Adhaar Card Big News: UIDAI ने किया आधार कार्ड में ये बड़ा बदलाव

Adhaar Card big News
Adhaar Card big News

Adhar card big news : हाल ही Adhar card Big news अपडेट देते हुए UIDAI ने नया निर्देश जारी किया है। आधार कार्ड धारकों को Aadhar card latest update के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वे बाद में होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचे रहे। यूआईडीएआई ने Adhar card Big news को बताते हुए एक निश्चित समय अवधि जारी कर दी है। अगर इस समयावधि के दौरान आपके Aadhar card का प्रयोग नहीं किया जाता तो उसे सरकार द्वारा निष्काशित कर दिया जायेगा। जिसके बाद कई सारी सरकारी और गैरसरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे। ऐसे में आपके लिए Adhar card Big news की अपडेट्स मिलती रहनी चाहिए जो हम आपको प्रदान करेंगे। 

Adhaar Card Big News 

Adhar card Big news के अनुसार अगर आपका Aadhar card update नहीं है, तो आपको कई सारी सरकारी और गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए आपको जितना जल्दी हो सके अपना आधार अपडेट करवा लेना चाहिए। आधार में आपको अपना पीओआई (POI) व पीओए (POA) अपडेट करवाना होगा। इसके साथ ही अगर आप ऑनलाइन अपडेट करवा रहे हैं तो उसके लिए 25 रूपये और ऑफलाइन अपडेशन के लिए आपको 50 रुपए की मामूली सी फीस देनी होगी। 

Join

POI और POA क्या है

Uidai द्वारा दी गई Aadhar card latest news के अनुसार आपको पीओआई और पीओए देना बहुत जरूरी है। प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी (POI) और प्रूफ और एड्रेस देना पड़ेंगे। इसके लिए आपको अपने ऐसे डॉक्यूमेंट्स देना होंगे जिसमें प्रूफ के तौर पर आपकी फोटो और नाम पता व एड्रेस हो। जिसके लिए आप अपना वोटर आईडी कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, फोटो एटीएम कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मैरिज सार्टिफिकेट, आर्म्स लाइसेंस जैसे अन्य कई दस्तावेज जो हमारी पहचान का प्रमाण देते हों उनकी प्रति जमा कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

Adhar Card Big News Overview

TopicDetails
Article NameAdhar Card Big News
Department Unique Identification Authority of India
CategoryDocument
Year2022
Document typeAdhar card (Identity proof)
Official Websiteuidai.gov.in/ 

Adhaar Card big News
Adhaar Card big News

 

Adhar card update 2023

Aadhar card update 2023 के अनुसार आपका आधार कार्ड अपडेट किया जाना बहुत जरूरी है। जिसमें आपका सही एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट होना बहुत आवश्यक है। अगर आपका मोबाइल नंबर Aadhar card Update नहीं हैं तो आपको जल्द से जल्द नीचे बताई गई प्रक्रिया द्वारा अपना मोबाइल aadhar card update करवा लेना चाहिए। नहीं तो आपको कई सारी असिविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही प्रक्रिया द्वारा अपडेट करवा सकते हैं।

Aadhar card update कैसे करें

ऑनलाइन प्रक्रिया :

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद एक होमपेज होगा। जिधर आपको Update Your Aadhar के ऑप्शन पर जाना है।
  • अब आपको Demographics Data Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके लिंक नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करके आपको वेरिफाई करना है।
  • अब आपको डेमोग्राफिक डेटा के ऑप्शन पर जाना है।
  • सभी जरूरी दस्तवाजों को अपलोड करके चार्ज का भुगतान करना है।
  • इस ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया जायेगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया :

  • इस प्रोसेस में आपको आधार कार्ड नामांकन क्रेंद्र पर जाना होगा।
  • वहां से आपको आधार कार्ड अपडेट का फॉर्म दिया जाएगा।
  • आपको वह फॉर्म पूर्ण रूप से व सही प्रकार से भरना है।
  • फॉर्म के साथ आपको मांगे गए दस्तावेज संलग्न करके जमा करना है।
  • इसके साथ आपको 25 रुपए का शुल्क भी देना होगा। 
  • इस तरह से आपका aadhar card update हो जायेगा।

Adhar card download pdf

आप आपके नए अपडेटेड Aadhar card pdf को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद एक होमपेज ओपन होगा।
  • अब Download Aadhar के विकल्प को चुनें।
  • Aadhar card वाले ऑप्शन में अपने 12 अंकों वाला आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
  • अब आप masked aadhar के विकल्प को चुनें।
  • अपने नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके Verify and download ऑप्शन को क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको आपके आधार कार्ड का पीडीएफ सेंड कर दिया जायेगा।
  • यह pdf एक पासवर्ड द्वारा खुलेगा। इसका पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर और आपकी जन्मतिथि की तारीख होगी।
  • इस प्रक्रिया द्वारा आप अपना Aadhar Card download कर सकते हैं।

FAQ related to Aadhaar card Big news

Q1. आधार कार्ड कितने दिन में जेनरेट हो जाता है

Ans. आधार कार्ड जनरेट होने में 15 से 20 दिन या महीना भर लग जाता है।

Q2. क्या दूसरा आधार कार्ड बन सकता है

Ans.हां बिलकुल, लेकिन आपका आधार नंबर बदला नहीं जा सकता है।

PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.