आज की इस आर्टिकल में हम Agnipath Benefits के बारे में बताने वाले हैं इसके साथ ही जानेंगे कि अग्नि वीर को रिटायरमेंट तक टोटल कितने रुपए मिलने वाले हैं. इसके साथ ही तीनों सेनाओं मे कितनी भर्तियां निकली है इस बार में भी विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. यदि आप भी सेना में जाने की इच्छुक हैं और Indian Army Recruitment 2022 apply Online last date के बारे में बताएंगे और साथ ही Agniveer army apply online last date, और Agniveer army apply online form कैसे भरना है इस बारे में भी पूरी जानकारी जानेंगे. यदि आप भी अग्नि वीर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां हम आपको अग्नि वीर भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे ताकि कोई भी महत्वपूर्ण बात आपसे ना छुटे.
Agniveer army recruitment 2022 in hindi
शुरुआत में अग्निपथ योजना को लेकर देश में जमकर बवाल हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा रेलवे को नुकसान पहुंचाया गया था. प्रर्दशनकारियों का कहना यह था कि अग्निपथ योजना से युवाओं का भविष्य अंधेरे में चला जाएगा. क्योंकि युवा चार साल की नौकरी के बाद फिर क्या करेंगे? वही सरकार का कहना था कि इस योजना के माध्यम से एक बड़ा बदलाव आने वाला है यह फैसला देश हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सरकार ने तर्क दिया है कि इस योजना को यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि इसमें केवल चार साल नौकरी या देश सेवा का मौका मिलेगा. सरकार के अनुसार इस योजना को इस तरह से बनाया गया है कि इसके माध्यम से देश को लेकर युवाओं में और अधिक प्रेम बढ़ेगा. सरकार ने agneepath योजना को एक गेम चेंजर भी बताया है. मीडिया की जानकारी के अनुसार विरोध को ना देखा जाए तो युवाओं में इस योजना को लेकर भारी जोश है.
Agniveer army recruitment 2022 apply online date
सरकार द्वारा 14 जून को agneepath योजना की अंतर्गत एलान किया गया था कि अग्निपथ योजना की अंतर्गत 46000 जवानों को आर्मी में भर्ती किया जाएगा. जिसमें से सेना के लिए 40,000 जवान, वायुसेना के लिए 3000 जवान और नेवी के लिए भी 3000 जवानों की भर्ती की जाएगी. सबसे पहले भारतीय वायुसेना द्वारा भर्ती निकाली गई थी. जिसके लिए रिकॉर्ड 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. वही सेना और नेवी के लिए Agniveer army apply online form करने की प्रक्रिया अभी जारी है. बता दे कि थल सेना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. वही जल सेना के लिए आवेदन करने की 15 जुलाई 2022 से आवेदन शुरु होंगे जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. जानकारी के लिए बता ना चाहेंगे कि agneepath योजना के अंतर्गत आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force) में भर्तियां होगी. इनका मौजूदा रैंक से अलग रैंक होगा यह अग्नि वीर कहलाएंगे.
- Indian Navy Agniveer Recruitment 2022
- Agnipath agniveer bharti 2022
- Agniveer Bharti big update 2022
- indian navy Agniveer recruitment
- Agnipath army online form 2022
- IBPS clerk recruitment 2022
- Forest Guard Bharti 2022
- India post staff car driver bharti 2022
Agnipath Benefits Overview
Organization | Indian Army |
Exam | Rally Bharti |
Year | 2022 |
Vacancy | 40,000 |
Last Date for Apply | 30th July 2022 |
Registration | Online |
Official Website | joinindianarmy.nic.in |

Agnipath Yojana Benefits in Hindi
चार वर्षों की सर्विस के दौरान अग्नि वीर को पहले वर्ष में 30000 रुपए महीना सैलरी, दूसरे वर्ष में 35,000 रुपए महीना सैलरी, तीसरे वर्ष ₹36500 महीना सैलरी और चौथे वर्ष 40,000 रुपए महीना सैलरी सरकार युवाओं को देने वाली है इस सैलरी में से 30% पैसे हर महीने काटे जाएगे. जिसके बाद इतनी ही राशि सरकार द्वारा भी जोड़ी जाएगी जो कि आपको रिटायरमेंट फंड के रूप में मिलेगी. वही बता दे कि जवानों को सैलरी के अलावा भी महीना रिस्क और हार्डशिप अलाउंस, राशन अलाउंस, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस मिलेगा. सामान्य भाषा में कहें तो खाना-पीना, इलाज और रहना सब फ्री रहेगा. सर्विस के दौरान अग्नि वीर को चार सालों में 11,72,160 रुपये सैलरी मिलेगी. वही चार सालों की सेवा के बाद रिटायरमेंट फंड के रूप में एक साथ 11,72,160 रुपये दिए जाएंगे. 4 साल की नौकरी करने के बाद सैलरी और रिटायरमेंट फंड को मिला दे तो एक जवान को 23 लाख 44 हजार 320 रुपये मिलने वाले हैं.
Agniveer army apply online website
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा.
- होम पेज में आपको लेटेस्ट अपडेट पर जाना है.
- जिसके बाद आपको Army Agniveer Bharti 2022 link पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपको लॉगइन डिटेल डालकर लॉगइन करना होगा.
- जिसके बाद आवेदन पत्र को भरकर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दे.
- जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
- इसके बाद आपको अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना है.
FAQs Related to Agnipath Benefits
Q1. Agniveer army apply online last date क्या है?
Ans. Agniveer army apply online last date 30 जुलाई 2022 है.
Q2. Agniveer army apply online form कैसे भरें?
Ans. ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आसानी से आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं.
Q3. Last date of agniveer navy form क्या है?
Ans. Last date of agniveer navy form 30 जुलाई 2022 है.
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
PHYSICSHINDI HOME | CLICK HERE |