5th Class School Closed Till 7th January: प्रदेश के सतना, मुरैना सहित इंदौर जिलें में किए गए स्कूल बंद

5th Class School Closed Till 7th January:  मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के सभी 5th Class School Closed Till 7th January घोषित कर दिए है। मध्यप्रदेश में नए साल से ही ठंड बढ़ने लगी है, और बीते मंगलवार से कई जिलों का काफी बढ़ गया है ऐसे में सरकार ने 5th class school closed till 7th January के कड़े निर्देश दिए हैं।

वहीं दूसरी ओर ऐसी कड़ाके की ठंड में नौवी से बारहवीं कक्षाओं की MP Board Half Yearly Exams आयोजित करवाई जा रहीं है। जिस पर बच्चों के अभिभावकों द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखकर सरकार द्वारा सभी जिलों के 5th Class School Closed Till 7th January घोषित किए जा चुके हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर की ओर से जारी हुए सर्कुलर में स्कूलों के Winter Vacation घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

MP School Closed

School Holidays in January

January School Holidays

School Holidays List 2023 In India

Winter Vacation Holidays

5th Class School Closed Till 7th January

मध्यप्रदेश के भोपाल, शिवपुरी, मुरैना और सतना जैसी जगहों सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 5th Class School Closed Till 7th January नोटिस जारी किया जा चुका है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 4 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में Winter Vacation रहेंगे।

शीतकालीन अवकाश केवल पहली से लेकर आठवीं के छात्र छात्राओं के लिए ही है। जबकि स्कूल का स्टाफ और शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए किसी प्रकार का अवकाश घोषित नहीं किया गया है। देश में शीत लहर तीव्र हो चुकी है वही ऐसी ठंड में प्रदेश के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है जिसके लिए उन्हें किसी प्रकार का अवकाश नहीं मिला है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उनकी स्विफ्ट के समय में बदलाव कर दिया गया है।

5th Class School Closed Till 7th January Overview 

Topic  Details 
Article  5th Class School Closed Till 7th January
Category  School Winter Vacations 
Place  India 
State  Madhya Pradesh 
Class From nursery to 5th class 
Year  2023

All Schools Closed in Madhya Pradesh 

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शीत लहर चलना प्रारंभ हो गई है। सुबह और शाम के अलावा दिन में भी शीत लहर तीव्र गति से बह रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में 5th Class School Closed Till 7th January घोषित करने की अधिसूचना जारी की है। इसके अलावा छठी एवं आठवी कक्षा के भी School Winter Vacations घोषित किए जा चुके हैं।

गौरतलब है की राज्य के जबलपुर, इंदौर, भोपाल, मुरैना, में शीत लहर तीव्र हो चली है। जिसके चलते सरकार ने इन जिलों में School Winter Holidays के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने मुरैना और शिवपुरी में Winter Vacation School Closed के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 4 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक School Closed रहेंगे।

Join
5th Class School Closed Till 7th January
5th Class School Closed Till 7th January

 

MP Board Half Yearly Exams Time Change Due to Winter 

मध्यप्रदेश के जहां सभी जिलों में ठंड के चलते School Closed कर दिए हैं। वहीं 9वी से 12वी कक्षा के छात्रों को MP Board Ardhvarshik Paper देने पड़ रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने MP Board Half Yearly Exam Time Change करते हुए परीक्षा के समय में बदलाव किया है। यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। जिसमें सुबह की शिफ्ट का समय बदलकर 9:00 बजे से कर दिया गया है। वही दूसरी शिफ्ट का समय सुबह 11:15 से दोपहर 1:00 बजे तक का कर दिया है। प्रदेश में लगातार तापमान रहा है जिससे प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार ने सभी जिलों के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के School Closed कर दिए हैं।

MP School Time Change 

मध्य प्रदेश के कई जिलों और शहरों में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण सुबह की शिफ्ट और दोपहर की शिफ्ट में बदलाव किया गया है।

  • सागर में सुबह स्कूलों की शिफ्ट 9.30 बजे से कर दी गई है।
  • रीवा में 5वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगे।
  • भोपाल के सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9.30 बजे से शुरू किए जायेंगे। जिन स्कूलों में दो शिफ्ट हैं, उनमें सुबह की शिफ्ट 9 बजे से शुरू होगी।
  • भिंड में स्कूलों का समय सुबह 10.30 बजे से है।
  • सीधी – सुबह 10 बजे नर्सरी से कक्षा 5 तक का स्कूल।
  • सतना में सभी नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से होंगे।
  • विदिशा में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक का स्कूल सुबह 9.30 बजे।
  • गुना के सभी 12वीं कक्षा तक विद्यालय सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।

FAQs related to 5th Class School Closed Till 7th January 

सतना में स्कूलों का नया समय क्या है?

सतना में सभी नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से शुरु होंगे।

एमपी 10वी और 12वी कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का समय क्या है?

एमपी कक्षा 10वी और 12वी कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाओं में पहली शिफ्ट का समय 9 बजे से है जबकि दूसरी शिफ्ट का समय 11:15 से दोपहर 1:00 बजे तक है।

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page Click Here