र शिक्षा अभियान अपने-अपने जिलों में योजना के क्रियान्वन के नोडल अधिकरी होंगे। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विकासखं डमें कॅरियर काउंसलिंग सेल बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने आईसीएस लखनऊ से एमओयू किया है। कॅरियर काउंसलिंग में आईसीएस का तकनीकी सहयोग लिया जाएगा।
महत्वपूर्ण जानकारियाँ —
बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”
एमपी बोर्ड मॉडल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड क्लिक here
एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा 2021 के सभी पेपर पीडीएफ़ डाउनलोड click here
एमपी बोर्ड मासिक टेस्ट – अगस्त सोल्यूशंस पीडीएफ़ डाउनलोड 2021 click here
ऐसे ही रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाईट physicshindi.com पर विज़िट करते रहिए।
अगर आप मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें इसका पूरा प्रोसेस जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें