नवंबर से पढ़ कर बोर्ड परीक्षा 2021 में 90% कैसे लेकर आएं

 नवंबर से पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% कैसे लेकर आए

 प्यारे दोस्तों अगर आपका कक्षा 10 और 12 के छात्र हो तो यह समय आपके लिए बहुत कठिन चल रहा है, कोरोना काल चल रहा है, स्कूल अभी बंद है, आपकी पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है ऐसे में सवाल उठता है

बोर्ड परीक्षा 2021

मैं अच्छे नंबर कैसे ले कर के आए तो आज के इस पोस्ट में आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लेकर के आया हूं जो आपको बोर्ड परीक्षा में सफल होने में बहुत मदद करेंगे आपको यह टिप्स नवंबर के महीने से जरूर अपनाने हैं अगर आपको परीक्षा में सफलता हासिल करना चाहते हो तो-

Join
November se padh kar board exam mein 90% kaise laen

 

1. Time table बनाना –

प्यारे छात्रों अभी भी सही समय है अगर आप बोर्ड परीक्षा में हाई स्कोर करना चाहते हो तो अभी से अपना टाइम टेबल बना लीजिए क्योंकि टाइम टेबल बनाने के साथ ही आप अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकते हो आप का टाइम टेबल ऐसा होना चाहिए जिसमें प्रत्येक विषय को बराबर समय मिलना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए जो विषय आसान लगता है उसको आप बिल्कुल भी समय नहीं दे रहे हैं आप का टाइमटेबल कुछ इस तरीके का होना चाहिए

शाम को आप को 7:00 बजे से 11:00 बजे तक पढ़ना चाहिए और सुबह 4:30 बजे जाकर 6:00 बजे तक लगातार स्टडी करनी चाहिए।

और दिन में आपका स्कूल का टाइम रहता है अथवा कोचिंग का टाइम रहता है इसके अतिरिक्त अगर आप समय निकाल सकते हो तो दो से 3 घंटे का समय सेल्फ स्टडी के लिए भी जरूर निकालें उस समय में आपको गणित के सवाल हल करने की कोशिश करनी है।

2. नोट्स जरूर बनाएं- 

अभी बिल्कुल सही समय है पढ़ाई के साथ-साथ नोट्स अवश्य बनाएं नोट आपके के साथ सुथरे होने चाहिए, तथा आसान भाषा में लिखे हुए होने चाहिए। परीक्षा के समय पर यही नोट्स आपको रिवीजन करने में बहुत मदद करेंगे, उस समय पर बहुत सारे लेखकों की किताबें प्रकाशित होती है, जिनको पढ़ने में आप बहुत कन्फ्यूजन हो जाओगे और आप मन ही मन सोचने लगोगे कौन से राइटर की किताब ली जाए कौन सी बुक का रिवीजन किया जाए उसे समय के लिए रिवीजन करने के लिए यह नोट्स सबसे बेस्ट रहते हैं एक तो आपके लिखे हुए हाथ का यह नोट्स आपको भली भांति आसानी से समझ में आ जाएगा और दूसरी बात करा दिया नोट सिंपल भाषा में भी लिखी हुए होंगे जो आपको जल्द से जल्द रिवीजन  करने में मदद करेंगे। अगर आप अभी से नोट्स बनाने में लग जाओगे तो एक फायदा आपको यह भी होगा आपकी हैंडराइटिंग सुधरेगी जो कि आपको बोर्ड परीक्षा के पेपर के उत्तर लिखते समय एग्जामिनर को समझने में आसानी होगी यह भी आपके लिए प्लस पॉइंट है। और यह नोट्स आपको फ्यूचर में भी काम देंगे जब आप ट्वेल्थ करने के बाद किसी कंपटीशन लेवल एग्जाम की तैयारी करोगे तो उस तैयारी में यह सभी नोट्स आपको काम आएंगे।तो अंत में नोट्स के बारे में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप जितना हो सके सभी विषय के कंपलीट साफ-सुथरे और आसान भाषा में नोट्स अवश्य बनाइए।

3. लक्ष्य निर्धारित करना- 

 प्यारे छात्रों आप का टारगेट अभी से निर्धारित होना चाहिए कि मैं बोर्ड परीक्षा में 90% लेकर के आऊंगा चाहे कुछ भी हो जाए इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत करनी पड़े, वह सब कुछ मैं कर लूंगा लेकिन मुझे 90% लाने से कोई नहीं रोक सकता। जब तक आप अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं करोगे तब तक आप उसके अनुरूप अपने कार्य को नहीं कर सकते हो। किसी महान विद्वान ने कहा है

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं जीता वह जो डरा नहीं

 कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है जब तक आप हिम्मत नहीं हार लेते हो, हिम्मत हारना तो आपके रातों में होना ही नहीं चाहिए। आपके इरादे हमेशा बुलंद होने चाहिए कि मेरी 90% कौन रोक सकता है। यही एक अच्छा समय है आपको कुछ कर दिखाने का अपने शहर में अपना नाम रोशन करने का अपने मां-बाप का नाम रोशन करने का, अगर आपने ठान लिया ना कि मेरा यह कीमती समय अभी बर्बाद हो गया, तो कभी वापस नहीं आएगा, और मैं अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा। प्यारे छात्रों एक बड़ा सा लक्ष्य निर्धारित कर लो और उसके अनुरूप पढ़ने में लग जाओ वह दिन दूर नहीं जिस दिन आप अपने पूरे शहर में सफलता का परचम न लहरा दो।

 4. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का रिवीजन करना-

बोर्ड परीक्षा में 90% लाने में  पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है,जहां तक संभव हो सके आपको पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों का रिवीजन अवश्य करना है आपको यह प्रश्न पत्र कहां पर मिलेंगे इसके लिए आप इसी वेबसाइट पर पिछले 5 सालों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हो और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हो। पिछले सालों के प्रश्न पत्र को सॉल्व करने से आपको परीक्षा का पैटर्न पता चल जाएगा कि भविष्य में आप का पेपर कैसा आने वाला है जिसके लिए आप पहले से तैयार हो जाओगे और आपके अंदर का डर निकल जाएगा आप एकदम शांत स्वभाव से पेपर को हल करने के लिए जाओगे परीक्षा हॉल में । पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल करने का एक फायदा यह है कि आपको सभी प्रश्नों का अंदाजा लग जाता है कि कौन से पाठ से कितने नंबर के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं सभी प्रश्नों का पैटर्न भी आपको पता चल जाता है जो कि आपको पेपर हल करने का टाइम मैनेज करने में मदद करता है। आप अच्छी तरीके से स्ट्रेटजी बना सकते हो कि कि कौन से प्रश्न को कितना समय देना है वह कौन सा प्रश्न कब करना है यह सब कुछ आपको पुराने सालों के प्रश्न पत्र हल करने पर ही पता चलेगा।

5. लिख लिख कर याद करने की कोशिश करनी है-

आप की कोशिश या होनी चाहिए आप जो भी याद कर रहे हो उसको लिख लिख करके याद करें अगर आप ऐसे याद करोगे तो ऐसे ही याद किया हुआ ज्यादा दिनों तक याद रहता है और आप बहुत जल्दी से किसी भी टॉपिक को नहीं भूलते हैं और लिख लिख कर याद करने से आपकी लेखनी पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और प्रतिदिन आपकी लेखनी सुधरती जाती है जो कि आपको बोर्ड के पेपर हल करने में मदद करती है।

 6. सिलेबस के अनुसार ही पढ़ना – 

जो टॉपर छात्र होते हैं उनका फोकस अपने पूरे सिलेबस पर होता है वह अपने पूरे सिलेबस को शुरू से ही कवर करते हुए चलते हैं जिससे के बाद में उनको ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े अंत समय में वह छात्र सिर्फ रिवीजन करते हैं । यहां पर आपको पता होना चाहिए कि प्रत्येक पाठ से कितने नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं कौन सा प्रश्न कितने नंबर का आता है यानी कि आपको प्रत्येक विषय का ब्लूप्रिंट अच्छे से पता होना चाहिए कौन-कौन से पार्ट आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है कौन से फोटो से ज्यादा आंकिक प्रश्न पूछे जाते हैं, कौन से फोटो से ज्यादा वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं यह सब जानकारी प्रत्येक छात्र को होनी चाहिए। जो 1-1 नंबर के प्रश्न है उनके उत्तर बिल्कुल सही से याद होनी चाहिए, क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर में थोड़ी सी भी गलती आपके पूरे नंबर काट देती है। एनसीईआरटी सिलेबस पर आपकी पूरी पकड़ होनी चाहिए क्यों के बोर्ड के पेपर एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर ही बनते हैं।

How to bring 90% in board exam 2021 from November

 Dear friends, if you are a student of class 10 and 12 then this time is going to be very difficult for you, Corona period is going on, school is closed now, your studies are not running smoothly, so the question arises.

 Board exam 2021

How have I come up with good numbers, in this post today, I have brought some important tips for you which will help you to succeed in the board exam, you must adopt these tips from the month of November, if you get success in the exam.  If you want to

 

 1. Making Time Table –

 Dear students, this is still the right time. If you want to score high in the board exam, then make your own time table now because with the time table, you can continue your studies smoothly. Your time table should be like this  In which every subject should get equal time, it should not be such that the subject seems easy, you are not giving time at all to it, your timetable should be something like this.

 In the evening, you should study from 7:00 am to 11:00 pm and go to 4:30 am and study continuously till 6:00 pm.

And during the day you have school time or coaching time, in addition to this, if you can spare time, then take two to 3 hours for self study also, in that time you have to try to solve maths questions.  .

 

 2. Make notes –

Now is the perfect time to make notes along with studies. Notes should be neat with you, and should be written in easy language.  These notes will help you to revise at the time of exam, at that time many books of authors are published, which will become very confusing to read and you will start thinking in your mind which writer’s book should be taken.  To revise the book, it is best to revise it for the time being. One of the notes written by you will be easily understood and secondly, the notes will be written in simple language.  Which will help you revise as soon as possible.  If you will be able to make notes from now on, then you will also have an advantage, your handwriting will improve, which will make it easier for you to understand the examiner while writing the answers to the board exam paper.  And these notes will also help you in the future, when you are preparing for a competition level exam after doing the twilight, then all these notes will be useful in that preparation. So in the end, I would like to tell you as much as you can.  Be sure to make notes of all the subjects in a clear and easy language.

 

 3. Setting goals-

Dear students, your target should be determined from now that I will bring 90% in the board examination, no matter what happens, I have to work hard, I will do everything but no one can stop me from getting 90%  .  Unless you have set your goal, you cannot do your work accordingly.  Some great scholar has said

No goal is won by someone who is not scared

No goal is big unless you lose courage, you should not lose courage in your nights.  Your intentions should always be elevated as to who can stop my 90%.  This is a good time to show you something to do, to brighten your name in your city, to illuminate the name of your parents, if you are determined not to waste my precious time, then will never come back, and  I will never forgive myself.  Dear students, set a big goal and start reading accordingly. The day is not far off when you do not let the success of your city reach.

 4. Revision of previous years question paper

Previous years question papers also have an important contribution in bringing 90% in the board examination, as far as possible you must revise the last 5 years question papers, where will you find this question paper, for this you will visit the previous website on this website  You can download the question papers of 5 years and improve your preparation.  Solving the previous years question paper will give you an idea of ​​the exam pattern, how your paper is going to be in the future, for which you will be ready in advance and the fear inside you will be removed, you will be able to solve the paper with a very calm nature.  Will go to the examination hall.  One advantage of solving previous years question papers is that you get an idea of ​​all the questions, from which lesson how many number of questions are asked in the board exam, you also get to know the pattern of all the questions which you  Helps to manage paper solving time.  You can make a good strategy as to how much time is to be given to which question, when to do that question and when to do it, you will know everything only after solving the question papers of old years.

 5. Try to remember by writing.

You should try or write what you are remembering and remember it by writing it down. If you remember it like this, you remember it for a long time and you do not forget any topic very quickly and write it down.  Memorizing by writing has a great effect on your writing and improves your writing every day which helps you to solve the board paper.

 

 6. Reading according to syllabus –

The topper students are focused on their entire syllabus, they cover their entire syllabus from the beginning, so that they do not have to work too much later, in the end time, the students only revise.  Here you should know that how many number questions are asked from each lesson, which question comes from how many numbers, that is, you should know the blueprint of each topic very well, which part is more important for you, which photo  More numerical questions are asked, more objective questions are asked than which photos, every student should have all this information.  The questions of number 1-1 should be memorized with the correct answers, because the slightest mistake in answering these questions cuts your entire number.  You should have complete control over NCERT syllabus as board papers are made on the basis of NCERT syllabus.

About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*