5g network launched in India: इन शहरों में हो चुकी है 5G नेटवर्क को शुरुआत

5g network Launched in India: भारत में 5जी सेवा लगभग शुरु हो चुकी है। आपको बता दें कि अक्टूबर में 5g network launched India शुरू किया गया था जिसके बाद रिलाइंस jio और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी का नेतृत्व करने और 5g network Launched in India को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजनाओं में 5जी का प्रचार करना चालू कर दिया है। अब 5जी network started in 50 cities की भी खबरें आ रही हैं जिसके जरिए बताया जा रहा है की भारत के लगभग 50 शहरों में 5जी की से सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया जा रहा है।

5g network Launched in India

5g network Launched in India के बाद अब 5g network started in 50 cities की पेशकश कर दी गई है। 5g network started in 50 cities होने के बाद रिलाइंस जियो और एयरटेल ने 5g network ka सपोर्ट करते हुए अपनी योजनाओं में 5जी नेटवर्क का खुलासा किया है।

वहीं दूसरी और वोडाफोन कंपनी ने अभी तक भी अपने ग्राहकों के लिए 5g network की शुरुआत नहीं है जबकि रिलाइंस जियो और एयरटेल ने भारत के शहरों में सामूहिक प्रकार से लॉन्च कर दी है। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए वायरलेस तकनीक ला रही हैं।

How to change 4G to 5G mobile.

Airtel 5G Speed Activate 2022

Airtel Free Recharge Offer 2022

Jio Emergency Data Voucher

Free Recharge Offer

Jio Plan with Free Disney+ Hotstar

5g network Launched in India Overview

Topic Details
Article 5g network Launched in India
Place India
Year 2022
Official Website  Click Here

5g network Launched in India

सांसद प्रश्नकाल में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने सांसद में हो रहे एक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया की टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 1 अक्टूबर 2022 से देश में 5जी सेवाओं की पेशकश की शुरुआत कर दी थी जिसके बाद 26 नवम्बर 2022 से 5g network started in 50 cities of India को शुरू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया की देश भर में चालू हो रही 5g network सेवाओं के लिए आपको किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज देने की अवश्यकता नहीं है।

5g network launched in India
5g network launched in India

 

5g network की सेवाओं के लिए नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

5जी सेवाओं की शुरुआत अभी थोड़े वक्त पहले ही भारत में की गई है। 5g network Launched India में गुजरात शहर के सभी 33 हेडक्वार्टर्स में 5जी की 100 प्रतिशत सेवा प्रदान की जा रही है। जिसके बाद गुजरात पहले ऐसा राज्य बन गया है जिसमें पूर्ण रूप से 5जी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। अब 5g started in 50 cities के बाद 5जी की सेवाएं भारत के 50 शहरों में प्रदान की जा रही है।

Join

इसे रिलायंस और एयरटेल कंपनी ने अपनी योजनाओं में शामिल कर दिया है। जिसमे अगर आप रिलायंस और एयरटेल के मौजूदा क्लाइंट हैं तो आपको 5g network यूज करने के लिया अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

5g network Launched in India इन शहरों में शुरू की गई है 5g की सेवाएं

भारत में 5जी सेवाएं चालू कर दी है हैं। जिसमें से गुजरात राज्य भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके सभी जिला मुख्यालयों में पूर्ण 5जी सेवा पहुंचाई जा रही है। गुजरात के साथ ही भारत के इन शहरों में 5जी की सेवाऐं पहुंच रही है।

  • मुंबई 
  • दिल्ली
  • गुरुग्राम
  • बेंगलुरु
  • ग्रेटर नोएडा
  • हैदराबाद
  • चेन्नई
  • सिलीगुड़ी
  • नागपुर
  • पानीपत
  • गुवाहाटी
  • हरिद्वार
  • नाथद्वार
  • पुणे
  • कोलकाता
  • फरीदाबाद
  • पटना

देश के 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद 5जी सेवा

5g network Launched in India से सबंधित बातचीत में बीते बुधवार को दूरसंचार मंत्री देवूसिंह चौहान ने सांसद में बताया की 5g network started in 50 cities के तहत अभी मौजूदा स्थिति में भारत के 14 और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में 5g network उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा में गुजरात के 33 मुख्यालयों में सफलतापूर्वक चल रही 5जी नेटवर्क सुविधाओं के बारे में भी बताया। आपको बता दें कि गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, मेहसाणा, भरूच, अमरेली, बोटाद, गोधरा, लूणावाडा, छोटा उपदयपुर, राजपीपला, जूनागढ़, बोटाद, वेरावल, पोरबंदर, जामनगर, पालनपुर, वलसाड, नवसारी, मोरवी, आहवा, खंबालिया में 5जी नेटवर्क कवरेज प्रदान किया जा रहा है।

भारत के कितने गांव में पहुंच रहा इंटरनेट

भारत के गांवों में शहरों के मुकाबले कम इंटरनेट कनेक्टिविटी पाई जा रही है। जिसके कारण भारत के गांव के अब भी कई प्रतिशत लोगों को सही प्रकार से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं कराई का रही हैं। दूरसंचार ऑपरेटर द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार मार्च 2022 तक भारत के 6 लाख 44 हजार 131 गांवों में से करीब 605230 गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी है जबकि देश के 38 हजार 901 गांवों में अब भी इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। जनजातीय आबादी वाले 120613 गांवों में से करीब 83 प्रतिशत गांवों में मोबाइल नेटवर्क है जबकि 20 हजार 583 गांवों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज नहीं है। 

FAQs related to 5g network Launched in India

भारत में 5जी कब लॉन्च हुआ?

भारत में 1 अक्टूबर को 5जी की सेवाएं लांच को गई

भारत में 5जी कहां उपलब्ध है?

भारत के दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, पुणे जैसे 50 शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं।

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page Click Here