Aadhaar Kendra: अब आधार सेवा केंद्र ढूंढने में नहीं होगी परेशानी, UIDAI ने किया ISRO से समझौता

Aadhaar seva kendra
Aadhaar seva kendra

नमस्कार मित्रों! आज के इस आर्टिकल में हम Aadhaar seva kendra के बारे में बात करने वाले हैं.  साथ ही हम UIDAI (Unique Identification Authority of India) के ISRO (Indian Space Research Organisation) से किए गए समझौते के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं. अगर आप Unique Identification Authority of India के ISRO से किए गए समझौते के बारे में जानना चाहते हैं. तो हम आपको आधार सेवा केंद्र UIDAI के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. साथ ही UIDAI Seva Kendra से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताने वाला है. UIDAI के ISRO समझौते के माध्यम से आप अपने नजदीकी Aadhaar seva kendra location के साथ Aadhaar Seva Kendra Online Appointment के बारे में भी चर्चा करने वाले हैं. हम आपको अतः Aadhar Seva Kendra details के बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. हम आपको इस आर्टिकल मेंआधार सेवा केंद्र से जुड़ी हर खबर की जानकारी देंगे.

Aadhaar seva kendra

आधार यूजर्स के लिए बड़े काम की खबर है. भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी व काम आने वाला डाक्यूमेंट् है. जो हर प्रकार के जैसे कि सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में महत्वपूर्ण होता है.  सभी ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI (Unique Identification Authority of India) समय-समय पर ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती आ रही है.आधार कार्ड की सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के लिए UIDAI ने ISRO से एक बहुत बड़ा समझौता किया है. जिसका फायदा सीधे आधार कार्ड यूजर्स को मिलने वाला है. इस समझौते के अंतर्गत सभी आधार कार्ड यूजर्स Aadhaar seva kendra location के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं. यह समझौता भविष्य में Aadhaar card users के लिए काफी कारगर साबित होने वाला है.

Join

What is an Aadhaar Card?

भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें कई सामाजिक कल्याण योजनाओं और कार्यक्रमों को वित्त रूप से पोषित करती हैं. जो समाज के गरीब और सबसे कमजोर वर्गों के लिए कार्यरत हैं. आधार और इसका मंच सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के तहत अपने वितरण तंत्र को सुव्यवस्थित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है, जिससे पारदर्शिता और दक्षता दीखाई देती है. एक पहचान दस्तावेज के रूप में आधार का उपयोग लाभार्थियों को अपनी पहचान साबित करने के लिए कई दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता को समाप्त करके एक सुविधाजनक और निर्धारित तरीके से सीधे उनके अधिकार प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.

Aadhaar seva Kendra Overview

Aadhar seva kendra nameUIDAI (Unique Identification Authority of India)
Aadhaar card started1January 2013
Aadhar number digit12-digit random number
Biometric information by Aadhar Ten Fingerprints, Two Iris Scans, and Facial Photograph
Created byUIDAI
UID Full formUnique Identification numbers
Official websitehttps://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/

Aadhaar seva kendra
Aadhaar seva kendra

Aadhaar Services available at Aadhaar Seva Kendra

आधार सेवा केंद्र निवासियों को एक आरामदायक वातानुकूलित वातावरण प्रदान करता है. सभी एएसके व्हील-चेयर के अनुकूल हैं. और बुजुर्गों या विशेष रूप से विकलांगों की सेवा के लिए विशेष प्रावधान हैं. ASK सप्ताह के सभी 7 दिनों में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (IST) खुला रहता है.

निवासी निम्नलिखित सेवाओं के लिए किसी भी सुविधाजनक आधार सेवा केंद्र पर जा सकते है

  • आधार नामांकन
  • उनके आधार में किसी भी जनसांख्यिकीय जानकारी का अद्यतन – नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी
  • उनके आधार में बायोमेट्रिक डेटा का अद्यतन – फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन.
  • आधार डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
  • ये सेवाएं भारत के किसी भी निवासी (एनआरआई सहित) के लिए देश भर में किसी भी आधार सेवा केंद्र पर उपलब्ध हैं.

Aadhaar Seva Kendra location link

  1. इसके लिए आप सबसे पहले आप https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं.
  2. इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए Centre Nearby ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको आपके Aadhaar seva kendra ki location मिल जाएगी.
  4. इसके अलावा आप Search by Aadhaar Seva Kendra पर भी जानकारी ले सकते हैं.
  5. यहां आप Aadhar kendra name एंटर करें और केंद्र की जानकारी आपको मिल जाएगी.
  6. आप चाहें तो Search by PIN Code के जरिए भी अपने आसपास के आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  7. इसके बाद आखिरी ऑप्शन हैं State-wise Aadhaar Seva Kendra का, जिस ऑप्शन को चुनकर आप राज्य के सभी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

FAQs related to Aadhaar Seva Kendra (UIDAI)

Q.1.Aadhaar seva kendra  location link क्या है?

ans.Aadhaar seva kendra location https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ हैं.

Q.2 आधार सेवा केंद्र लोकेशन के बारे में आप कैसे पता लगा सकते हैं?

ans.ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आधार  सेवा केंद्र लोकेशन के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.

Q.UIDAI का ISRO से किए गए समझौते का क्या कारण है?

ans.UIDAI का ISRO से किए गए समझौते के अंतर्गत आधार सेवा केंद्र लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है.

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.