5G network launch date in india : इस दिन शुरू होगा नेटवर्क

5G network launch date in india
5G network launch date in india

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे 5G network launch date in india की संपूर्ण जानकारी और उसके बारे में l दोस्तों 5G नेटवर्क पर देकर हर कोई इंतजार कर रहा है l भारत में मोबाइल तो 5G आ चुका है लेकिन अभी नेटवर्क 5G नहीं आ रहा है l ऐसी स्थिति में जिन लोगों के पास 4G मोबाइल है वह तो खुश नजर आ रही है, लेकिन जिन लोगों के पास 5G मोबाइल है वह हर दिन नहीं सोचते हैं कि कब आएगा 5G कब आएगा 5G. तो आज उनकी इस इंतजार को इस पोस्ट के माध्यम से खत्म कर देंगे l क्योंकि इस पोस्ट में 5G network launch date in india की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी l तो बने रहिए हमारे साथ और आइए जानते हैं 5G network launch date in india

5G network launch date in india

केंद्र सरकार द्वारा 5G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए तैयारी की जा रही है l 15 जून बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 5G स्पेक्ट्रम के ऑप्शन को मंजूरी मिल चुकी है l से जुड़े तमाम खबरों के लिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें , तभी आपको 5G नेटवर्क के बारे में पता चलेगा और यह खबर के बारे में भी संपूर्ण जानकारी मिलेगी l 5G लॉन्च कब किया जाएगा, इसकी अनुमानित कि आपको पोस्ट के माध्यम से बता दी जाएगी तो बने रहिए हमारे साथ l

Join

5G स्पेक्ट्रम को मिली मंजूरी

15 जून बुधवार के दिन बैठक में कैबिनेट मीटिंग में ही केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दी जा चुकी है l आपको बता दें कि कैबिनेट ने 3.5 गीगाहर्टज बैंड की बेस्ट कीमत 317 करोड़ों रुपए रखी है l और सभी टेलीकॉम कंपनियों को 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम अलॉट किया जाएगा l इसके साथ सन 2018 में TRAI द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की बेस्ट प्राइस की सिफारिशों से 36% कम रखा गया है l

सभी टेलीकॉम कंपनियों को 8 जुलाई से पहले पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करना होगा क्योंकि 26 जुलाई को स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी l भारत में 5G सर्विस सितंबर से रोल आउट होनी शुरू हो जाएगी ऐसा केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीटीआई को कहा है l तो दोस्तों इस से आपको अंदाजा मिल चुका होगा कि 5G नेटवर्क की शुरुआत भारत में कब से की जाएगी l

5G network launch date in india
5G network launch date in india

स्पेक्ट्रम बैंड की होगी नीलामी

5G नेटवर्क की शुरुआत करने के लिए कैबिनेट में कोई 72GHz बैंड की नीलामी को मंजूरी दे दी है जिसमें 600 मेगा हर्ट्ज, 700 मेगा हर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगा हर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज शामिल है l

स्पेक्ट्रम का आवंटन प्रक्रिया

दोस्तों बात करें आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत की तो उसमें केंद्रीय कैबिनेट ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि 26 जुलाई तक स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाए, तभी 2022 के अंत और 2023 के शुरू तक देश के कुछ शहरों में 5G नेटवर्क शुरू कर दी जाएगी, जिसके लिए टेलीकॉम कंपनी तैयार रहें l आपको बता दें कि नंबर से पाल जी सर्विस रोल आउट होने की पूरी संभावना है l

टेलीकॉम कंपनी जैसे Airtel, Reliance Jio & Vodafone-Idea यह सभी टेलीकॉम कंपनी कुछ शहर में 5G टेस्टिंग कर रहे हैं एवं बताया जा रहा है कि मोबाइल नेटवर्क को 5G में रेडी करने के लिए तैयार हुई है l जबकि एक्सपर्ट का कहना है कि 5G नेटवर्क के लिए बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने की जरूरत होती है या जरूरत होगी l

20 किस्तों में होगा शुल्क का भुगतान

अब टेलीकॉम कंपनी और 5G स्पेक्ट्रम में जो भी लोग भाग ले रहे हैं उनके लिए एक और बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ रही है l दोस्तों केंद्र सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को और जो भी लोग 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग ले रही रहे हैं उन लोगों के लिए एडवांस पेमेंट की अनिवार्यता को पूरी तरह खत्म कर दिया है l स्पेक्ट्रम की बोली लगाने वाली कंपनी को अब शुल्क का भुगतान करने में आसानी होगी क्योंकि स्पेक्ट्रम कंपनी को 20 आसान किस्तों में शुल्क का भुगतान करने की सहूलियत दे दी जाएगी l

5G नेटवर्क की स्पीड कितनी

5G नेटवर्क की शुरुआत जब इंडिया में होगी तो इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा, बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों एवं ऑनलाइन बिजनेस कर रहे लोगों इसका बड़ा लाभ मिलेगा l इंडिया में जितने भी डिजिटल मिशन पर काम चल रहे हैं उन लोगों को इसका लाभ मिलेगा l बात करें 5G नेटवर्क की स्पीड की तो दोस्तों 4G नेटवर्क की तुलना में 5G नेटवर्क की स्पीड 10 गुना तेज रहेगी l जैसे ही 5जी सर्विस चालू की जाएगी नेटवर्क स्पीड 300mbps लेकर 1gbps तक भी हो सकती है l

FAQs about 5G network launch date in india 

1. 5G नेटवर्क की शुरुआत कब होगी ?

Ans. सितंबर 2022 में 5G नेटवर्क शुरू होने की संभावना है l

2. क्या 2022 के अंत में पूरे भारत में 5G नेटवर्क कनेक्शन कर दिया जाएगा ?

Ans. जी नहीं दोस्तों 5G नेटवर्क फिलहाल कुछ ही शहरों में है एजाद किए जाएंगे l

3. 5G नेटवर्क की स्पीड कितनी होगी ?

Ans. वैसे तो 5G नेटवर्क के बाद नेटवर्क प्रॉब्लम किसी को नहीं होने वाली l बात करें स्पीड की तो 5G नेटवर्क की स्पीड 300mbps या उससे अधिक होगी l

TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3657 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.