मध्य प्रदेश : आकांक्षा योजना 2020-2021 क्या है?| आकांक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी 2021
AAkansha yojana 2020-2021 |
विवरणिका
आकांक्षा योजना के लिए विवरण निम्नलिखित है
पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
1. योजना का स्वरूप:
मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय विभाग कार्य की योजना अनुसार, प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग केे विद्यार्थियों कक्षा 11वी 12वी अध्यानतर संभाग मुख्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में प्रतिष्ठित कोचिंंग संस्थाओं से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा( जे.ई.ई,नीट/ एम्स,केल्ट) के तैयारी हेतु कोचिंग दिए जानेे का लक्ष्य है। प्रथम वर्ष 2018-19 मैं कक्षा 11 वी मैं अध्ययन के साथ-साथ प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर इंजीनियरिंग हेतु 100 एवं मेडिकल हेतु 50 एवं क्लेट हेतु 50 कुल 200 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। आगामी वर्ष में कक्षा 12वीं मैं युक्त बेच को निरंतर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
2: निर्धारित योग्यता:
3 आवश्यक शर्ते:
4 आवेदन की प्रक्रिया:
5. योजना अंतर्गत उपलब्ध सुबिधये:
1. कोचिंग के साथ -साथ आवास की सुविधा तथा कक्षा 11वी एवं 12वी में शिक्षण की सुविधा।
6. चयन प्रक्रिया:
संबंधित कोचिंग संस्थानो द्वारा पाठ्यक्रम वार आयोजित की आवेगी, कोचिंग हेतुुु इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची अनुसार स्वीकृत सीट अनुसार एम्पे नल्ड कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रवेश किया जावेगा।
आकांक्षा योजना 2020-2021 का manual download करने के लिए यहां पर क्लिक करें
आकांक्षा योजना की प्रक्रिया का सचित्र वर्णन
1.
2. सर्वप्रथम विभाग की वेबसाइट www.tribai.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करें।
3. प्रोफाइल पंजीयन के पश्चात् प्राप्त यूजर नाम एंव पासवर्ड से मध्य प्रदेश ट्राइबल पोर्टल में लॉग इन करें।
4. लॉग इन करने के उपरांत आपको नीचे दिया गया पटल दिखाई देगा।
5. उपरोक्त चित्रानुसार, बायीं तरफ दिखाये गए ‘Apply” आप्शन पर क्लिक करें।
6. “Apply” आप्शन पर क्लिक करने के पश्चात्, स्क्रीन पर आकांक्षा योजना सम्बंधित नियम / निर्देशपुस्तिका दिखाई जाएगी| आगे बढ़ने हेतु आपको “मेरी सहमति” बटन पर क्लिक कर स्वीकृत करना है |
7. सहमति प्रदान करने के पश्चात् आकांक्षा योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा एप्लीकेशन फॉर्म पर १०वीं एम. पी. बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर अंकित कर के “विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें।
टिपण्णी: उत्तीर्ण वर्ष एवं जन्म की तारीख सिस्टम द्वारा क्रमशः MPBSE डेटाबेस एवं आपकी प्रोफाइल से स्वतः
प्राप्त की गयी सुचना है, जिन्हें अंकित करने की आवश्यकता नहीं है।
8. विवरण प्राप्त करें बटन पर क्लिक करने के उपरांतदर्ज रोल नंबर से सम्बंधित १०वीं कक्षा की जानकारी दिखाई देगी तथा कोर्स एवं स्थान की वरीयता चुनने हेतु विकल्प सक्रिय होंगे।
10. लोकेशन प्राथमिकता देने हेतु कोचिंग के शहर की वरीयता चुन्हें उदाहरण के लिए भोपाल शहर को पहली प्राथमिकता के लिए 01, इंदौर को दूसरी देने के लिए 02 तथा अन्य शहर को कोई प्राथमिकता नहीं देने के लिए np यानि कोई प्राथमिकता नही चुन्हें एप्लीकेशन सबमिट करें।
11. जानकारी सबमिट करने, स्वीकृती के बाद आपको एप्लीकेशन द्वारा आपको नीचे दिखाए अनुसार जानकारी दिखाई जाती है जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
12. प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको जानकारी भेजी जाएगी।