बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% कैसे लाएं, रखे इन 10 बातों का ख्याल
बोर्ड परीक्षा 2021 में 90% लाने के आसान उपाय
1. समय का सदुपयोग
प्रत्येक छात्र को अभी से समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए क्योंकि अगर एक बार समय निकल गया तो वह बीता हुआ समय वापस नहीं आता सभी छात्रों को अभी से अपने पढ़ने का टाइम टेबल बना लेना चाहिए तथा यह निश्चित कर लेना चाहिए कि कौन सी विषय को कितना समय देना है अगर कोई कठिन विषय है तो उसको थोड़ा ज्यादा समय दीजिए और जो विषय आपको सरल लगता है उसको थोड़ा कम समय दीजिए लेकिन जितनी भी विषय आपके पास है हर विषय को टाइम रोजाना जरूर दीजिए अपने सिलेबस के अनुसार आपको पढ़ना चाहिए सिलेबस से बाहर की चीजें अभी नहीं पढ़नी चाहिए क्योंकि अभी आपका पूरा फोकस अपनी बोर्ड परीक्षाओं पर है जिसमें कि आपको 90% लेकर के आना है एनसीईआरटी सिलेबस पर पूरा फोकस कीजिए क्योंकि बोर्ड परीक्षा के पेपर होते हैं वह सभी एनसीईआरटी सिलेबस पर ही बनते हैं अपने बेसिक को मजबूत कीजिए क्योंकि बोर्ड परीक्षा के अंतिम समय में आप अपने रिवीजन करने के लिए इसी बेसिक का सहारा आपको लेना पड़ेगा
2. अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए
अभी से ठान लो कि मुझे बोर्ड परीक्षा में 90% मार्क लेकर के आना है चाहे कुछ भी हो जाए क्योंकि किसी ने सही कहा है कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं जीता वह जो डरा नहीं, अगर आपने अभी से निश्चित कर लिया कि मैं बोर्ड परीक्षा में टॉप करूंगा आपके इरादे मजबूत है आप के हौसले बुलंद हैं तो आपको बोर्ड परीक्षा में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है और जिसने एक बार अपना लक्ष्य बना लिया अगर कोई भी छात्र ठान ले तो वह लक्ष्य उसी के लिए बहुत आसान बन जाएगा सफलता आपके कदम चूमेगी
3. मानसिक तनाव न आने दें
छात्र अपने ऊपर मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न ना होने दें क्योंकि ऐसी स्थिति में छात्र ज्यादा सोचने विचारने पर मजबूर हो जाते हैं और उनका ध्यान पढ़ाई से विचलित हो जाता है और वह छात्र अपने टाइम टेबल को भी फॉलो नहीं कर पाता है जो कि उसकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करता है अतः छात्र को मानसिक तनाव की स्थिति बिल्कुल भी उत्पन्न नहीं करनी चाहिए हो सके तो प्रसन्न चित्त रहकर के हर काम को करना चाहिए।
4. लिखने की प्रेक्टिस डालो
किसी भी छात्र को पढ़ाई के साथ साथ उसकी राइटिंग स्किल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि बोर्ड परीक्षा में आपके मार्क्स होते हैं वह थोड़े बहुत आपकी राइटिंग स्किल पर भी डिपेंड करते हैं आपकी राइटिंग कम से कम ऐसी होनी चाहिए कि सामने वाला आसानी से उसे पढ़ सके और समझ सके इसलिए छात्र को लिख लिख कर के याद करने की आदत डाल लेनी चाहिए इससे दोनों काम होते हैं एक तो याद हो जाता है और आपकी हैंडराइटिंग भी सुधर जाती है और ऐसे ही याद किया हुआ लंबे समय तक याद रहता है।
5. पुराने प्रश्न पत्र का रिवीजन
बोर्ड परीक्षा में 90% लाने मैं पुरानी प्रश्न पत्रों का विशेष योगदान रहता है अगर आप अंतिम 5 वर्ष के प्रश्न पत्र का रिवीजन करते हो तो आपको बहुत सारे प्रश्न ऐसे मिल जाएंगे जो आपकी बोर्ड परीक्षा में आएंगे और आपको आपके परीक्षा का पैटर्न पता लग जाएगा आपके मन से यह डर भी निकल जाएगा कि पेपर कैसा आएगा अगर आप पुराने प्रश्न पत्रों का रिवीजन करते हो तो आपको यह भी पता लग जाएगा की किस तरीके के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं किस तरह के प्रश्न के कितने नंबर निश्चित रहते हैं इसलिए हर छात्र को यह कोशिश करनी चाहिए गोवा अंतिम 5 वर्ष के प्रश्न पत्रों का समय रहते रिवीजन कर ले।
6. खेलकूद पर भी ध्यान दें
किसी भी छात्र के लिए पढ़ाई कितनी जरूरी है उतना ही जरूरी खेलकूद भी है ऐसा नहीं करना चाहिए कि छात्र पूरे दिन भर खिलते ही रहे लेकिन पूरे दिन में 1 से 2 घंटे का समय छात्र को शारीरिक व्यायाम अथवा खेलकूद में बताना चाहिए जिससे छात्र की शारीरिक स्थिति ठीक रहती है और उस पर मानसिक तनाव भी हावी नहीं होता लेकिन यहां पर छात्रों को यह बात ध्यान रखनी है के खेलकूद का मतलब यह नहीं है कि वह छात्र वीडियो गेम अथवा इंटरनेट पर गेम खेलें यहां पर खेलकूद का मतलब है शारीरिक व्यायाम।
7. रोजाना रिवीजन जरूर करें
कहते हैं कि
करत करत अभ्यास के जनमत होत सुजान
रसरी आवत जात है सिल पर परत निशान
अगर किसी पत्थर पर बार बार किसी रस्सी को रगड़े तो वहां पर भी निशान पड़ जाते हैं इसका मतलब है की एक आसान सी रस्सी पत्थर को भी भेज सकती है तो अगर आप रोजाना रिवीजन करते हो तो कितना भी कठिन विषय हो उसे भी आप एक दिन जरूर पूरा कर लोगे इसलिए छात्रों आप जितना भी पढ़ते हो उससे अगले दिन पुराने पड़े हुए पाठों का क्विक रिवीजन जरूर करें जिससे कि परीक्षा के अंतिम दिनों में आपको ज्यादा तनाव ना लेना पड़े।
8. नोट्स जरूर बनाएं
बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन करना बहुत जरूरी होता है अंतिम दिनों में छात्र कंफ्यूज हो जाती हैं के वह रिवीजन कहां से करें अनेक प्रकार के लेखकों की प्रकाशनों की पुस्तकें आ जाती हैं और छात्र असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं कि आखिर रिवीजन कौन सी बुक से करें ऐसी स्थिति में आपने पूरे साल भर अपने हाथ से जो भी नोट्स बनाएं नोट्स ओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है यह नोट सी आपको बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स दिलाने में मदद करते हैं परीक्षा के अंतिम दिनों में आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है पूरे साल भर आप जिस जो भी नोट्स बनाते हो सिर्फ उन्हीं नोट से रिवीजन करें क्योंकि यह नोट्स आपने अपने हाथ से बनाए हैं जो कि बहुत ही सरल और आसान भाषा में है और आपको आसानी से समझ में आ जाएंगे।
9. खुद का आकलन करें
आप स्कूल में जो भी पढ़ते हो या ट्यूशन में जो भी पढ़ते हो या आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हो जब भी आप का एक चैप्टर अथवा एक यूनिट पूरा खत्म हो जाता है तो उसके बाद उसी यूनिट से उस यूनिट का एक टेस्ट पेपर तैयार करें और उस को सॉल्व करने की कोशिश करें या टेस्ट पेपर या तो आप अपने अध्यापक से ले सकते हो या खुद भी तैयार कर सकते हो ऐसा करने से आप अपने अंदर की योग्यता का पता लगा सकते हो कि आप आपको उस पाठ में से कितना याद है अगर आपको लगता है की क्या आप अपनी उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं या नहीं अगर नहीं तो आपको अपने टाइम टेबल में थोड़ा सा बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी जिस विषय में आप कमजोर पड़ रहे हैं उस विषय को थोड़ा सा समय और देने की जरूरत पड़ेगी।
10. शांत रहें प्रसन्न चित्त रहें तनाव मुक्त रहें अगर आपने उठाना है तो सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी
अगर आपको यह हमारा लेख पसंद आया है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे अधिकतम छात्रों के पास या पोस्ट पहुंच सके और वह छात्र मोटिवेट हो करके अपनी पढ़ाई को जारी रख सके
जय हिंद, धन्यवाद