Aadhaar Card Fraud 2022 – वर्तमान में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है। जैसे आधार कार्ड को गैस कनेक्शन ,बैंक खाता, पैन और राशन कार्ड तक लिंक किया जा रहा है। इसके अलावा आधार otp से बहुत से कम किये जाते है ऐसे आधार कार्ड से Fraud होने की संभावना अधिक है और ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं।जिसमे लोगो से आधार opt से Fraud किया गया.
Aadhaar Card Fraud 2022
Aadhaar Card Fraud: आज के दोर में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक बन गया है जो लगभग सभी कार्यो में काम आ जाता है कोई भी जरूरी काम हो आधार कार्ड का होना अनिवार्य होता है। आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लेकर पैन और राशन कार्ड से लिंक किया जा रहा है ताकि ग्राहकों की बायोमेट्रिक जानकारी शाखाओं के पास रह सकें।दोस्तों इससे कोई और सुविधा का लाभ नहीं ले सकता और आइडेंटिटी के लिए बहुत ही unique है बता दें कि बायोमेट्रिक जानकारी बहुत ही संवेदनशील होता है, इसमें फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग जैसे महत्वपूर्ण डेटा मौजूद होता है।
आधार कार्ड के साथ कभी न करें ये गलतियां, नहीं किए ये काम तो पड़ सकता है पछताना
दोस्तों आपको बता दे की हर साल आधार संबंधित फ्रॉड क्र मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अधिकतर फ्रॉड इस कारण भी होते हैं, क्योंकि आधार का इस्तेमाल करने वालों के पास इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और में अपनी जानकारी लोगो से शेयर कर देते है साइबर क्रिमिनल (हेकर) आधार कार्ड का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, लोन और अन्य ट्रांजेक्शन आदि के साथ फ्रॉड कर रहे हैं।
- Aadhar card mobile no change 2022
- PM Mudra Loan 2022
- SBI Clerk Bharti 2022
- Business Idea earn money 1 lakh in 2022
- Online Payment – Fraud, Big update 2022
- TATA IPL Free M Kaise Dekhen 2022
- Dream App se loan kaise le
- Jio Free Recharge IPL offer 2022
- Top 5 IAS Interview Questions 2022
- How to get Education Loan 2022
- Driving License New Rules 2022
आपको बता दें कि साइबर क्रिमिनल फर्जी पहचान के लिए आधार-मोबाइल फोन लिंकिंग का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों को आधार से संबंधित डाटा किसी दूसरे के साथ साझा करने से पहले सोचना चाहिए। इस समय फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट बनाकर भी ठगी की जा रही है. इसलिए अपना आधार नंबर किसी भी अनजान के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. इसकी वजह से आपको भरी नुकसान हो सकता है.
Aadhaar Fraud से कैसे बचा जा सकता है
दोस्तों हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है जिससे आप आधार फ्रॉड से बच सकते है-
- आधार OTP कभी शेयर न करें : दोस्तों यदि आप आधार फ्रॉड से बचाना चाहते है तो अपनी आधार otp कभी भी किसी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर न करे KYC अपडेट के नाम पर आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी पर्सनल डिटेल ले लेते हैं. ऐसे में यह ध्यान रखें कि कभी भी पर्सनल डिटेल किसी के साथ साझा नहीं करना है.
- आधार को रखें लॉक – यूआईडीएआई आपको अपना आधार कार्ड लॉक और अनलॉक करने का भी विकल्प उपलब्ध कराता है। आधार की जरूरत न होने पर आप आधार नंबर लॉक कर लें वहीं जब जरूरत हो तो इसे अनलॉक कर लें। इससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाती है।
- मोबाइल नंबर हमेशा रखें अपडेट- सबसे खास बात अपने आधार में हमेशा मोबाइल नंबर अपडेट रखें। अगर आपको आधार से लिंक्ड अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को लेकर कोई संदेह है तो उसे तुरंत आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर जाकर वेरिफाई करा लें।
- 3. UIDAI नहीं मांगता कोई डिटेल – UIDAI कभी भी आधार धारक से कोई जानकारी नहीं मांगता है. फ्रॉड लोगों से बचने के लिए कभी भी फोन, एसएमएस या ईमेल पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देनी चाहिए.
- कैफे से न डाउनलोड करें ई-आधार – UIDAI की तरफ से समय-समय पर सुझाव जारी किए जाते हैं. इनके मुताबिक ई-आधार (e-Aadhaar) डॉउनलोड करने के लिए कभी भी पब्लिक कम्प्यूटर का इस्तेमाल इंटरनेट कैफे या कियोस्क पर करने से बचना चाहिए. कोशिश करें की फ्री वाईफाई या पब्लिक वाईफाई का भी इस्तेमाल न करें.

दोस्तों कुछ टिप्स जिससे आप आधार फ्रॉड से बच सकते है.
कैसे चेक करें आधार का ऑथेंटिकेशन History:
इस तरीके से चेक करें आधार का इस्तेमाल कहां हुआ है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां हुआ है तो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये
- अपने आधार के इस्तेमाल की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- अब आप आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) पर क्लिक करें.
- यहां 12 डिजिट का आधार नंबर (Aadhaar Number) और चार डिजिट का सिक्योरिटी कोड (Security Code) एंटर करें.
- अब जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- अब वेबसाइट पर एक नया पेज खुलेगा. सर्टिफिकेशन टाइप एंटर करें, डेट रेंज, रिकॉर्ड की संख्या और ओटीपी चुनें.
- अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाएं और All Options के ऑप्शन को चुनें.
- उसके बाद, पेज पर डेट रेंज चुनें.
- यहां आप केवल 6 महीने पहले की जानकारी कलेक्ट कर सकते हैं.
- अब सबमिट बटन दबाएं और सभी जरूरी जानकारी भरें.
- इसके बाद आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब और कहां किया गया है, इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
आधार कार्ड से जुडी समस्या होने पर क्या किया जाये
देश में UIDAI ने हेल्पलाइन नंबर 1947 शुरू किया है. इस सर्विस आपको 12 अलग-अलग भाषाओं में करेगा सपोर्ट. जैसे हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असामी और उर्दू जैसी भाषाओं में मिलेगी मदद. अब आपके लिए आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करना मुश्किल नहीं होगा.
आधार कार्ड से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे किया जाता है
- सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर जाएं.
- इसके बाद My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक कीजिये .
- अब 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंक का वर्चुअल आईडी या 28 अंकों की EID इंटर करें.
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरें और Send OTP पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर OTP जा जाएगा. OTP भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये..
- नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के लिए My Mobile number is not registered विकल्प पर जाएं और अपना नॉन-रजिस्टर्ड या वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा, इसे एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी. अब पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके प्रति कार्ड 50 रुपये का भुगतान करें.
- शुल्क का पेमेंट करने के साथ ही आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर हो जाएगा.
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
PH Home | Click Here |