AI Chatbot Chatgpt: इन दिनों AI Chatbot Chatgpt चर्चा में बना हुआ है। ChatGPT AI Chatbot देखकर लोग यह मान रहे हैं कि भविष्य में AI Chatbot Chatgpt इंसानों को रिप्लेस कर सकता है। हालांकि ChatGPT AI Chatbot अभी अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन इस बात से किया जा सकता कि आने वाले समय में AI Chatbot Chatgpt कई लोगों की नौकरियां नील सकता है।
भारत के अंदर कुछ ही सालों के भीतर टेक्नोलॉजी काफी बढ़ गई है और Artificial intelligence का भी उपयोग बढ़ गया है। जिससे आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। इसे और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए टेक्नोलॉजी और AI को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। ChatGPT AI एक ऐसा प्रोटोटाइप AI Chatbot है जो इंसानों की लैंग्वेज को समझ सकता है और तो और यह इंसानों की ही तरह डिटेल्स टेक्स्ट लिख भी सकता है। AI Chatbot Chatgpt के अंदर जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफर्मर का लेटेस्ट इवोल्यूशन है।
LPG Gas Cylinder Price In India today
AI Chatbot Chatgpt
आज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है और इसे तेजी से लगातार अपडेट भी किया जा रहा है। साइंटिस्ट और रिसर्चर आए दिन अपने दुनिया के सामने पेश करते हैं जिसमें से कुछ इंसानों के लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल होती हैं तो कुछ इंसानों के लिए पतन का कारण बन जाती है। उसी तरह AI Chatbot Chatgpt इन दिनों ऐसी चर्चा में बना हुआ है। इसे ओपन एआई (OpenAI) फाउंडेशन ने तैयार किया है। यह एक डायलॉग बेस्ड चैट बोर्ड का प्रोटोटाइप है.
प्रोटोटाइप एआई का एक ऐसा चैट बोट है जो कि नेचुरल हुमन लैंग्वेज को समझ कर इंसान की ही तरह डिटेल टेक्स्ट लिख सकता है वह भी बिना किसी गलती के। इस टेक्स्ट जेनरेटिंग एआई में जीपीटी में लेटेस्ट इवोल्यूशन है। फिलहाल AI Chatbot Chatgpt अपने आती पढ़ाओ में ही है लेकिन फिर भी इसके फीचर्स को देखते हुए लोग अब लोग चिंतित दिख रहे हैं। क्योंकि उनका ये मानना है की आने वाले समय में ChatGPT AI Chatbot के कारण लाखों लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है।
AI Chatbot Chatgpt overview
Topic | Details |
Article | AI Chatbot Chatgpt |
Category | Technology |
Technology based on | Artificial intelligence |
Year | 2023 |
Launched by | By Elon Musk’s OpenAI Foundation |
AI Chatbot Chatgpt Launched By
AI Chatbot Chatgpt को OpenAI फाउंडेशन द्वारा बनाया गया है। यह फाउंडेशन Elon Musk की ही एक इंडिपेंडेंट रिसर्च बॉडी है। Elon Musk ने पहले इस स्टार्टअप को किसी अन्य इन्वेस्टर के साथ मिलकर 2015 में लॉन्च किया था। जिसका उद्देश्य Advance digital intelligence को एडवांस करके लोगों को फायदा पहुंचाना है। जिसके लिए OpenAI फाउंडेशन प्लेटफार्म के डेटाबेस को ट्रेनिंग के लिए एक्सेस कर रहा था। लेकिन इस पर ट्विटर के सीईओ द्वारा रोक लगा कर फिर कंपनी से दूरी बना ली थी।

How AI Chatbot Chatgpt Works
AI Chatbot Chatgpt आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। यह एक ऐसा चैटबॉट है जो इंसानों की प्राकृतिक भाषा को अच्छी तरह से समझ सकता है। यह चैटबॉट इंसानों की ही तरह डिटेल्स टेक्स्ट भी लिख सकता है। इस chatbot को artificial intelligence और machine learning की सहायता से तैयार किया गया है। यह इतना एडवांस की है बातचीत के दौरान सवालों के जवाब भी दे सकता है। इसे इंटरनेट से लिए गए सैंपल टेक्स्ट से ट्रेन किया गया है।
How We Can Use ChatGPT AI Chatbot
ChatGPT AI Chatbot को गूगल का अल्टरनेटिव बताया जा रहा है। यह कोड लिखने, लेआउट प्रोब्लम सॉल्व करने, डिस्क्रिप्शन देने, कॉम्प्लेक्स सवालों का जवाब देने जैसे कामों को करने के लिए कैपेबल है। यह वेबसाइट के लिए कंटेंट जनरेट करने से लेकर कस्टमर के इंक्वायरी का जवाब दे सकता है यह रिकमेंडेशन के साथ ऑटोमेटेड चैट बॉक्स भी क्रिएट कर सकता है। OpenAI के सीईओ Sam Altman बताया की वे सिर्फ अर्ली डेमो है। आने वाले समय में यह और भी एडवांस होने वाला है।
Is ChatGPT AI Chatbot Can Replace Humans
ChatGPT AI Chatbot के फिचर्स देखते हुए ये माना जा रहा है की कंटेंट प्रोडक्शन पर डिपेंड होने वाली फील्ड को रिप्लेस कर सकता है। यह प्रोग्राम से प्रोफेसर और जनरलिस्ट तक के कामों को करने में कैपेबल है या इंसान की ही तरह टेक्स्ट को लिख सकता है और टेक्नोलॉजी जर्नलिस्ट को रिप्लेस कर सकता है। खैर अभी यह चैट बोट अपने शुरुआती दौर में है इस चैट वोट में क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स एथिकल डिसीजन मेकिंग एबिलिटी की कमी है जो कि एक सफल जर्नलिज्म के लिए जरूरी है कंपनी का दावा यह भी है कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी भी दे सकता है जिस पर उपन्यास फाउंडेशन का कहना है कि इस समस्या को दूर करना कठिन है क्योंकि डाटा में कोई भी सही जानकारी स्टोर नहीं की जा सकती है इसके लिए एक अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है।
FAQs related to AI Chatbot Chatgpt
AI Chatbot Chatgpt को किसने लॉन्च किया है?
AI Chatbot को Elon musk के OpenAI फाउंडेशन ने AI Chatbot Chatgpt को बनाया व लॉन्च किया है।
ChatGPT AI Chatbot क्या है?
ChatGPT AI Chatbot एक चैटबोट है को ह्यूमन लैंग्वेज को समझकर डिटेल्ड टेक्स्ट टाइप कर सकता है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |