शहर प्रतिनिधि, भोपाल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा गुरुवार 17 फरवरी से बारहवीं में अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी। विद्यार्थियों को सुबह साढ़े 8 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। सुबह 9.45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। पहले दिन बारहवीं में अंग्रेजी का पेपर होगा। बारहवीं परीक्षा में कुल 7,14,932 परीक्षार्थी तथा दसवीं में कुल 10, 66, 791 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 3,586 व हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3.861 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। राजधानी में दसवीं की परीक्षा में 31538 व बारहवीं में 24762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। सुबह साढ़े 8 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।
केंद्राध्यक्ष की अनुमति से 9.45 तक प्रवेश हो सकते है। इसके बाद केंद्राध्यक्ष भी प्रवेश नहीं दे सकते हैं। 9.50 बजे केंद्र में कापियां वितरित की जाएगी19.55 बजे प्रश्न पत्र का वितरण होगा। इससे प्रश्न-पत्रों के वाट्सअप पर आउट होने की संभावना नगण्य हो जाएगी परीक्षाओं में 20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। एक क्लास में 20 से अधिक व चालीस से कम छात्रों पर दो पर्यवेक्षक नियुक्त रहेंगे। छात्रों की चालीस से अधिक संख्या होने पर 15 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक रहेगा। थानों से आधा घंटे पहले निकलेंगे पेपर परीक्षा केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले प्रश्न पत्र थानों से निकालेंगे। H – 8x कलेक्टर के प्रतिनिधि राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में ही थानों से निकाले जाएंगे।
Table of Contents
जेडी-डीईओ की तीन-तीन टीमें करेगी केंद्रों का निरीक्षण:-
दसवीं-बारहवीं परीक्षा के लिए जेडी व डीईओ ने तीन-तीन टीम बनाई है। जेडी की टीम संभाग स्तर पर निरीक्षण करेगी। पहली टीम । संभागीय संयुक्त संचालक राजीव तोमर की होगी जबकि दूसरी धर्मेंद्र शर्मा, तीसरी कृष्णा परते के सानिध्य hat 4 बनाई गई है। वहीं, डीईओ नितिन सक्सेना की जिले में पहली टीम रहेगी। दूसरी टीम कनक प्रसाद, तीसरी एके विजयवर्गीय की रहेगी। वहीं, जिला शिक्षा । अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा राजधानी के केंद्रों में नकल रोकने 1 के लिए दोनों परीक्षाओं के मुख्य प्रश्न पत्रों के दौरान संवेदनशील व संदेहास्पद केंद्रों पर एक अधिकारी को स्थायी रूप से ड्यूटी लगाई जा रही है।

परीक्षा केंद्र के बाहर रखी जाएगी लोहे की पेटी:-
माध्यमिक शिक्षा मंडल की शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र के बाहर नकल डालने के लिए लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसमें कोई विद्यार्थी अनुचित सामग्री लाता है, तो वह पेटी में स्वेच्छा से डाल सके। राजधानी में 13 अतिसंवेदनशील व 6 संवेदनशील केंद्र राजधानी में 13 केंद्र अतिसंवेदनशील 6 संवेदनशील है। अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय बालक कोटरा, शासकीय, महात्मा गांधी भेल, कन्या उमावि बरखेड़ी, बालक स्टेशन, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, शासकीय उमावि कोहेफिजा, शा. उमावि बागसेवनिया, शा. मॉडल हाईस्कूल फैदा, हाईस्कूल गड़ाकला चैरसिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर, गायत्री विद्या मंदिर हाईस्कूल, ब्लू ई बोडिंग स्कूल रुनाहा बैरसिया शामिल है। संवेदनशील केंद्रों में उमावि नजीराबाद, उमावि रुनाहा, उमावि ललरिया, हाईस्कूल इमलिया वैरसिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद व हाईस्कूल धमर्रा शामिल है।
महत्वपूर्ण जानकारियाँ —
“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
PHYSICSHINDI HOME | CLICK HERE |