कक्षा 12 जीव विज्ञान पाठ 3 मानव जनन टेस्ट 3

Table of Contents

 कक्षा 12 जीव ज्ञान पार्ट 3 मानव जनन
                  Test 3

 

1. शुक्राणु में माइटोकॉन्ड्रिया स्थित होता है

a) पूछ में
b)शीर्ष में
c) मध्य भाग में
d) एक्रोसोम में
 

Join

2. मानव के स्पर्मेटिड्स में कितने गुणसूत्र होते हैं

a) 23
b) 46
c) 47
d) 21

3. अपरा का कार्य है

a)भ्रूण को ऑक्सीजन की आपूर्ति करना
b)भ्रूण को पोषण प्रदान करना
c)भ्रूण के उत्सर्जित पदार्थों का निष्कासन
d)उपर्युक्त सभी

4. एंड्रोजेंस स्रावित होते हैं

a)लीडिंग कोशिकाओं द्वारा
b)सरटोली कोशिका द्वारा
c)Spermatids dwara
d)इनमें से कोई नहीं

5. एमनियोटिक द्रव की कोशिकाओं में निम्न में से किसकी उपस्थिति से   भ्रूण  शिशु का लिंग निर्धारण होता है

a)बार पिंड
b)लिंग गुणसूत्र
c)प्रतिजन
d)काएजमेटा

6. निम्न में से कौन नर सहायक ग्रंथि नहीं है

a)शुक्रा शय
b)तुंबिका
c)Prostate
d)बल्ब्यौरेथ्रल ग्रंथि

7. निम्न में से किस में 23 गुणसूत्र होते हैं

a) युग्मनज
b) द्वितीयक उषा इट
c) उगोनिया

8. मनुष्य में संतान का लिंग निर्धारण होता है

a) मां के गुणसूत्र से
b) अंडाणु के माप से
c) शुक्राणु के माप से
d) पिता के लिंग गुणसूत्र से

9. लीडिंग कोशिकाओं द्वारा स्रावित हार्मोन का नाम बताओ

उत्तर- androgens hormones

10. आर्तव चक्र क्या है?

उत्तर- स्त्री के जनन पथ प्रमुखतह गर्भाशय तथा फेलोपियन नलिका, प्राथमिक जननांग अंडाशय तथा हार्मोन स्तर में होने वाले चक्रीय परिवर्तनों को माहवारी अथवा आर्तव चक्र कहते हैं।

11. उन कोशिकाओं का नाम लिखिए जो विकसित हो रहे शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करती है।

उत्तर- सरटोली कोशिकाएं

 

कक्षा 12 जीव विज्ञान के संपूर्ण नोट्स डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

12. अंडाशय की अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाइए

उत्तर-

up board biology paper 2021

 

13. मानव के शुक्राणु की संरचना का वर्णन करो।

उत्तर- मानव शुक्राणु टैडपोल की आकृति का लगभग 60 माइक्रो लंबा, अगुणित तथा चल नर युग्मक होता है, इसे चार भागों में बांट सकते हैं-

a) शीर्ष ( head ) – शीर्ष शुक्राणु का अग्र व प्रमुख भाग है। इसी भाग में अंडाकार केंद्रक पाया जाता है। केंद्रक के आगे एक टोपी सदृश स्ट्रवी प्रकृति की संरचना एक्रोसोम पाई जाती है। शीर्ष सहित शुक्राणु का पूरा शरीर एक दिल्ली से ढका रहता है।

b)  ग्रीवा (neck) – यह शीर्ष को मध्य भाग से जोड़ता है। इसमें 1 जोड़ी सेंट्रीऑल होते हैं। पुच्छ का  अच्छीय तंतु centriole से निकलता है।

c) मध्य भाग ( middle piece )- इस भाग में अनेक माइट्रोकांड्रिया पाए जाते हैं। यह शुक्राणु को गति प्रदान करने के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं।

d) पुच्छ ( Tail ) – यह शुक्राणु का अंतिम व सबसे लंबा भाग है। यह शुक्राणु को गति प्रदान करता है।इसका अंतिम जरा नग्न होता है।

 

14. अंडाणु जनन तथा शुक्राणु जनन में अंतर लिखिए।

up board class 12 biology imp questions

उत्तर-

15. यौवनारंभ क्या है? इस अवस्था में बालक एवं बालिकाओं के शरीर में होने वाले परिवर्तनों का उल्लेख कीजिए।

उत्तर- प्रजनन पूर्व काल अर्थात बाल्यावस्था की समाप्ति पर जन्म प्रावस्था का प्रारंभ यो बनावरम से होता है। यौवनारंभ जीवन की वह अवधि है जिस में शारीरिक वृद्धि व विकास मंद पर जाता है क्योंकि शरीर की अधिकांश ऊर्जा व संसाधनों का प्रयोग लैंगिक अंगों की वृद्धि और विकास में होता है। इस अवस्था में लैंगिक अंग कार्यशील होना प्रारंभ हो जाते हैं।इस स्थिति में पुरुषों में शुक्राणु और स्त्रियों में अंडाडूओ का निर्माण प्रारंभ हो जाता है। नर मानव में योगन आरंभ 13 से 16 वर्ष की आयु में होता है। वृषण से स्रावित एंड्रोस्टरॉन प्रमुखता testo sterone लिंग हारमोंस से यौवनारंभ प्रेरित होता है। इसके फलस्वरूप बालकों में निम्नलिखित लक्षण विकसित होने लगते हैं

पुरुष की आवाज भारी हो जाती है,,
मांसपेशियां  अधिक सुदृढ़ हो जाती हैं,
कंधे चौड़े हो जाते हैं,
पुरुष के दाढ़ी मूछ निकल आती है,
शुक्राणुओं का निर्माण प्रारंभ हो जाता है

बालिकाओं में योग नाराम 12 से 13 वर्ष की आयु में होता है। Astragen तथा एफ एस एच हारमोंस योवनावस्था को प्रेरित करते हैं। इसके फलस्वरूप बालिकाओं में निम्नलिखित परिवर्तन होते हैं

बाहय जनन अंगों एवं स्तनों का विकास होने लगता है
आर्तव चक्र का प्रारंभ
श्रोणि मेखला का फेल कर चोड़ी होना
चेहरे जाघ तथा नितंबों पर वसा का संचय होना
स्वर तीव्र एवं मधुर होना।

मुहांसों का बनना, त्वचा का तेली हो जाना, अपने शारीरिक परिवर्तनों के प्रति सजग हो जाना तथा समाज को एक नए दृष्टिकोण से देखना प्रारंभ करना ऐसे लक्षण हैं जो बालकों और बालिकाओं में समान रूप से विकसित होते हैं।

For  English medium students

 

 Class 12 biology knowledge part 3 human reproduction
Test 3

 1. Mitochondria are located in sperm.

 a) ask
b) in the top
c) in the central part
d) in acrosome

 2. How many chromosomes are in human spermatoids

 a) 23
b) 46
c) 47
d) 21

 3. Placental function is

 a) Supplying oxygen to the fetus
b) Providing nutrition to the fetus
c) Expulsion of fetal excretory substances
d) All of the above

 4. Androgens secrete

 a) Leading cells
b) Sartoli cell
c) Spermatids dwara
d) none of these

 5. The presence of which of the following in the cells of amniotic fluid determines the sex of the fetus?

 a) bar body
b) sex chromosome
c) antigen
d) Cajameta

 6. Which of the following is not a male accessory gland?

 a) Shukra Shay
b) Tumbika
c) Prostate
d) Bulbourethral gland

 7. Which of the following has 23 chromosomes

 a) zygote
b) Secondary Usha It
c) Ugonia

 8. Determination of sex of offspring in humans

 a) From mother’s chromosome
b) By measurement of egg
c) By measurement of sperm
d) Father’s sex chromosome

 9. Name the hormones secreted by leading cells.

 Answer – androgens hormones

 10. What is menstrual cycle?

Answer: The reproductive tract of the woman’s reproductive tract, mainly the uterus and fallopian tubes, primary genital ovaries, and hormone levels are called menstrual cycle or menstrual cycle.

 11. Name the cells that provide nutrition to the developing sperm.

 Answer: Sartoli cells

12. Draw the eponymous image of the transverse section of the ovary.

 answer-

 

 13. Describe the structure of human sperm.

 Answer: Human sperm is about 60 micro long, haploid and movable male gametes of tadpole shape, it can be divided into four parts-

 a) Head – Head is the front and main part of sperm.  An oval nucleus is found in this section.  Next to the nucleus is the acrosome, a cap-like structure resembling that of the Strvi.  The entire body of the sperm, including the apex, is covered by a Delhi.

 b) Cervix – It connects the top to the middle part.  It consists of 1 pair of centrioles.  The fine fibers of the tail originate from the centriole.

c) Middle piece – Many mitochondria are found in this part.  They provide energy to trigger sperm.

d) Tail – This is the last and longest section of sperm.  It gives motion to the sperm. Its last bit is naked.

 14. Write the difference between egg reproduction and sperm reproduction.

 answer-

 

 15. What is puberty?  In this stage, mention the changes that occur in the body of boys and girls.

Answer – At the end of the pre-reproductive period, that is, the stage of birth begins with Yo Banavaram.  Puberty is the period of life in which physical growth and development goes into retardation because most of the body’s energy and resources are used in the growth and development of sexual organs.  In this stage, the sexual organs start functioning. In this case, the sperm in males and ovaries in females start to form.  Yoga begins in male humans at the age of 13 to 16 years.  Testosterone secreted by testosterone prominently induces puberty with test hormones.  As a result, the following symptoms develop in children.
Male voice becomes heavy
Muscles become stronger
Shoulders go wide
A man’s beard mustache
Spermatozoa start to form

 Yoga Naram occurs in girls between 12 and 13 years of age.  Astragen and FSH hormones stimulate puberty.  As a result, the following changes occur in girls.
Bygone reproduction and development of breasts begins
Start of menstrual cycle
Pelvic spleen failure
Fat accumulation on the facial thigh and buttocks
Voice to be intense and melodious.

Acne pimples, oily skin, becoming aware of their physical changes and starting to see society from a new perspective are symptoms that develop equally in boys and girls.

 

 

 

 

 

 

 

About Atul 1512 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*